Login or Register for best CarDekho experience
Login

जीप कंपास और मेरिडियन एसयूवी के नए स्पेशल एडिशन वेरिएंट्स हुए लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास

प्रकाशित: सितंबर 18, 2023 10:47 am । सोनूजीप कंपास

फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है और इस मौके पर भारत में कारों की खरीदरारी सबसे होती है। ऐसे में कार कंपनियां भी इस मौके को भुनाने के लिए अपने नए मॉडल और मौजूदा गाड़ियों के स्पेशल एडिशन उतारती है। इसी क्रम में अब जीप ने कंपास और मेरिडियन एसयूवी के नए स्पेशल एडिशन लॉन्च किए हैं। इसी के साथ जीप ने कंपास के नए फोर-व्हील-ड्राइव डीजल-ऑटोमेटिक वेरिएंट्स भी लॉन्च किए हैं, जिससे इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की शुरुआती प्राइस 6 लाख रुपये तक कम हो गई है।

जीप एसयूवी के स्पेशल एडिशन में क्या कुछ मिलेगा खास, जानेंगे आगेः

कंपास ब्लैक शार्क एडिशन

जीप कंपास के इस स्पेशल एडिशन मॉडल में कुछ जगह ग्लोस-ब्लैक ट्रीटमेंट दिए गए हैं। इसमें ‘जीप’ लोगो, दरवाजों पर ‘कंपास’ बैजिंग और ओआरवीएम जैसे एलिमेंट्स को ब्लैक टच दिया गया है। इसके अलावा इसमें नए ब्लैक व्हील भी दिए गए हैं। कंपनी ने इसके फ्रंट फेंडर पर ‘ब्लैक शार्क’ नाम की बैजिंग भी दी है, जिससे पता चलता है कि ये इसका स्पेशल एडिशन है। इसके अलावा इसमें ब्लैक टच के साथ नई स्टाइल की ग्रिल भी दी गई है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि नई ग्रिल और नए अलॉय व्हील जीप कंपास के 2024 मॉडल में स्टैंडर्ड दिए जाएंगे।

जीप कंपास का केबिन ऑल-ब्लैक थीम पर बेस्ड है, ऐसे में कंपास ब्लैक शार्क एडिशन में डैशबोर्ड, स्टीयरिंग व्हील पर रेड असेंट, और सीट अपहोल्स्ट्री पर कॉन्ट्रास्ट रेड स्टिचिंग की गई है।

मेरिडियन ओवरलैंड एडिशन

मेरिडियन ओवरलैंड एडिशन में नई ग्रिल के चारों ओर क्रोम टच, बॉडी कलर साइड स्कर्ट, और नए अलॉय व्हील दिए गए हैं।

केबिन में चारों तरफ कॉपर हाइलाइट, सीट और डैशबोर्ड पर लेदर फिनिश दी गई है।

इसकी फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें पहले की तरह 10.1-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, छह एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू

इंजन

लंबे समय से जीप कंपास में डीजल इंजन के साथ 9-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन केवल फोर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट में मिलता था, लेकिन अब इसमें मेरिडियन वाला नया टू-व्हील-ड्राइव डीजल-ऑटोमेटिक कॉम्बिनेशन भी शामिल हो गया है। हालांकि इनके पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यहां देखिए इनके डीजल इंजन के स्पेसिफिकेशनः

स्पेसिफिकेशन

2-लीटर डीजल

पावर

170पीएस

टॉर्क

350एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, 9-स्पीड एटी

ड्रावरट्रेन

4x2, 4x4

दोनों जीप एसयूवी में पेट्रोल इंजन का ऑप्शन नहीं मिलता है।

कंपेरिजन

जीप कंपास ब्लैक शार्क एडिशन के मुकाबले में सीधे तौर पर फिलहाल कोई कार मौजूद नहीं है। वहीं जीप मेरिडियन ओवरलैंड की टक्कर एमजी ग्लोस्टर के ब्लैक स्टॉर्म एडिशन से रहेगी। रेगुलर जीप कंपास का मुकाबला हुंडई ट्यूसॉन, सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस और फोक्सवैगन टाइगन से है, जबकि मेरिडियन का मुकाबला एमजी ग्लोस्टर, टोयोटा फॉर्च्यूनर और स्कोडा कोडिएक से है।

यह भी देखेंः जीप कंपास ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1023 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

जीप कंपास पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

जीप कंपास

पेट्रोल17.1 किमी/लीटर
डीजल17.1 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत