Login or Register for best CarDekho experience
Login

किया उतारेगी सब-4 मीटर एसयूवी, हुंडई वेन्यू और मारुति विटारा ब्रेज़ा को देगी टक्कर

प्रकाशित: दिसंबर 05, 2019 07:10 pm । nikhil

किया मोटर्स ने आधिकारिक तौर पर अगले साल अपनी एक सब-4 मीटर एसयूवी लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। हालांकि, हम आपको पहले ही इसके बारे में जानकारी दे चुके हैं। किया ने अपनी इस अपकमिंग कार की भारत में टेस्टिंग करना भी शुरू कर दिया है। इसे 'क्यूवाईआई' कोडनेम दिया गया है। उम्मीद है कि इसे अगस्त 2020 तक लॉन्च किया जाएगा। लेकिन इससे पहले कंपनी जनवरी 2020 में अपनी कार्निवाल एमपीवी को भी लॉन्च करेगी।

किया क्यूवाईआई को हुंडई वेन्यू वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया जा सकता है। इसमें वेन्यू के समान ही फीचर्स और इंजन भी दिए जाने की उम्मीद है। हालांकि, इनकी डिज़ाइन वेन्यू से अलग होगी।

किआ क्यूवाईआई में सनरूफ, 2.5पीएम एयर फ़िल्टर, 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, ई-सिम और युवीओ कनेक्टेड टेक्नोलॉजी जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए जा सकते हैं।

जैसा की हमने पहले भी बताया, किया की इस एसयूवी में हुंडई वेन्यू वाले इंजन दिए जा सकते हैं। इनमें 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन (किया सेल्टोस वाला) शामिल हैं। हालांकि, इन्हें अपकमिंग बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड किया जाएगा। इसके टर्बो पेट्रोल इंजन को 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (डीसीटी) और डीजल इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जा सकता है।

हुंडई वेन्यू में ये दोनों पेट्रोल इंजन क्रमशः 83पीएस/115एनएम और 120पीएस/172एनएम की पावर और टॉर्क जनरेट करते है। वहीं, सेल्टोस में ये 1.5-लीटर डीजल इंजन 115पीएस की पावर और 250एनएम का टॉर्क देता है। सेल्टोस वाला ये डीजल इंजन क्यूवाईआई के अलावा भविष्य में वेन्यू और नई आई20 में भी दिया जाएगा। हालांकि, इन कारों में इस इंजन को कम पावर/टॉर्क आउटपुट के साथ पेश किया जाएगा।

किया क्यूवाईआई की कीमत 7 से 11 लाख रुपये के बीच रहने का अनुमान है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, मारुति विटारा ब्रेज़ा, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300 और होंडा डब्ल्यूआरवी से होगा। रेनो भी जल्द ही एचबीसी (कोडनेम) एसयूवी के साथ इस सेगमेंट में कदम रखेगी।

साथ ही पढ़ें: टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट पर बनेगी नेक्सन इलेक्ट्रिक, जानिए कब होगी लॉन्च

n
द्वारा प्रकाशित

nikhil

  • 627 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत