हुंडई क्रेटा 2020 के वेरिएंट वाइज़ इंजन ऑप्शंस की जानकारी आई सामने
प्रकाशित: मार्च 02, 2020 04:00 pm । भानु । हुंडई क्रेटा 2020-2024
- 2.4K Views
- Write a कमेंट
- किया सेल्टोस (Kia Seltos) वाले बीएस6 इंजन मिलेंगे नई क्रेटा में
- 1.4 लीटर टर्बो इंजन के साथ मिलेगा केवल 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन
- 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मिलेगा 6-स्पीड मैनुअल और सीवीट गियरबॉक्स का ऑप्शन
- वहीं, 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के साथ मिलेगा 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन
हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) ने क्रेटा एसयूवी (New Hyundai Creta) के न्यू जनरेशन मॉडल से ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान पर्दा उठाया था। अब कंपनी 17 मार्च को इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नई क्रेटा 2020 (Creta 2020) के लॉन्च होने से पहले इसके इंजन ऑप्शन और वेरिएंट लाइनअप से जुड़ी जानकारी सामने आई है।
हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) का मौजूदा मॉडल 6 वेरिएंट: ई+, ईएक्स, एस,एसएक्स, एक्स (ओ) और एसएक्स (ओ) एग्जिक्यूटिव में उपलब्ध है। लेकिन 2020 क्रेटा (2020 Creta) केवल 5 वेरिएंट: ई,एक्स,एस,एसएक्स और एसएक्स (ओ) में ही उपलब्ध होगी।
हुंडई क्रेटा 2020 के सभी वेरिएंट में मिलेंगे ये इंजन ऑप्शंस
ई |
ईएक्स |
एस |
एसएक्स |
एसएक्स (ओ) |
|
पेट्रोल |
- |
1.5 लीटर के साथ 6-स्पीड मैनुअल |
1.5 लीटर के साथ 6-स्पीड मैनुअल |
1.5 लीटर के साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी/1.4-लीटर टर्बो के साथ 7-स्पीड डीसीटी |
1.5 लीटर के साथ सीवीटी/1.4-लीटर टर्बो के साथ 7-स्पीड डीसीटी |
डीज़ल |
1.5 लीटर के साथ 6-स्पीड मैनुअल |
1.5 लीटर के साथ 6-स्पीड मैनुअल |
1.5 लीटर के साथ 6-स्पीड मैनुअल |
1.5 लीटर के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक |
1.5 लीटर के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक |
- नई क्रेटा में 1.5 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया जाएगा।
- जहां 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा वहीं 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर का ऑप्शन दिया जाएगा।
- क्रेटा 2020 के टॉप वेरिएंट में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं मिलेगा।
- न्यू क्रेटा में 1.4 लीटर टर्बो इंजन का ऑप्शन भी मिलेगा मगर, इस इंजन के साथ केवल 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स ही मिलेगा। जबकि किया सेल्टोस में इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया गया है।
- ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन केवल दो टॉप लाइन वेरिएंट मेंं ही रखा गया है।
नई क्रेटा में मिलेगा इन कलर्स का ऑप्शन
- पोलर व्हाइट
- टायफून सिल्वर
- फैंटम ब्लैक
- लावा ऑरेन्ज
- टाइटन ग्रे
- डीप फॉरेस्ट (केवल 1.4 लीटर टर्बो वेरिएंट में)
- गैलेक्सी ब्लू (नया)
- रेड मलबैरी (नया)
- फैंटम ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट
- फैंटम ब्लैक रूफ के साथ लावा ऑरेन्ज (केवल 1.4 लीटर टर्बो वेरिएंट में)
हुंडई क्रेटा 2020 की वेरिएंट वाइज़ फीचर लिस्ट की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है मगर, इस कार में निम्न फीचर्स मिलेंगे जो अन्य किसी कॉम्पैक्ट एसयूवी में नहीं दिए गए हैं:
- पैडल शिफ्टर्स
- मैनुअल वेरिएंट के लिए रिमोट स्टार्ट कनेक्टेड टेक्नोलॉजी
- पैनोरमिक सनरूफ
इसके अलावा अपकमिंग हुंडई क्रेटा 2020 में एमजी हेक्टर (MG Hector) की तरह वॉइस कमांड, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बोस साउंड सिस्टम, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
हुंडई मोटर्स क्रेटा 2020 की प्राइस 10 लाख रुपये से लेकर 16 लाख रुपये के बीच रख सकती है। इसका मुकाबला किया सेल्टोस, रेनो कैप्चर (Renault Captur), निसान किक्स (Nissan Kicks) और एमजी हेक्टर एवं टाटा हैरियर (Tata Harrier) के कुछ वेरिएंट्स से होगा।
यह भी पढ़ें: नई क्रेटा का करें इंतज़ार या खरीदें मौजूदा मॉडल, क्योंकि मिल रही है भारी छूट