अब हुंडई ग्रैंड आई10 निओस के एस्टा वेरिएंट के साथ भी मिलेगा एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन, जानें प्राइस
प्रकाशित: मार्च 02, 2020 03:26 pm । स्तुति । हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023
- 2.4K Views
- Write a कमेंट
हुंडई इंडिया (Hyundai) ने अपनी ग्रैंड आई10 निओस (Grand i10 Nios) के टॉप पेट्रोल वेरिएंट 'एस्टा' को ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) से लैस कर दिया है। कंपनी ने एस्टा एएमटी वेरिएंट की प्राइस 7.67 लाख रुपये रखी है। वहीं, इसके मैनुअल वेरिएंट की कीमत 7.18 लाख रुपये है। ऐसे में दोनों ही वेरिएंट्स के बीच अंतर कुल 49,000 रुपये का है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले हुंडई ने निओस का टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट भी लॉन्च किया था।
इससे पहले कंपनी एएमटी ऑप्शन केवल मैग्ना और स्पोर्टज़ वेरिएंट्स में ही देती थी। इनकी कीमतें क्रमशः 6.42 लाख रूपए और 7.03 लाख रुपये है। गाड़ी में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स को 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ दिया गया है। यह इंजन 84 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यदि आप 1.2-लीटर डीजल इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन चाहते हैं तो ये ऑप्शन केवल आपको ग्रैंड आई10 निओस के स्पोर्टज़ वेरिएंट में ही मिलेगा। निओस का 1.2-लीटर डीजल इंजन 75 पीएस और 190 एनएम का पावर आउटपुट जनरेट करता है।
साथ ही पढ़ें: ऑन-रोड कितना माइलेज देता है हुंडई ऑरा का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल वर्जन, जानें यहां
इस 5-सीटर कार के टॉप एस्टा एएमटी वेरिएंट की प्राइस मैग्ना एएमटी और स्पोर्टज़ एएमटी के मुकाबले क्रमशः 1.25 लाख रुपये और 64,000 रुपये ज्यादा है। वहीं, स्पोर्टज़ एएमटी डीजल वेरिएंट की कीमत 7.90 लाख रुपये है।
बता दें कि हुंडई आगामी महीनों में अपनी कई नई कारों को भी लॉन्च करने वाली है। कंपनी की सबसे पहली लॉन्च होने वाली कार सेकंड-जनरेशन क्रेटा (Second-Generation Creta) होगी, जिसे भारत में 17 मार्च 2020 को लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, हुंडई अपनी वरना फेसलिफ्ट को अप्रैल 2020 और तीसरी जनरेशन की आई20 (third-generation i20) को मिड-2020 तक उतारेगी।
ध्यान दें: यहां बताई गई सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।
0 out ऑफ 0 found this helpful