• English
    • Login / Register

    ऑन-रोड कितना माइलेज देता है हुंडई ऑरा का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल वर्जन, जानें यहां

    प्रकाशित: फरवरी 28, 2020 04:09 pm । स्तुतिहुंडई ऑरा 2020-2023

    • 6.2K Views
    • Write a कमेंट

    Hyundai Aura turbo-petrol

    हुंडई (Hyundai) की नई सब-4 मीटर सेडान ऑरा (Aura Sedan) जनवरी 2020 में लॉन्च हुई थी। इसकी प्राइस 5.79 लाख रुपए से 9.22 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसमें बीएस6 नॉर्म्स से लैस 1.2-लीटर पेट्रोल व डीजल इंजन और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (केवल एसएक्स+ वेरिएंट) दिए गए हैं। गाड़ी के पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी) और ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) का विकल्प दिया गया है। वहीं, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड एमटी का ऑप्शन मिलता है। भारतीय बाजार में ऑरा के एसएक्स+ वेरिएंट की प्राइस 8.54 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। हाल ही में हमने ऑरा का माइलेज टेस्ट करने के लिए इसके टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल वर्जन को चलाकर देखा, तो क्या रहे इसके नतीजे ये जानेंगे यहां:-  

    इंजन

    1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल 

    पावर 

    100 पीएस 

    टॉर्क 

    172 एनएम

    ट्रांसमिशन 

    5-स्पीड एमटी

    माइलेज  (एआरएआई)

    20.5 किलोमीटर/लीटर

    टेस्टेड माइलेज (सिटी)

    14.71 किलोमीटर/लीटर

    टेस्टेड माइलेज (हाइवे)

    20.44 किलोमीटर/लीटर

    हमारे टेस्ट में ऑरा का माइलेज फिगर सिटी में कंपनी के बताए गए आंकड़ों से 6 किलोमीटर/लीटर तक कम रहा। वहीं, हाइवे पर गाड़ी का माइलेज आंकड़ा कंपनी के बताए आंकड़ों के काफी हद तक बराबर रहा।  

    यह भी पढ़ें : भारत में लॉन्च हुई हुंडई ग्रैंड आई10 निओस टर्बो, कीमत 7.68 लाख रुपये से शुरू

    Hyundai Aura turbo-petrol 

    ऑरा टर्बो पेट्रोल वर्जन के माइलेज फिगर को बेहतर तरीके से समझने के लिए हमने इसे अलग-अलग परिस्थितियों में भी चलाकर देखा, जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार रहे:-

    माइलेज 

    सिटी : हाइवे  (50:50)

    सिटी : हाइवे  (25:75)

    सिटी : हाइवे (75:25)

     

    17.10  किलोमीटर/लीटर 

    18.62 किलोमीटर/लीटर 

    15.81  किलोमीटर/लीटर 

    यदि आप ऑरा को सिटी ड्राइविंग के हिसाब से चुनते हैं तो यह गाड़ी लगभग 16 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देगी। वहीं, अगर आप इसे शहर से बाहर ड्राइविंग के लिए इस्तेमाल करते हैं तो यह गाड़ी 3 किलोमीटर/लीटर से ज्यादा का माइलेज देने में सक्षम होगी। यदि ऑरा को आप सिटी और हाइवे दोनों जगह बराबर चलाते हैं तो यह कार लगभग 17 किलोमीटर/लीटर तक का माइलेज दे सकती है। 

    Hyundai Aura turbo-petrol

    यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि गाड़ी का माइलेज सड़क की स्थिति, गाड़ी की कंडीशन और कार चलाने के तौर-तरीके पर निर्भर करती है। ऐसे में आपकी कार का माइलेज फिगर हमारे आंकड़ों से कम-ज्यादा हो सकता है।

    यह भी पढ़ें : टेस्टिंग के दौरान नज़र आई 2020 हुंडई वरना फेसलिफ्ट, जल्द होगी लॉन्च

    was this article helpful ?

    हुंडई ऑरा 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on हुंडई ऑरा 2020-2023

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience