Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई एक्सटर की तस्वीरें ऑनलाइन हुई लीक, जानिए क्या मिलेगा खास

प्रकाशित: मई 04, 2023 03:44 pm । सोनूहुंडई एक्सटर

एक्सटर हुंडई की नई एंट्री लेवल एसयूवी कार होगी

  • हुंडई इंडिया ने हाल ही में इस माइक्रो एसयूवी का डिजाइन स्केच जारी किया था।
  • लीक हुई फोटो में एच-शेप्ड एलईडी डीआरएल और टेललाइट एलिमेंट, रूफ रेल्स और अलॉय व्हील की झलक देखी जा सकती है।
  • इसमें बड़ा टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर और छह एयरबैग तक जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
  • इसकी कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

हुंडई एक्सटर (hyundai Exter) का डिजाइन स्केच जारी हुए अभी कुछ ही दिए हैं। अब इस कार को साउथ कोरिया में बिना किसी कवर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। क्या कुछ मिलेगा इस अपकमिंग कार में खास, जानेंगे यहांः

फोटो में क्या दिखा?

कैमरे में कैद हुई एक्सटर का डिजाइन इसके ऑफिशियल स्केच से मिलता-जुलता है। इसे व्हाइट कलर शेड में देखा गया है जिस पर टीजर जैसे ही प्रोजेक्टर हेडलैंप्स (क्रोम सराउंड के साथ) और एच शेप्ड एलईडी डीआरएल सेटअप दिया गया है। टेस्टिंग के दौरान दिखे मॉडल में चंकी व्हील आर्क, वाय शेप 4-स्पॉक ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और रूफ रेल्स भी देखी जा सकती है।

इसके पीछे वाले हिस्से में ऊंचा टेलगेट और कनेक्टेड टेललाइटें दी गई है। इसकी टेललाइटों में एच-शेप्ड एलईडी डीआरएल दी गई है। टेस्टिंग के दौरान दिखी एक्सटर में बड़ा राउंड एग्जॉस्ट दिया गया है लेकिन भारत आने वाली कार में ये फीचर मिलने की संभावनाएं नहीं है।

यह भी पढ़ें: हुंडई अपने ग्राहकों के लिए 5 मेट्रो सिटी में आयोजित करने जा रही है म्यूजिक कॉन्सर्ट, ये सिंगर करेंगे परफॉर्म

हुंडई एक्सटर केबिन और फीचर

इसके इंटीरियर के जुड़ी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हमारा मानना है कि हुंडई इस छोटी एसयूवी कार में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दे सकती है।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए एक्सटर के भारतीय मॉडल में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), ईबीडी के साथ एबीएस, और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

केवल पेट्रोल इंजन में मिलेगी

भारत में एमजी एक्सटर में ग्रैंड आई10 निओस वाला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 83पीएस की पावर और 114एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल सकता है। साथ ही ये भी अनुमान लगाए जा रहे हैं कि एक्सटर कार में ग्रैंड आई10 निओस की तरह सीएनजी किट का ऑप्शन भी मिल सकता है।

कब तक होगी लॉन्च?

भारत में हुंडई एक्सटर को जून 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इस माइक्रो एसयूवी कार का मुकाबला टाटा पंच, मारुति फ्रॉन्क्स, सिट्रोएन सी3, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट से होगा।

इमेज सोर्स

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 884 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई एक्सटर पर अपना कमेंट लिखें

S
sumeet v shah
May 5, 2023, 6:29:34 PM

Your article was a great help for me to understand about this car in detail.

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत