टाटा की कारें फरवरी 2024 से होगी महंगी, 0.7 फीसदी तक बढ़ेगी कीमत
प्रकाशित: जनवरी 23, 2024 05:16 pm । सोनू । टाटा नेक्सन
- 481 Views
- Write a कमेंट
टाटा की इलेक्ट्रिक कारें भी अगले महीने से महंगी हो जाएंगी
भारत की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में करीब-करीब सभी कंपनियां अपनी कारों की कीमत में इजाफा कर चुकी है। अब टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि वह अपनी सभी गाड़ियों की प्राइस में फरवरी 2024 से इजाफा करेगी। कंपनी के इस फैसले से कुछ महीनों पहले लॉन्च हुई फेसलिफ्ट टाटा नेक्सन, हैरियर और सफारी की प्राइस भी बढ़ जाएगी।
कीमत बढ़ाने की वजह
टाटा मोटर्स ने कारों की कीमत बढ़ाने की वजह बढ़ती इनुपुट कॉस्ट बताया है। इस फैसले के बाद टाटा की कारें 0.7 प्रतिशत तक महंगी हो जाएंगी और यह बढ़ोतरी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमतों में भी होगी।
वर्तमान में टाटा कारों की प्राइस
मॉडल |
प्राइस |
टियागो |
5.60 लाख रुपये से 8.20 लाख रुपये |
टियागो एनआरजी |
6.70 लाख रुपये से 8.10 लाख रुपये |
पंच |
6 लाख रुपये से 10.10 लाख रुपये |
टिगोर |
6.30 लाख रुपये से 8.95 लाख रुपये |
अल्ट्रोज |
6.60 लाख रुपये से 10.74 लाख रुपये |
नेक्सन |
8.10 लाख रुपये से 15.50 लाख रुपये |
हैरियर |
15.49 लाख रुपये से 26.44 लाख रुपये |
सफारी |
16.19 लाख रुपये से 27.34 लाख रुपये |
टियागो ईवी |
8.69 लाख रुपये से 12.04 लाख रुपये |
टिगोर ईवी |
12.49 लाख रुपये से 13.75 लाख रुपये |
पंच ईवी |
11 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये |
नेक्सन ईवी |
14.74 लाख रुपये से 19.94 लाख रुपये |
वर्तमान में टाटा के पोर्टफोलियो में कुल 12 कार बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिनमें चार इलेक्ट्रिक कार है। टाटा की सबसे सस्ती कार टियागो (शुरुआती कीमत 5.60 लाख रुपये) और सबसे महंगी कार सफारी (टॉप मॉडल प्राइस 27.34 लाख रुपये) है।
यह भी पढ़ें: टाटा पंच ईवी Vs टाटा टियागो ईवी Vs टाटा टिगोर ईवी Vs टाटा नेक्सन ईवी: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन
टाटा का फ्यूचर प्लान
टाटा मोटर्स भारत में 2024 में सात नई कार लॉन्च करेगी और इसकी शुरुआती कंपनी ने हाल ही में पंच ईवी को उतारकर कर दी है। इसके अलावा हाल ही में टाटा ने हैरियर ईवी के डिजाइन का ट्रेडमार्क कराया है और ये 2024 के आखिर तक लॉन्च हो सकती है।
यह भी देखें- टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस