हुंडई का प्री-समर सर्विस कैंप हुआ शुरू, मिलेंगे ये ढेरों फायदे
संशोधित: मार्च 20, 2023 10:52 am | सोनू
- 240 Views
- Write a कमेंट
इस समर कैंप में एसी चेकअप और रोड-साइड असिस्टेंस समेत कई तरह की सर्विस पर ग्राहकों को डिस्काउंट दिया जा रहा है
- यह सर्विस कैंप 17 से 30 मार्च के बीच आयोजित किया जा रहा है।
- इसमें फ्री एसी चेकअप और रोड साइड असिस्टेंस पर 20 प्रतिशत डिस्काउंट शामिल है।
गर्मियों के दिनों के तापमान काफी ज्यादा बढ़ जाता है जिससे हमारी गाड़ियां भी गर्म होने लग जाती हैं। ऐसे में कार कंपनियां समर सर्विस कैंप आयोजित कर कार मालिकों की इस समस्या का समाधान करती है और उन्हें कई अन्य तरह के बेनेफिट भी देती है। इसी क्रम में अब हुंडई मोटर ने पूरे भारत में प्री-समर सर्विस कैंप आयोजित किया है। यह सर्विस कैंप 17 मार्च से शुरू हो चुका है जो 30 मार्च तक चलेगा।
मिलेंगे ये ढेरों फायदे
कैंप के दौरान कंपनी के टेक्निशियन आपकी गाड़ी की एसी का चेकअप फ्री में करेंगे और एसी पार्ट्स पर स्पेशल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इस कैंप में इन चीजों पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा हैः
- एसी रेफ्रिजरेंट फिलिंग और एसी डिसइंफेक्टेंट पर 10 प्रतिशत छूट
- एसी सर्विस लेबर कॉस्ट पर 15 प्रतिशत छूट
- इंटीरियर और एक्सटीरियर एसेसरीज पर 10 प्रतिशत छूट
- रोड साइड असिस्टेंस पर 20 प्रतिशत छूट
- मैकेनिकल लेबर पर 10 प्रतिशत छूट*
*मैकेनिकल लेबर डिस्काउंट का फायदा केवल पीएमएस (पीरियडिक मेनटेंस सर्विस) चुनने पर ही मिलेगा।
मॉडल के हिसाब से सर्विस कैंप बेनेफिट अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में ऑफर की सही जानकारी के लिए अपने नजदीकी हुंडई सर्विस सेंटर पर संपर्क करें।
अन्य समाचार
हुंडई 21 मार्च को भारत में नई जनरेशन की वरना सेडान लॉन्च करने जा रही है। यह सेडान कार साइज में पहले से बड़ी है और इसमें कई नए फीचर भी शामिल किए गए हैं। नई वरना कार केवल पेट्रोल इंजन में मिलेगी और इसकी कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला स्कोडा स्लाविया, नई होंडा सिटी, फोक्सवैगन वर्टस और मारुति सियाज से होगा।