हुंडई एक्सटर पेट्रोल मैनुअल परफॉर्मेंस टेस्ट: जानिए हमारे टेस्ट में इस हुंडई कार ने कैसा किया परफॉर्म
प्रकाशित: अक्टूबर 17, 2024 01:04 pm । सोनू
- Write a कमेंट
हुंडई एक्सटर पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 83 पीएस और 114 एनएम है
हुंडई एक्सटर को भारत में 2023 में लॉन्च किया गया था। यह एक माइक्रो एसयूवी कार है जिसे खासकर शहर के भीड़-भाड़ वाले एरिया में आसानी से ड्राइव करने के हिसाब से तैयार किया गया है। इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ मैनुअल और एएमटी दोनों विकल्प मिलते हैं, और हाल ही में हमनें इसके मैनुअल वेरिएंट की परफॉर्मेंस का टेस्ट किया है। हमारे टेस्ट में एक्सटर कार ने कैसा किया परफॉर्म, जानेंगे आगे:
इंजन स्पेसिफिकेशन
हुंडई एक्सटर कार 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और सीएनजी दोनों पावरट्रेन ऑप्शन में उपलब्ध है। हमनें एक्सटर पेट्रोल मैनुअल का टेस्ट किया, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:
इंजन |
1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
पावर |
83 पीएस |
टॉर्क |
114 एनएम |
गियरबॉक्स* |
5-स्पीड एमटी |
*एमटी - मैनुअल ट्रांसमिशन
इस हुंडई माइक्रो एसयूवी कार में पेट्रोल एएमटी पावरट्रेन और फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट का विकल्प भी मिलता है। सीएनजी वेरिएंट का पावर आउटपुट 69 पीएस और 95 एनएम है। एक्सटर सीएनजी में केवल मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।
एसेलरेशन टेस्ट
टेस्ट |
समय |
0-100 किलोमीटर प्रति घंटे |
13.54 सेकंड |
क्वाटर मील |
18.92 सेकंड (118.27 किलोमीटर प्रति घंटे) |
30-80 किलोमीटर प्रति घंटे |
12.05 सेकंड |
एक्सटर ने मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर पहुंचने में 13.5 सेकंड से ज्यादा समय लिया। क्वाटर मील में यह समय और भी बढ़ गया, जबकि 30 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर पहुंचने में इसे 12 सेकंड से ज्यादा लगे।
ब्रेकिंग टेस्ट
टेस्ट |
तय दूरी और समय |
100-0 किलोमीटर प्रति घंटे |
40.02 मीटर (3.98 सेकंड) |
80-0 किलोमीटर प्रति घंटे |
25.05 मीटर (2.38 सेकंड) |
हुंडई एक्सटर में राइडिंग के लिए स्टाइलिश 15-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं, जिन पर आगे डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर ब्रेक लगाने पर इसे रूकने में करीब 4 सेकंड लगे, वहीं 80 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर ब्रेक लगाए गए तो यह 2.5 सेकंड के अंदर रूक गई।
प्राइस और कंपेरिजन
हुंडई एक्सटर की कीमत 6 लाख रुपये से 10.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला टाटा पंच, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर, और सिट्रोएन सी3 से है। इसे टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर और मारुति फ्रॉन्क्स जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर कार के विकल्प के रूप में भी चुना जा सकता है।
हुंडई एक्सटर कार की ऑन रोड परफॉर्मेंस के बारे में आपके क्या विचार हैं? हमें कमेंट में बताइए।
यह भी देखें: हुंडई एक्सटर ऑन रोड प्राइस