महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी की 21000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुकिंग हुई शुरू
74वे गणतंत्र दिवस के मौके पर महिंद्रा ने नई एक्सयूवी400 ईवी की 21000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुकिंग शुरू कर दी है। ये इलेक्ट्रिक एसयूवी शोरूम्स पर पहुंचना शुरू हो चुकी है और टेस्ट ड्राइव्स के लिए उपलब्ध है। चूंकि महिंद्रा इस कार की प्राइस और अन्य स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठा चुकी है इसलिए आगे जानिए इस कार में क्या कुछ मिलेगा खास।
महिंद्रा के चीफ डिजाइन ऑफिसर प्रताप बोस और फैशन डिजाइनर रिमजिम दादू (Rimzim Dadu) ने मिलकर एक्स्यूवी400 का स्पेशल एडिशन भी तैयार किया है। इस स्पेशल कार की निलामी 26 जनवरी से 31 जनवरी 2023 के बीच होगी और सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले विजेता को यह चुनने का मौका भी मिलेगा कि उनकी जीत की बोली महिंद्रा सस्टेनेबिलिटी चैंपियंस अवॉर्ड के विजेताओं को जाएगी या फिर उनकी पसंद के किसी नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन को।
एक्सयूवी400 कंपनी की ही एक्सयूवी300 पर ही बेस्ड है और दोनों के डिजाइन एक जैसा ही है। हालांकि एक्सयूवी400 में ईवी इफेक्ट डालने के लिए कुछ जगहों पर कॉपर की हाइलाइटिंग की गई है। दोनों ही कारें एक ही प्लेटफॉर्म पर बनी है मगर एक्सयूवी300 के मुकाबले एक्सयूवी400 के व्हीलबेस की लंबाई 205 मिलीमीटर ज्यादा है।
केबिन की बात करें तो नई एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक के डैशबोर्ड का लेआउट एक्सयूवी300 जैसा ही है। हालांकि इसे इलेक्ट्रिक कार का टच देने के लिए एसी वेंट्स,सेंटर कंसोल और स्टीयरिंग व्हील पर नए ट्विन पीक मॉनिकर्स पर कॉपर की हालाइटिंग की गई है। इसके अलावा इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ईवी स्पेसिफिक एमआईडी दी गई है। साथ ही इसमें सिंगल पेन सनरूफ और पुश स्टार्ट/स्टॉप फीचर भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी Vs टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक: प्राइस कंपेरिजन
सेफ्टी के लिए महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक कार में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज और एक रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक में दो बैटरी पैक ऑप्शंस: 34.5 केडब्ल्यूएच और 39.2 केडब्ल्यूएच दिए गए हैं। इस कार की सर्टिफाइड एमआईडीसी रेंज क्रमश: 375 किलोमीटर और 456 किलोमीटर है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 150 पीएस की पावर और 310 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इस महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 8.3 सेकंड्स का समय लगता है।
यह भी पढ़ें: तस्वीरों के जरिये जानिए महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में क्या मिलेगा खास
7.2 किलोवॉट एसी वॉलबॉक्स चार्जर से इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 6 घंटा 30 मिनट लगते हैं। 3.3 किलोवॉट चार्जर से इसकी बैटरी फुल चार्ज होने में 13 घंटा लेती है। एक्सयूवी400 50किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करती है जिससे इसकी बैटरी को चार्ज होने में आधा घंटा से भी कम समय लगता है।
एक्सयूवी400 के साथ 3 साल और अनलिमिटेड किलोमीटर की वॉरन्टी और बैट्री एवं मोटर के साथ एडिशनल 8 साल/1,60,000 किलोमीटर की वॉरन्टी की पेशकश की जा रही है। महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी कार की कीमत 15.99 लाख रुपये से लेकर 18.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम, पैन-इंडिया) रखी गई है जो इसे बुक कराने वाले पहले 5000 कस्टमर्स के लिए लागू रहेगी।
इसके टॉप वेरिएंट ईएल की डिलीवरी मार्च 2023 से दी जानी शुरू की जाएगी वहीं बेस वेरिएंट ईसी को बुक कराने वाले कस्टमर्स को इस साल दिवाली तक का इंतजार करना होगा।
इसका कंपेरिजन टाटा नेक्सन ईवी प्राइम और मैक्स से रहेगा। यह हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी जेडएस ईवी से एक अफोर्डेबल ऑप्शन है।
यह भी देखेंः महिंद्रा एक्सयूवी400 ऑन रोड प्राइस