Login or Register for best CarDekho experience
Login

आईपीएल 2025: अब तक टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में यह ऑफिशियल कारें हो चुकी हैं शोकेस

प्रकाशित: मार्च 22, 2025 12:08 pm । स्तुति
1494 Views

फोक्सवैगन वेंटो से लेकर टाटा पंच ईवी तक, इंडियन प्रीमियर लीग में यह ऑफिशियल कारें हो चुकी है शोकेस

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 18वां सीजन आज से शुरू होने वाला है। टाटा कर्व 2025 आईपीएल सीजन की ऑफिशियल कार बन गई है। इस पॉपुलर क्रिकेट लीग से बहुत सी कारें जुड़ी हैं, यहां हमनें 2011 से लेकर अब तक आईपीएल में शोकेस हुई सभी कारों की लिस्ट साझा की है तो चलिए इस पर नजर डालते हैं आगे :-

फोक्सवैगन वेंटो- 2011 और 2012

इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी, लेकिन 2011 में फोक्सवैगन वेंटो को पहली ऑफिशियल कार के रूप में चुना गया। यह कॉम्पेक्ट सेडान 2012 आईपीएल सीजन में भी ऑफिशियल कार बनी रही। क्रिकेट के शौकीन लोगों को और ज्यादा रोमांच प्रदान करने के लिए कंपनी ने ना केवल वेंटो कार का बल्कि फोक्सवैगन पोलो का आईपीएल एडिशन भी लॉन्च किया था। इन दोनों कारों में बिल्ट-इन नेविगेशन और कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन दी गई थी। इन दोनों गाड़ियों के केबिन में आईपीएल एडिशन स्कफ प्लेट और बैज भी दिया गया था।

मारुति विटारा ब्रेजा - 2016 और 2017

कुछ सालों के लंबे अंतराल के बाद आईपीएल को 2016 में अपनी अगली ऑफिशियल कार के रूप में मारुति विटारा ब्रेजा मिली। उस समय यह कंपनी के लाइनअप की सबसे महंगी कारों में से एक थी, लेकिन फिर भी यह बाजार में काफी पॉपुलर हुई थी। इस गाड़ी में केवल 1.3-लीटर डीजल इंजन दिया गया था जो 90 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क देता था। उस समय यह मारुति की सबसे सुरक्षित कारों में से एक थी जिसे ग्लोबल एनकैप से 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी।

टाटा नेक्सन - 2018

टाटा मोटर्स को 2022 में क्रिकेट टूर्नामेंट का टाइटल स्पॉन्सर बनाया गया, लेकिन टाटा नेक्सन 2018 में आईपीएल लीग की ऑफिशियल पार्टनर बन गई थी। 2017 में लॉन्च हुई इस गाड़ी के लुक्स काफी आकर्षक थे। इसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (110 पीएस/170 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (110 पीएस/260 एनएम) का ऑप्शन दिया गया था। इस सब-4 मीटर एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन टाटा नेक्सन ईवी को 2020 में लॉन्च किया गया। नेक्सन की तरह नेक्सन ईवी भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुई जिससे यह पिछले कुछ वर्षों में देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा एक्सईवी 9ई की डिलीवरी हुई शुरू, बॉलीवुड फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने अपने गैरेज में शामिल की यह एसयूवी कार

टाटा हैरियर - 2019

जब टाटा हैरियर को पहली बार 2019 में लॉन्च किया गया था तब इस गाड़ी ने अपने बोल्ड और मॉडर्न लुक की वजह से लोगों का खूब ध्यान अपनी ओर खींचा था। यह एसयूवी आईपीएल 2019 सीजन की ऑफिशियल कार थी। इसमें मौजूदा हैरियर वाला 2-लीटर डीजल इंजन (170 पीएस/350 एनएम) दिया गया था। शुरूआती दिनों में यह एसयूवी कार केवल 6-स्पीड एमटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध थी और फिर टाटा ने 2020 में इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक का ऑप्शन भी शामिल कर दिया गया था।

टाटा अल्ट्रोज- 2020

2020 में टाटा मोटर्स ने प्रीमियम हैचबैक कार टाटा अल्ट्रोज को आईपीएल की ऑफिशियल कार के रूप में चुना था। अल्ट्रोज की डिजाइन स्लीक और अग्रेसिव थी। कोविड-19 की वजह से 2020 आईपीएल सीजन आधा भारत और आधा यूएई में आयोजित किया गया था, लेकिन यह सीजन फिर भी काफी सफल रहा था। लॉन्चिंग के एक साल के अंदर इस गाड़ी की 50,000 से ज्यादा यूनिट्स बेची गईं थी।

टाटा सफारी -2021

यह तीसरी जनरेशन सफारी कार थी जो 2021 आईपीएल लीग की ऑफिशियल कार के रूप में चुनी गई थी। कंपनी की यह नई फ्लैगशिप थ्री-रो एसयूवी कार टाटा हैरियर पर बेस्ड थी और इसे सबसे पहले 2021 में लॉन्च किया गया था। इस एसयूवी कार का गोल्ड एडिशन क्रिकेट लीग में शोकेस किया गया था। स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले गोल्ड एडिशन में ग्रिल, हेडलाइट और डोर हैंडल्स पर गोल्डन हाइलाइट दिए गए थे, साथ ही इसमें व्हाइट लैदर सीटों के साथ गोल्ड कलर्ड पाइपिंग भी दी गई थी।

यह भी पढ़ें : टाटा अविन्या एक्स ईवी कॉन्सेप्ट के पेटेंट स्टीयरिंग व्हील डिजाइन की फोटो हुई लीक

टाटा पंच काजीरंगा एडिशन - 2022

2022 में टाटा मोटर्स इंडियन प्रीमियर लीग का टाइटल स्पॉन्सर बन गई थी। इस साल टाटा पंच को आईपीएल की ऑफिशियल कार के रूप में चुना गया था, लेकिन यह पंच एक दूसरी कार थी। यह माइक्रो-एसयूवी का स्पेशल काजीरंगा एडिशन था जिसे आईपीएल में शोकेस किया गया था। यह स्पेशल एडिशन मॉडल काजीरंगा नेशनल पार्क को समर्पित था और इसे कंपनी के लाइनअप की दूसरी कारों में भी शामिल किया गया था। इसके बाद कंपनी ने पंच काजीरंगा एडिशन की एक यूनिट की नीलामी की थी जिसकी राशि को नेशनल पार्क में एनडेंजर्ड राइनो के संरक्षण प्रयासों के लिए दान कर दिया गया।

टाटा टियागो ईवी - 2023

टाटा मोटर्स ने 2023 में टियागो ईवी को आईपीएल की ऑफिशियल कार के रूप में चुनकर सस्टेंबिलिटी को बढ़ावा दिया। कंपनी का उद्देश्य इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) के बारे में लोगों को जागरूक करना था। टाटा मोटर्स के एक टॉप ऑफिशियल ने साझा किया था कि भारत के सबसे बड़े इवेंट में से एक आईपीएल के साथ साझेदारी करना ग्रामीण समुदायों को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के बारे में शिक्षित करना था। टाटा मोटर्स ने यह भी कहा था कि जब भी टूर्नामेंट के दौरान कोई गेंद शोकेस की गई टियागो ईवी से टकराएगी तो वह कर्नाटक के कॉफी बागानों में पौधे लगाने के लिए 5 लाख रुपये दान करेगी।

टाटा पंच ईवी- 2024

टाटा मोटर्स ने 2024 में फिर से अपने टाइटल स्पॉन्सरशिप को रिन्यू किया और फिर कंपनी ने पंच ईवी को आईपीएल 2024 की ऑफिशियल कार के रूप में पेश किया। यह इलेक्ट्रिक कार वीमंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2024 की ऑफिशियल कार भी थी। इस ईवी को ‘इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द सीजन’ ने जीता था, जो कि सीजन के अंत में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाला खिलाड़ी होता है। दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाड़ी जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 230 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ यह खिताब जीता था।

टाटा कर्व - 2025

टाटा कर्व कार की बिक्री 2024 में शुरू हुई थी और अब इसे आईपीएल सीजन 2025 की ऑफिशियल कार के रूप में चुना गया है। कर्व एक एसयूवी-कूपे कार है जिसकी डिजाइन टाटा की दूसरी कारों से इंपायर्ड लगती है। इसमें कई सारे इंजन ऑप्शन दिए गए हैं और इसका इलेक्ट्रिक वर्जन 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देता है। हाल ही में कंपनी ने बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल को पैसेंजर और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के ब्रांड एम्बेसेडर के रूप में चुना है।

Share via

टाटा कर्व पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

टाटा कर्व ईवी

4.7129 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक

टाटा नेक्सन

4.6706 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल17.44 किमी/लीटर
सीएनजी17.44 किलोमीटर/ किलोग्राम
डीजल23.23 किमी/लीटर

टाटा पंच ईवी

4.4121 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक

टाटा अल्ट्रोज़

4.61.4k रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल19.33 किमी/लीटर
सीएनजी26.2 किलोमीटर/ किलोग्राम
डीजल23.64 किमी/लीटर

टाटा हैरियर

4.6248 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
डीजल16.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

टाटा सफारी

4.5181 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
डीजल14.1 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

टाटा कर्व

4.7381 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.6 - 10.51 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.67.65 - 73.24 लाख*
फेसलिफ्ट
न्यू वैरिएंट
Rs.8.25 - 13.99 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत