अब हुंडई सैंट्रो के एस्टा वेरिएंट के साथ भी मिलेगा एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन
संशोधित: मार्च 03, 2020 10:57 am | स्तुति | हुंडई सैंट्रो
- 1.7K Views
- Write a कमेंट
हाल ही में हुंडई इंडिया (Hyundai) ने ग्रैंड आई 10 निओस के टॉप एस्टा वेरिएंट में एएमटी ऑप्शन शामिल किया है। अब कंपनी ने यही फार्मूला अपनी एंट्री-लेवल हैचबैक सैंट्रो (Santro) के साथ भी अपनाया है। हुंडई ने सैंट्रो के टॉप एस्टा वेरिएंट को भी ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) ऑप्शन से लैस कर दिया गया है। इसकी प्राइस 6.25 लाख रुपये रखी गई है। वहीं, इसके मैनुअल वेरिएंट की कीमत 5.78 लाख रुपये है। ऐसे में दोनों ही वेरिएंट्स के बीच अंतर कुल 47,000 रुपये का है।
ग्रैंड आई10 निओस की तरह ही अभी तक सैंट्रो में भी एएमटी ऑप्शन केवल मिड-वेरिएंट मैग्ना और स्पोर्टज़ में ही दिया जाता था। इनकी प्राइस क्रमशः 5.52 लाख रुपये और 5.98 लाख रुपये है। वहीं, टॉप एस्टा एएमटी वेरिएंट की प्राइस मैग्ना एएमटी और स्पोर्टज़ एएमटी के मुकाबले क्रमशः 73,000 रुपये और 27,000 रुपये ज्यादा है।
इस हैचबैक में बीएस6 नॉर्म्स से लैस 1.1-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 69 पीएस की पावर और 99 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके मैग्ना और स्पोर्टज़ वेरिएंट्स के साथ सीएनजी किट की सुविधा ऑप्शनल रखी गई है।
साथ ही पढ़ें: ऑन-रोड कितना माइलेज देता है हुंडई ऑरा का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल वर्जन, जानें यहां
आपको बता दें कि हुंडई की इस 5-सीटर कार को कंपनी ने बीएस6 नॉर्म्स के अनुरूप इस साल जनवरी महीने में ही अपग्रेड कर दिया था। इसकी प्राइस 4.57 लाख रुपये से 6.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। भारतीय बाजार में इसका कम्पेरिज़न मारुति वैगन आर (Maruti WagonR), मारुति सेलेरियो (Maruti Celerio), टाटा टियागो (Tata Tiago) और डैटसन गो (Datsun Go) से है।
साथ ही पढ़ें: मात्र इतने रूपये देकर आज ही कराएं हुंडई क्रेटा के नए 2020 मॉडल को बुक