• English
  • Login / Register

किया मोटर्स की एसटॉनिक एसयूवी से उठा पर्दा

प्रकाशित: जून 21, 2017 06:52 pm । jagdev

  • 17 Views
  • 3 कमेंट्स
  • Write a कमेंट

हुंडई के स्वामित्व वाली किया मोटर्स ने एसटॉनिक एसयूवी से पर्दा उठाया है, यूरोपियन बाजार में इसे बी-एसयूवी कैटेगरी में रखा जाएगा, यहां इसका मुकाबला रेनो की कैप्चर से होगा। यूरोप में इसकी बिक्री साल के अंत तक शुरू होगी।

 

भारतीय बाजार में किया मोटर्स साल 2019 तक दस्तक देगी, शुरूआत में कंपनी यहां एक कॉम्पैक्ट सेडान और एक कॉम्पैक्ट एसूयवी उतारेगी। एसटॉनिक एसयूवी को भारत में उतारा जाएगा या नहीं, इसके बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है, कयास लगाए जा रहे हैं कि रेनो डस्टर, होंडा बीआर-वी, मारूति विटारा ब्रेज़ा और फोर्ड ईकोस्पोर्ट की टक्कर में किया मोटर्स, एसटॉनिक को यहां उतार सकती है।

एसटॉनिक एसयूवी के यूरोपीय मॉडल में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन मिलेंगे, इस में 1.0 लीटर टी-जीडीआई इंजन (120 पीएस), 1.25 और 1.4 लीटर एमपीआई इंजन और 1.6 लीटर का डीज़ल इंजन मिलेगा।

एसटॉनिक एसयूवी को कई तरह से कस्टमाइज किया जा सकेगा, इसकी छत के लिए 20 ड्यूल-टोन कलर का विकल्प मिलेगा, जिन में से ग्राहक अपनी पसंद का कोई भी कलर ले सकेंगे।

 

एसटॉनिक एसयूवी में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), स्ट्रेट लाइन स्टेबिलिटी, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसे काम के फीचर स्टैंडर्ड मिलेंगे, सिलेक्ट वेरिएंट में हीटेड फ्रंट सीट, ऑटोमैटिक क्रूज़ कंट्रोल, की-लैस एंट्री, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (एईबी), फॉरवर्ड कोलिशन अर्ल्ट (एफसीए), ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन (बीएसडी), रियर क्रॉस ट्रैफिक अर्ल्ट (आरसीटीए), लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम (एलडीडब्ल्यूएस), हाई बीम असिस्ट (एचबीए) और ड्राइवर अटेंशन वार्निंग (डीएडब्ल्यू) जैसे फीचर भी आएंगे।

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience