ये हैं हुंडई की टॉप परफॉर्मर कारें, जिन्होंने जुटाए बिक्री के जादुई आंकड़े

संशोधित: जनवरी 03, 2017 01:49 pm | tushar

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

भारत में हुंडई मोटर्स के लिए साल 2016 काफी अच्छा रहा, इस दौरान कंपनी यहां पांच लाख से ज्यादा कारें बेचने में सफल रही। बीते साल कंपनी ने नई एलांट्रा और नई ट्यूसॉन को भी लॉन्च किया, लेकिन अगर बात करें बिक्री के जादुई आंकड़ों की तो इस मामले में हुंडई की टॉप परफॉर्मर कारों में ग्रैंड आई10, एलीट आई20 और क्रेटा का नाम दर्ज है। ये तीनो कारें क्रमशः साल 2013, 2014 और 2015 में इंडियन कार ऑफ द ईयर (आईसीओटीवाई) अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं। आइए जानते हैं इन तीनों कारों ने पिछले साल मार्केट में कैसा प्रदर्शन किया...

ग्रैंड आई10

हुंडई ग्रैंड आई10 साल 2013 में लॉन्च हुई थी। शुरू से ही यह कार हुंडई के खाते में बिक्री के अच्छे आंकड़े डालती आई है। इस सेगमेंट में कड़ा मुकाबला होने के बावजूद हर महीने इसे करीब 12 से 14 हजार बिक्री के आंकड़े मिल रहे हैं। इस साल कंपनी ग्रैंड आई10 का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च करने वाली है, उम्मीद है कि यह भी पहले जैसी सफलता दोहराएगी।

एलीट आई20

आकर्षक डिजायन, एडवांस फीचर और प्रीमियम क्वालिटी की बदौलत हुंडई एलीट आई20 ने प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में लंबे वक्त तक राज किया है। इसे हर महीने करीब 10 हजार बिक्री के आंकड़े मिल रहे हैं। यह क्रॉसओवर अवतार आई20 एक्टिव में भी उपलब्ध है।

क्रेटा

हुंडई क्रेटा को मिली सफलता को इस सेगमेंट के लिहाज़ से बड़ी सफलता कहा जा सकता है। 9 से 15 लाख रूपए की कीमत में आने के बावजूद इसकी हर महीने 8 से 9 हजार यूनिट बिक रही हैं। क्रेटा में एसयूवी जैसा अहसास और सेडान कार जितना ड्राइविंग कंफर्ट मिलता है। हुंडई का यह फॉर्मूला इसकी सफलता में सबसे अहम साबित हुआ है।  

उम्मीद कर सकते हैं कि साल 2017 भी हुंडई के लिए उत्साहज़नक और अच्छे नतीजे देने वाला होगा। इस साल कंपनी यहां नई वरना, ट्यूसॉन का ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट और फेसलिफ्ट ग्रैंड आई 10 को उतारने वाली है। इन के अलावा मशहूर सेंट्रो की भी इस साल भारत में वापसी हो सकती है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience