• English
    • Login / Register

    महिंद्रा एक्सईवी 9ई की डिलीवरी हुई शुरू, बॉलीवुड फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने अपने गैरेज में शामिल की यह एसयूवी कार

    प्रकाशित: मार्च 21, 2025 04:29 pm । स्तुतिमहिंद्रा एक्सईवी 9ई

    • 38 Views
    • Write a कमेंट

    अनुराग कश्यप की एक्सईवी 9ई कार में स्टेल्थ ब्लैक कलर की फिनिशिंग की हुई है और यह इस गाड़ी का 79 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से लैस टॉप पैक थ्री वेरिएंट हो सकता है

    Mahindra XEV 9e deliveries begin, Anurag Kashyap buys one too

    जनवरी 2025 में जानकारी मिली थी कि महिंद्रा एक्सवी 9ई और बीई 6 की डिलीवरी मार्च से शुरू करेगी। अब कंपनी ने इन दोनों इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी देनी शुरू कर दी है। गैंग्स ऑफ वासीपुर और ब्लैक फ्राइडे जैसी पॉपुलर फिल्मों को निर्देशन करने वाले बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी एक्सईवी 9ई कार खरीदी है। 

    अनुराग कश्यप की महिंद्रा एक्सईवी 9ई से जुड़ी जानकारी 

    Anurag Kashyap taking delivery of his Mahindra XEV 9e

    अनुराग कश्यप ने एक्सईवी 9ई एसवी का स्टेल्थ ब्लैक शेड खरीदा है और तस्वीरों को देख कर लग रहा है कि यह इस इलेक्ट्रिक एसयूवी-कूपे का फुल लोडेड पैक थ्री वेरिएंट हो सकता है। 2012 में उन्होंने अपनी पहली कार महिंद्रा एक्सयूवी500 खरीदने के बारे में ट्वीट किया था, जिसके बारे में कहा था कि उसे खरीदने में उन्हें 20 साल लग गए। 

    महिंद्रा एक्सईवी 9ई से जुड़ी जानकारी 

    महिंद्रा एक्सईवी 9ई कार चार वेरिएंट : पैक वन, पैक टू, पैक थ्री सिलेक्ट और पैक थ्री में उपलब्ध है। महिंद्रा एक्सईवी 9ई की प्राइस 21.90 लाख रुपये से  शुरू होकर 30.50 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) तक जाती है। 

    इलेक्ट्रिक पावरट्रेन ऑप्शन 

    एक्सईवी 9ई कार में दो इलेक्ट्रिक पावरट्रेन ऑप्शन दिए गए हैं जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं :-  

    स्पेसिफिकेशन 

    59 केडब्ल्यूएच 

    79 केडब्ल्यूएच 

    इलेक्ट्रिक मोटर 

    1

    1

    पावर 

    231 पीएस 

    286 पीएस 

    टॉर्क 

    380 एनएम 

    सर्टिफाइड (एमआईडीसी पार्ट 1+ पार्ट 2)

    542 किलोमीटर 

    656  किलोमीटर 

    ड्राइवट्रेन 

    आरडब्ल्यूडी*

    *आरडब्ल्यूडी - रियर-व्हील -ड्राइव 

    महिंद्रा एक्सईवी 9ई  कार के साथ दो चार्जर - 7.2 केडब्ल्यूएच एसी चार्जर और 11.2 किलोवाट एसी फास्ट चार्जर मिलते हैं जिनकी कीमतें क्रमशः 50,000 रुपये और 75,000 रुपये हैं। इनका चार्जिंग टाइम कुछ इस प्रकार है :-

    बैटरी पैक 

    7.2 किलोवाट एसी चार्जर 

    11.2 किलोवाट आवर एसी फास्ट चार्जर 

    59 केडब्ल्यूएच 

    8.7 hours

    6 hours

    79  केडब्ल्यूएच 

    11.7 hours

    8 hours

    140 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर के जरिए एक्सईवी 9ई कार की 59 केडब्ल्यूएच बैटरी 20 से 80 प्रतिशत 20 मिनट में चार्ज हो जाती है, जबकि 180 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर के जरिए बड़े बैटरी पैक को 20 से 80 प्रतिशत चार्ज करने में इतना ही समय लगता है। 

    यह भी पढ़ें : टाटा मोटर्स ने विक्की कौशल को बनाया अपना ब्रांड एंबेसडर, टाटा कर्व होगी आईपीएल 2025 की ऑशियल कार

    फीचर 

    Mahindra XEV 9e triple-screens setup

    महिंद्रा एक्सईवी 9ई कार में तीन 12.3 इंच स्क्रीन (एक इंफोटेंमेंट के लिए, एक इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए और एक को-पैसेंजर के लिए), 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट और पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। इस गाड़ी में 16 स्पीकर वाला हरमन कार्डन म्यूजिक सिस्टम, ड्यूल वायरलेस फोन चार्जर और ऑगमेंटेड रिएलिटी बेस्ड हेड्स-अप डिस्प्ले जैसे फीचर भी मिलते हैं। 

    सेफ्टी के लिए इसमें सात एयरबैग,  360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर दिए गए हैं।  

    मुकाबला 

    Mahindra XEV 9e rear

    महिंद्रा एक्सईवी 9ई का कंपेरिजन टाटा हैरियर ईवी से होगा। यह गाड़ी हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, एमजी जेडएस ईवी और टाटा कर्व ईवी के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन है। जबकि, यह हुंडई आयोनिक 5 के मुकाबले ज्यादा सस्ती कार है।  

     

    was this article helpful ?

    महिंद्रा एक्सईवी 9ई पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on महिंद्रा एक्सईवी 9ई

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience