हुंडई की स्मॉल एसयूवी कार टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, टाटा एचबीएक्स को देगी टक्कर

प्रकाशित: अप्रैल 23, 2021 01:12 pm । सोनू

  • 3.9K Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Micro SUV

  • हुंडई की अपकमिंग माइक्रो एसयूवी कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
  • तस्वीर में इसके टेललैंप, स्पोर्टी अलॉय व्हील, सी-पिलर माउंटेड डोर हैंडल और ऊंचे बोनट की झलक देखी जा सकती है।
  • इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रियर पार्किंग कैमरा, ऑटोमेटिक एसी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
  • भारत में इसे 2022 में लॉन्च किया जा सकता है।
  • इस कार की कीमत 5 लाख से 8 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है।

हुंडई की माइक्रो एसयूवी कार को साउथ कोरिया में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। तस्वीरों में इसके साइड और रियर प्रोफाइल की झलक देखने को मिली है। भारत में इसे 2022 तक लॉन्च किया जा सकता है।

तस्वीरों पर गौर करें तो इस हुंडई कार को बॉक्सी डिजाइन दिया गया है। एसयूवी कार वाला फील देने के लिए कंपनी ने इसके बॉडी स्टांस को थोड़ा ऊंचा रखा है। इसमें सिल्वर रूफ रेल्स, सी पिलर माउंटेड डोर हैंडल, ऊंचा बोनट, स्कवायर व्हील आर्क और बेस व व्हील आर्क के चारों ओर ब्लैक क्लेडिंग दी गई है। टेललैंप को इस कार के बूट लिड पर पोजिशन किया गया है वहीं रिवर्स इंडिकेटर को बंपर पर फिट किया गया है। साइड से देखने पर यह कार काफी छोटी दिखाई पड़ती है जबकि इसके अलॉय व्हील का साइज काफी बड़ा है। इसके अलॉय व्हील का डिजाइन भी काफी स्पोर्टी और स्टाइलिश है। फोटोज के अनुसार इसमें रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। अगर कंपनी भारत में इसे रियर डिस्क ब्रेक के साथ उतारती है तो यह इसमें सेगमेंट फर्स्ट फीचर होगा।

Hyundai Micro SUV

हुंडई की इस माइक्रो एसयूवी कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटोमेटिक एसी, क्रूज कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

इस हुंडई कार में ग्रैंड आई10 निओस वाले 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (83पीएस/113एनएम), 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (100पीएस/172एनएम) और 1.2 लीटर डीजल इंजन (74पीएस/190एनएम) ऑप्शन मिलेंगे। इसके नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा, वहीं टर्बो इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल दिया जाएगा।

इस अपकमिंग हुंडई माइक्रो एसयूवी कार का कंपेरिजन महिंद्रा केयूवी100, मारुति सुजुकी इग्निस और टाटा एचबीएक्स से होगा। भारत में इस कार की प्राइस 5 लाख से 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें : अप्रैल में हुंडई सैंट्रो, ग्रैंड आई10 निओस, आई20 और कोना इलेक्ट्रिक समेत इन कारों पर पाएं 1.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience