• English
  • Login / Register

अब हुंडई सैंट्रो के एस्टा वेरिएंट के साथ भी मिलेगा एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन 

संशोधित: मार्च 03, 2020 10:57 am | स्तुति | हुंडई सैंट्रो

  • 1.7K Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Santro front

हाल ही में हुंडई इंडिया (Hyundai) ने ग्रैंड आई 10 निओस के टॉप एस्टा वेरिएंट में एएमटी ऑप्शन शामिल किया है। अब कंपनी ने यही फार्मूला अपनी एंट्री-लेवल हैचबैक सैंट्रो (Santro) के साथ भी अपनाया है। हुंडई ने सैंट्रो के टॉप एस्टा वेरिएंट को भी ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) ऑप्शन से लैस कर दिया गया है। इसकी प्राइस 6.25 लाख रुपये रखी गई है। वहीं, इसके मैनुअल वेरिएंट की कीमत 5.78 लाख रुपये है। ऐसे में दोनों ही वेरिएंट्स के बीच अंतर कुल 47,000 रुपये का है।

Hyundai Santro AMT gearbox

ग्रैंड आई10 निओस की तरह ही अभी तक सैंट्रो में भी एएमटी ऑप्शन केवल मिड-वेरिएंट मैग्ना और स्पोर्टज़  में ही दिया जाता था। इनकी प्राइस क्रमशः 5.52 लाख रुपये और 5.98 लाख रुपये है। वहीं, टॉप एस्टा एएमटी वेरिएंट की प्राइस मैग्ना एएमटी और स्पोर्टज़ एएमटी के मुकाबले क्रमशः 73,000 रुपये और 27,000 रुपये ज्यादा है।

Hyundai Santro engine

इस हैचबैक में बीएस6 नॉर्म्स से लैस 1.1-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 69 पीएस की पावर और 99 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके मैग्ना और स्पोर्टज़ वेरिएंट्स के साथ सीएनजी किट की सुविधा ऑप्शनल रखी गई है। 

साथ ही पढ़ेंऑन-रोड कितना माइलेज देता है हुंडई ऑरा का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल वर्जन, जानें यहां

Hyundai Santro

आपको बता दें कि हुंडई की इस 5-सीटर कार को कंपनी ने बीएस6 नॉर्म्स के अनुरूप इस साल जनवरी महीने में ही अपग्रेड कर दिया था।  इसकी प्राइस 4.57 लाख रुपये से 6.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। भारतीय बाजार में इसका कम्पेरिज़न मारुति वैगन आर (Maruti WagonR), मारुति सेलेरियो (Maruti Celerio), टाटा टियागो (Tata Tiago) और डैटसन गो (Datsun Go) से है। 

साथ ही पढ़ें: मात्र इतने रूपये देकर आज ही कराएं हुंडई क्रेटा के नए 2020 मॉडल को बुक

was this article helpful ?

हुंडई सैंट्रो पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on हुंडई सैंट्रो

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience