• English
  • Login / Register

टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर की टक्कर में जीप उतारेगी यूनीक डिजाइन वाली 7 सीटर एसयूवी, 2022 तक लॉन्च होगी ये कार

प्रकाशित: मार्च 05, 2021 02:38 pm । स्तुतिजीप मेरिडियन

  • 4.9K Views
  • Write a कमेंट
  • थ्री-रो जीप एसयूवी को एच6 कोडनेम दिया गया है।
  • एफसीए हेड ऑफ डिज़ाइन राल्फ गिल्स ने कन्फर्म किया है कि इसका लुक कंपनी के मौजूदा मॉडल से मिलता जुलता होगा।
  • एच6 कार में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन दिए जाएंगे जिसके साथ 4x4 और 4x2 का ऑप्शन भी मिलेगा।
  • जीप की इस थ्री-रो एसयूवी का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और एमजी ग्लोस्टर से होगा।

Jeep’s India-bound 7-Seater SUV Will Have An Unique Design To Take On The Fortuner And Endeavour Better

जीप की भारत में तैयार की जाने वाली नई थ्री-रो एसयूवी को 2022 तक लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने हाल ही में एक मीडिया इवेंट के दौरान इस बात की पुष्टि की है कि इस अपकमिंग 7-सीटर कार की डिज़ाइन कंपास और चाइनीज़ वर्जन थ्री-रो ग्रैंड कमांडर से कुछ हद तक मिलती-जुलती होगी।

यह जानकारी एफसीए के हेड ऑफ डिज़ाइन राल्फ गिल्स द्वारा साझा की गई है। राल्फ गिल्स ने बताया है कि इस थ्री-रो एसयूवी की स्टाइलिंग व फ़ंक्शनैलिटी काफी अलग होगी। कंपनी ने इससे पहले इस बात का खुलासा किया था कि इसे इंटरनली एच6 कोडनेम से जाना जाता है। नई थ्री-रो जीप एसयूवी में कंपास वाली ही पावरट्रेन दी जा सकती है जबकि इसका स्टाइल एलिमेंट अंतरराष्ट्रीय मार्कैट में मौजूद ग्रैंड चेरोकी जैसा होगा।

2021 Jeep Grand Cherokee L

जीप एच6 कार में 2.0-लीटर डीजल और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिए जा सकते हैं। इसमें कंपास वाले डीजल इंजन को अपग्रेड करके दिया जा सकता है। इस इंजन के साथ इसमें रेगुलर कंपास की तरह 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिए जा सकते हैं। वहीं, टर्बो पेट्रोल इंजन इसमें रैंगलर अनलिमिटेड एडिशन वाला दिया जा सकता है। इस इंजन के साथ इसमें केवल 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है। इसका ऑल व्हील ड्राइव मॉडल एक महंगा ऑप्शन हो सकता है, वहीं 4x2 ऑप्शन एक ज्यादा अफोर्डेबल ऑप्शन हो सकता है।

एच6 कार से जुड़ी ज्यादा जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। अनुमान है कि यह कार अच्छे खासे फीचर्स से लैस हो सकती है। इसमें पैनोरामिक सनरूफ, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑफ रोड ड्राइविंग मोड (जीप सिलेक टेरेन सिस्टम), कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें लेन असिस्ट और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे एडवांस सिस्टम दिए जा सकते हैं।

2021 Grand Cherokee Interior

इस अपकमिंग कार को कंपनी के रंजनगांव प्लांट में तैयार किया जाएगा। भारत में इसकी प्राइस 30 लाख से 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर, एमजी ग्लोस्टर और स्कोडा कोडिएक से होगा।

यह भी पढ़ें : मार्च 2021 में लॉन्च और शोकेस होंगी ये कारें, आप भी डालिए एक नज़र

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

जीप मेरिडियन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience