• English
  • Login / Register

मात्र इतने रूपये देकर आज ही कराएं हुंडई क्रेटा के नए 2020 मॉडल को बुक

प्रकाशित: मार्च 02, 2020 05:37 pm । भानुहुंडई क्रेटा 2020-2024

  • 3.4K Views
  • Write a कमेंट

  • इस मिड-साइज़ एसयूवी में मिलेगा तीन इंजन का  ऑप्शन
  • पैनोरमिक सनरूफ, पैडल शिफ्टर्स और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे मिलेंगे फीचर्स
  • किया सेल्टोस, रेनो कैप्चर (Renault Captur), निसान किक्स (Nissan Kicks) और एमजी हेक्टर एवं टाटा हैरियर (Tata Harrier) के कुछ वेरिएंट्स से होगा मुकाबला

हुंडई मोटर्स 17 मार्च 2020 के दिन मिड साइज़ एसयूवी क्रेटा के न्यू जनरेशन मॉडल को लॉन्च करेगी। मगर, उससे पहले कंपनी ने इसकी प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू कर दी है। ऐसे में नई हुंडई क्रेटा को मात्र 25,000 रुपये का रिफंडेबल टोकन अमाउंट देकर बुक कराया जा सकता है। अपकमिंग 2020 हुंडई क्रेटा (2020 Hyundai Creta) केवल 5 वेरिएंट: ई,एक्स,एस,एसएक्स और एसएक्स (ओ) में उपलब्ध होगी। हुंडई मोटर्स क्रेटा 2020 की प्राइस 10 लाख रुपये से लेकर 16 लाख रुपये के बीच रख सकती है। इसका मुकाबला किया सेल्टोस, रेनो कैप्चर, निसान किक्स  और एमजी हेक्टर (MG Hector) एवं टाटा हैरियर के कुछ वेरिएंट्स से होगा।कंपनी ने  ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान न्यू जनरेशन क्रेटा से पर्दा उठाया था जिसके बाद इससे जुड़ी काफी मुख्य जानकारी सामने आई थी जो इस प्रकार है:

  • किया सेल्टोस (Kia Seltos) वाले इंजन और गियरबॉक्स के मिलेंगे  ऑप्शन
  • पेट्रोल इंजन: 1.4 लीटर टर्बो (140पीएस/242एनएम) और 1.5-लीटर (115पीएस/144एनएम) का मिलेगा  ऑप्शन
  • डीज़ल यूनिट के तौर पर मिलेगा 1.5 लीटर इंजन का विकल्प जिसका आउटपुट होगा 115पीएस/250एनएम। 
  • 1.5 लीटर इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। नई क्रेटा में 1.5 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया जाएगा। जहां 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा वहीं 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर का ऑप्शन दिया जाएगा। न्यू क्रेटा में 1.4 लीटर टर्बो इंजन का ऑप्शन भी मिलेगा मगर, इस इंजन के साथ केवल 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स ही मिलेगा। 

यह भी पढ़ें: हुंडई क्रेटा 2020 के वेरिएंट वाइज़ इंजन ऑप्शंस की जानकारी आई सामने

  • इस नई कार में 6 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर और फ्रंट पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।  
  • इसके अलावा नई क्रेटा में एलईडी हेडलैंप एवं टेललैंप, पैनोरमिक सनरूफ और पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट एवं वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। 
  • इसमें ड्राइवर के लिए 7 इंच की डिस्प्ले और एपल कारप्ले और एंड्रॉयड  ऑटो कनेक्टिविटी से लैस 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) की तरह कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का फीचर भी दिया गया है। 

भारत में सेकंड जनरेशन क्रेटा को लॉन्च करने के तुरंत बाद ही हुंडई मोटर्स वरना फेसलिफ्ट को लॉन्च करेेगी। वरना फेसलिफ्ट का इंडियन वर्जन इसके रशियन वर्जन जैसा ही होगा जिससे हाल ही में पर्दा उठाया गया था। क्रेटा की तरह 2020 हुंडई वरना में एक्सट्रा फीचर्स के साथ काफी सारे बीएस6 इंजन का  ऑप्शन मिलेगा। 

यह भी पढ़ें: नई क्रेटा का करें इंतज़ार या खरीदें मौजूदा मॉडल, क्योंकि मिल रही है भारी छूट

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई क्रेटा 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
samir rasam
Mar 2, 2020, 10:45:16 PM

Looks good.. They have to launch soon given the Kia Seltos is really eating into their market share too.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience