• English
  • Login / Register

भारत में लॉन्च हुई हुंडई ग्रैंड आई10 निओस टर्बो, कीमत 7.68 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: फरवरी 26, 2020 04:14 pm | स्तुति | हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023

  • 2.2K Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Grand i10 Nios Turbo

हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने ग्रैंड आई 10 निओस को 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस कर दिया है। इसके दो वेरिएंट्स स्पोर्टज़ और स्पोर्टज़ (ड्यूल टोन) में टर्बो इंजन का ऑप्शन मिलेगा, इनकी प्राइस क्रमशः 7.68 लाख रुपए और 7.73 लाख रुपए (एक्स-शोरूम इंडिया) रखी गई है। 

यहां देखिए निओस टर्बो वेरिएंट और रेगुलर स्पोर्टज़ वेरिएंट की कीमतों में क्या है अंतर - 

वेरिएंट 

ग्रैंड आई 10 निओस (पेट्रोल एमटी) कीमत

ग्रैंड आई 10 निओस टर्बो कीमत 

अंतर

स्पोर्टज़ 

6.43 लाख रुपए 

7.68 लाख रुपए 

1.25 लाख रुपए 

स्पोर्टज़ ड्यूल टोन 

 6.73 लाख रुपए 

7.73 लाख रुपए 

1 लाख रुपए 

Hyundai Grand i10 Nios Turbo badge 

ग्रैंड आई10 निओस टर्बो (Grand i10 Nios Turbo) को स्पोर्टी लुक दिया गया है, जो इसमें हुए बदलाव को दर्शाता है। इसमें ऑरा (Aura) वाला ही 1.0-लीटर बीएस6 टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। दोनों ही कारों में यह इंजन समान पावर आउटपुट जनरेट करता है। इसकी पावर 100 पीएस और टॉर्क 172 एनएम है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। वहीं, रेगुलर ग्रैंड आई10 निओस की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन दिए गए हैं। इन इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। बता दें कि हुंडई वेन्यू में भी 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। हालांकि, वेन्यू में इस इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन का विकल्प रखा गया है। वेन्यू में यह इंजन निओस से ज्यादा पावर जनरेट करता है।  

यह भी पढ़ें : 2020 हुंडई आई20 के इंटीरियर का स्कैच जारी, जल्द होगी लॉन्च 

Hyundai Grand i10 Nios Turbo cabin 

इस 5-सीटर कार को ऑल-ब्लैक इंटीरियर के साथ पेश किया गया है। गाड़ी को स्पोर्टी लुक देने के लिए डैशबोर्ड व सीटों पर रेड कलर एक्सेंट्स दिए गए हैं। हालांकि, इसमें रेगुलर स्पोर्टज़ वेरिएंट वाले ही कम्फर्ट फीचर्स मिलते हैं। इसमें पहले की तरह ही ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप जैसे कम्फर्ट फीचर्स शामिल किए गए हैं। ग्रैंड आई10 निओस टर्बो में सबसे बड़ा बदलाव इसके एक्सटीरियर पर देखने को मिलेगा। इस में ऑरा की तरह फ्रंट ग्रिल पर टर्बो बैजिंग दी गई है। 

Hyundai Grand i10 Nios Turbo 

ग्रैंड आई10 निओस का कंपेरिजन मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift), फोर्ड फिगो (Ford figo) और निसान माइक्रा (Nisaan Micra) जैसी कारों से है। वहीं, इसके परफॉर्मेंस वेरिएंट निओस टर्बो  का मुकाबला फोक्सवैगन पोलो जीटी टीएसआई और मारुति सुजुकी बलेनो आरएस जैसी कारों से होगा। बता दें कि बीएस6 इंजन अपग्रेड के चलते बलेनो आरएस (Baleno RS) और पोलो जीटी टीएसआई (Polo GT TSI) के मौजूदा मॉडल्स को बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : क्या खासियतें समाई होंगी नई हुंडई आई20 में, जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience