Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई एक्सटर माइक्रो एसयूवी ने एक लाख बुकिंग का आंकड़ा किया पार, चार महीने तक पहुंचा वेटिंग पीरियड

प्रकाशित: नवंबर 28, 2023 05:56 pm । स्तुतिहुंडई एक्सटर

हुंडई एक्सटर की कीमत 6 लाख रुपये से 10.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है

  • हुंडई की इस माइक्रो एसयूवी कार को जुलाई 2023 में लॉन्चिंग से पहले 10,000 बुकिंग मिल गई थी।

  • इस गाड़ी में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और ड्यूल कैमरा डैशकैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

  • इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल और सीएनजी इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं।

  • एक्सटर एसयूवी में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

हुंडई एक्सटर को कंपनी की पहली माइक्रो एसयूवी कार के तौर पर जुलाई 2023 में लॉन्च किया गया था। अब इस गाड़ी ने एक लाख बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि लॉन्चिंग से पहले ही इस माइक्रो एसयूवी को 10,000 से ज्यादा बुकिंग मिल गई थी। ज्यादा पॉपुलेरिटी के चलते इस एसयूवी कार पर औसत चार महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है।

यह भी पढ़ें: 2024 रेनो डस्टर की फोटो हुई लीक, जानिए क्या कुछ आया नजर

देश के टॉप 20 शहरों में एक्सटर कार पर कितना वेटिंग पीरियड चल रहा है जानेंगे आगे:

शहर

वेटिंग पीरियड

नई दिल्ली

4 महीने

बेंगलुरु

4 महीने

मुंबई

4 महीने

हैदराबाद

3.5 महीने

पुणे

2-4 महीने

चेन्नई

4 महीने

जयपुर

4 महीने

अहमदाबाद

4 महीने

गुरुग्राम

3.5 महीने

लखनऊ

3 महीने

कोलकाता

4 महीने

ठाणे

4 महीने

सूरत

2-3 महीने

गाजियाबाद

3-3.5 महीने

चंडीगढ़

4 महीने

कोयंबटूर

3-3.5 महीने

पटना

4 महीने

फरीदाबाद

4 महीने

इंदौर

4 महीने

नोएडा

4 महीने

फीचर

हुंडई की इस कार में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जर, वॉयस कमांड के साथ सिंगल-पेन सनरूफ और ड्यूल-कैमरा डैश कैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल होल्ड असिस्ट, सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और रियर-व्यू कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: हुंडई आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक कार ने 1,000 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा किया पार

इंजन

एक्सटर कार में 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 82 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं। इस इंजन के साथ इसमें सीएनजी (69 पीएस/95 एनएम) का ऑप्शन भी दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

यह भी पढ़ें: साल के आखिर में कार खरीदने के क्या हैं फायदे और नुकसान, जानिए यहां

कीमत व मुकाबला

भारत में हुंडई एक्सटर की कीमत 6 लाख रुपये से 10.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला टाटा पंच से है। इसके अलावा इसका कंपेरिजन मारुति इग्निस, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर, मारुति फ्रॉन्क्स और सिट्रोएन सी3 से भी है।

यह भी देखेंः हुंडई एक्सटर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 782 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई एक्सटर पर अपना कमेंट लिखें

A
anilkumar s
Dec 7, 2023, 7:01:09 PM

What is the waiting period in kochi Kerala for exter

A
ajit menon
Nov 30, 2023, 4:40:48 PM

What’s the Exter waiting period in Munbai?

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत