जानिये कब लॉन्च होगी एमजी हेक्टर
प्रकाशित: फरवरी 01, 2019 03:18 pm । cardekho । एमजी हेक्टर 2019-2021
- 17 Views
- Write a कमेंट
एमजी मोटर ने घोषणा की है कि वह हेक्टर एसयूवी को 2019 की दूसरी तिमाही में लॉन्च करेगी। भारत में यह कंपनी की पहली पेशकश होगी। इसकी कीमत 17 लाख रूपए से 20 लाख रूपए के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला जीप कंपास, महिन्द्रा एक्सयूवी500 और टाटा हैरियर से होगा।
एमजी हेक्टर को बुआजुन530 पर तैयार किया जाएगा। इसका डिजायन बुआजुन530 से मिलता-जुलता होगा। कुछ समय पहले कंपनी ने इसका टीज़र वीडियो जारी किया था। इस में पारंपरिक हैडलैंप्स की जगह एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें मिलेंगी। हैडलैंप्स को टाटा हैरियर की तरह फ्रंट बंपर में नीचे की तरफ दिया जाएगा। इसकी बुकिंग अप्रैल 2019 में शुरू होने की संभावना है। कंपनी के अनुसार लॉन्चिंग से पहले यह एसयूवी करीब 45 डीलरशिप पर पहुंच जाएगी।
कद-काठी के मामले में यह होंडा सीआर-वी से बड़ी होगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में आएगी। पेट्रोल वेरिएंट में चीन में बिकने वाली बुआजुन530 वाला 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया जा सकता है। डीजल वेरिएंट में जीप कंपास वाला 2.0 लीटर इंजन दिया जा सकता है।
भारत में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए एमजी मोटर ने हाल ही में कार शेयरिंग कंपनी माइल्स के साथ एक करार किया है। इस करार के तहत भारतीय ग्राहक एमजी कार को माइल्स के जरिये सब्सक्रिप्शन पर ले सकेंगे। यह ऐसी सर्विस है जिस में आप कुछ राशि का भुगतान कर एक निश्चित समय के लिए कार के मालिक बन सकते हैं।
यह भी पढें : मारूति बलेनो फेसलिफ्ट का कौन सा वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेहतर, जानिये यहां