किया कार्निवल Vs टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

प्रकाशित: फरवरी 02, 2019 09:56 am । sonny

  • 24 Views
  • Write a कमेंट

भारत के प्रीमियम एमपीवी सेगमेंट में टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इसके मुकाबले में अभी सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है। चर्चाएं हैं कि किया मोटर्स इस सेगमेंट में भी अपनी कार उतारेगी। किया की अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध कार्निवल एमपीवी को यहां उतारा जा सकता है। भारत में यह 2020 तक आ सकती है। यहां हमने कई मोर्चों पर टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की तुलना अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध किया कार्निवल से की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां

कद-काठी

  किया कार्निवल टोयोटा इनोवा क्रिस्टा
लंबाई 5115 एमएम 4735 एमएम
चौड़ाई 1985 एमएम 1830 एमएम
ऊंचाई 1740 एमएम 1795 एमएम
व्हीलबेस 3060 एमएम 2750 एमएम
वज़न 2024-2048 किलोग्राम/1968-1992 किलोग्राम 1805-1870 किलोग्राम/1720-1790 किलोग्राम

इंजन और परफॉर्मेंस

किया कार्निवल को अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में पेश किया गया है। भारत में उपलब्ध टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में भी पेट्रोल और दोनों इंजन का विकल्प रखा गया है।

पेट्रोल

  किया कार्निवल टोयोटा इनोवा क्रिस्टा
इंजन 3.3 लीटर, वी6 2.7 लीटर, 4-सिलेंडर
पावर 270 पीएस 166 पीएस
टॉर्क 318 एनएम 245 एनएम
गियरबॉक्स 8-स्पीड एटी 5-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी
माइलेज --- 11.25/10.75 किमी प्रति लीटर

डीज़ल

  किया कार्निवल टोयोटा इनोवा क्रिस्टा
इंजन 2.2 लीटर, 4-सिलेंडर 2.4 लीटर/2.8 लीटर, 4-सिलेंडर
पावर 200 पीएस 150 पीएस/174 पीएस
टॉर्क 440 एनएम 343 एनएम/360 एनएम
गियरबॉक्स 8-स्पीड एटी 5-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी
माइलेज --- 13.7/11.4 किमी प्रति लीटर

फीचर लिस्ट

स्टैंडर्ड फीचर: टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की कीमत 14.83 लाख रूपए से 22.19 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। कयास लगाए जा रहे हैं कि किया कार्निवल की कीमत 20 लाख रूपए के आसपास हो सकती है। किया कार्निवल फीचर लोडेड कार होगी। दोनों कारों की दूसरी रो में कैप्टेन सीटें, तीसरी रो में फोल्डिंग सीटें, ऑटो एसी, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।

सीटिंग: अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध किया कार्निवल में चार रो दी गई है, जिस में कुल 11 व्यक्ति बैठ सकते हैं। भारत आने वाली किया कार्निवल तीन रो में आएगी, इसे 7/8 सीटर लेआउट में पेश किया जा सकता है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट दी गई है, जबकि किया कार्निवल में 12 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट दी जा सकती है।

सेफ्टी: अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध किया कार्निवल में 8 एयरबैग दिए गए हैं, जबकि टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के टॉप वेरिएंट में 7 एयरबैग दिए गए हैं। दोनों एमपीवी में पैसेंजर सुरक्षा के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एबीएस, ईबीडी और हिल स्टार्ट कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध किया कार्निवल में अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लैन-चेंज असिस्ट और रियर क्रॉस ट्रैफिक अर्ल्ट जैसे फीचर भी दिए गए हैं। दोनों कारों में रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है। वहीं कुछ देशों में कार्निवल को ऑप्शनल अराउंड व्यू मिरर सिस्टम के साथ भी पेश किया गया है।

इंफोटेंमेंट: इनोवा क्रिस्टा और कार्निवल दोनों एमपीवी में टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। मलेशिया में उपलब्ध किया कार्निवल में 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। कार्निवल में इंफोटेंमेंट क्लस्टर में 7.0 इंच की एलईडी स्क्रीन भी दी गई है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की बात करें तो इस में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और टीएफटी मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले दी गई है। इनोवा क्रिस्टा में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी का अभाव है।

कंफर्ट: टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और किया कार्निवल दोनों ही प्रीमियम एसयूवी है। ऐसे में इन दोनों में ही अच्छे-खासे फीचर दिए गए हैं। दोनों में ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील, कप होल्डर, साइड ओपन ट्रे, स्टोरेज स्पेस और ड्राइविंग मोड जैसे फीचर दिए गए हैं। दोनों ही कारों में फ्रंट और रियर पैसेंजर के लिए अलग से एसी कंट्रोल और कूल्ड ग्लोव बॉक्स दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध किया कार्निवल में ड्यूल सनरूफ दिया गया है, जबकि इनोवा क्रिस्टा में इसका अभाव है। किया कार्निवल में इलेक्ट्रिक स्लाइडिंग डोर लगा है, जो भारी ट्रैफिक के दौरान काफी काम का फीचर है।

कीमत

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की कीमत 14.83 लाख रूपए से 22.19 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। किया कार्निवल की कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत 20 लाख रूपए के आसपास होगी।

यह भी पढें : जानिये कब लॉन्च होगी एमजी हेक्टर

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

2 कमेंट्स
1
S
saduganesh rao
Dec 4, 2019, 5:53:41 AM

from long time I am waiting for this MPV with 7 to 8 seaters because my family is big family with eight members so I have to travel long distance so with law bigger boot spacearound 300 litres boot space I wanted so please so so please ensure me the Kia carnival has bigger boot space for my luggage and packages are more for travelling

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    S
    saratchandraprasad panicker
    Aug 14, 2019, 8:33:19 AM

    i am waiting for the 2.2 diesel automatic full option with bharat stage 6 engine ,3 row option ,i would have preferred rear wheel drive with 4 wheel on demand for india as it more than 5 metres length

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      Read Full News

      कार न्यूज़

      • ट्रेंडिंग न्यूज़
      • ताजा खबरें

      ट्रेंडिंगकारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience