भारत में ऑटो एक्सपो-2020 से पहले लॉन्च होगी किया कार्निवल एमपीवी
संशोधित: दिसंबर 05, 2019 05:47 pm | सोनू | किया कार्निवल 2020-2023
- 476 Views
- Write a कमेंट
किया मोटर्स ने इसी साल सेल्टोस एसयूवी के साथ भारत में दस्तक दी है। आकर्षक डिजाइन, दमदार फीचर और आक्रामक कीमत के चलते इस कार को ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब कंपनी भारत में अपनी दूसरी कार उतारने जा रही है। यह एक प्रीमियम एमपीवी है, जिसे कार्निवल नाम से पेश किया जाएगा। जानकारी मिली है कि भारत में इसे जनवरी 2020 में लॉन्च किया जाएगा। कार के प्रति ग्राहकों के रूझान को देखते हुए कंपनी के कुछ डीलरशिप ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है।
किया कार्निवल एक प्रीमियम एमपीवी है, इसे टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से ऊपर वाली रेंज में पोजिशन किया जाएगा। इसमें आगे की तरफ टाइगर-नोज ग्रिल और अग्रेसिव बंपर दिया गया है, जो इस में दमदार लुक लाते हैं। इसका डिजाइन काफी पसंद आने वाला है। आकर्षक डिजाइन और बड़ी साइज की बदौलत यह रोड़ पर अपनी अलग उपस्थिति दर्ज कराती है। यह पांच मीटर से भी ज्यादा लंबी है। इस में पीछे की तरफ इलेक्ट्रिक स्लाइडिंग डोर दिए गए हैं, जो सबका ध्यान अपनी ओर खींचेंगे।
किया कार्निवल फीचर लोडेड कार है। इसका डैशबोर्ड सिंपल है, लेकिन इसमें इस्तेमाल हुआ मैटेरियल अव्वल दर्जे का है। इस में थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड और हीटेड फंक्शन वाली पावर फ्रंट सीट और 8 एयरबैग समेत कई काम के फीचर मिलेंगे। किया की इस फोर व्हीलर गाड़ी में यूवो कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी मिलेगी, यह फीचर किया की सेल्टोस एसयूवी में भी दिया गया है।
इंजन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस में 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है, जो 202 पीएस की पावर और 440 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अंतरराष्ट्रीय मॉडल में 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
भारत में किया कार्निवल की ऑन-रोड कीमत 27 लाख रुपये से 36 लाख रुपये के बीच हो सकती है। सेगमेंट में सीधे तौर पर इसके मुकाबले में कोई कार मौजूद नहीं है। हालांकि कई मोर्चों पर यह टोयोटा वेलफायर और मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास को टक्कर देगी।
यह भी पढें : स्पेसिफिकेशन कंपेरिज़न : किया कार्निवल Vs टोयोटा इनोवा क्रिस्टा
0 out ऑफ 0 found this helpful