• English
  • Login / Register

गोल्डन बॉय नीरज को मिलने वाली एक्सयूवी700 कुछ ऐसी आ सकती है नजर

प्रकाशित: अगस्त 19, 2021 12:07 pm । भानुमहिंद्रा एक्सयूवी700

  • 4K Views
  • Write a कमेंट

टोक्यो ओलंपिक्स में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा को महिंद्रा की ओर से नई एक्सयूवी700 दिए जाने का ऐलान हो चुका है। एक्सयूवी700 का 5 सीटर वर्जन हाल ही में लॉन्च हुआ है और माना जा रहा है कि कंपनी उन्हें इस कार का कोई स्पेशल एडिशन गिफ्ट कर सकती है। नीरज पहले भारतीय है जिन्होनें ट्रैक एंड फील्ड प्रतियोगिता में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है। 

​इन रेंडर फोटोज को देखें तो इसके फ्रंट में गोल्ड ट्रिम दी गई है। ये कार काफी हद तक टाटा के डार्क एडिशन से इंस्पायर्ड भी लग रही है। 

बता दें कि महिंद्रा एक्सयूवी700 5 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश की जाएगी जिसकी शुरूआती कीमत 11.99 लाख रुपये रखी गई है। इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन (200 पीएस/380 एनएम) और दो तरह की ट्यूनिंग के साथ  2.2-लीटर डीजल इंजन (155 पीएस/ 360 एनएम), (185 पीएस/ 450 एनएम) दिए गए हैं। इन दोनों ही इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं। इस गाड़ी में ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन का ऑप्शन भी दिया गया है। वहीं डीजल इंजन के साथ अलग अलग तरह के ड्राइव मोड्स भी दिए गए हैं। 

इस नई एसयूवी में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम,डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले,वॉइस कमांड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के तौर पर नई एक्सयूवी700 में फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स,अमेजन एलेक्सा कनेक्टिविटी और 7 एयरबैग शामिल है। वहीं इस कार में ऑटोमैटिक इमरजैंसी ब्रेकिंग और हाई बीम असिस्ट जैसे एडवांस्ड फीचर्स भी मौजूद है। ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स के तौर पर इस कार में अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल,ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन,ड्राइवर ड्राउजीनैस डिटेक्शन और लेन कीप असिस्ट दिए गए हैं। महिंद्रा एक्सयूवी700 से पहले ये फीचर्स केवल लग्जरी कारों में ही दिए जा रहे थे। 

नीरज चोपड़ा को दी जाने वाली एक्सयूवी700 को देखना सबके लिए दिलचस्प होगा। इसके अलावा जब ये कार कस्टमर्स तक डिलीवर की जाएगी तो इसके कई मॉडिफाइड अवतार भी सामने आएंगे। 

was this article helpful ?

महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on महिंद्रा एक्सयूवी700

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience