• English
  • Login / Register

हुंडई अपने ग्राहकों के लिए 5 मेट्रो सिटी में आयोजित करने जा रही है म्यूजिक कॉन्सर्ट, ये सिंगर करेंगे परफॉर्म

प्रकाशित: मई 03, 2023 05:10 pm । सोनू

  • 547 Views
  • Write a कमेंट

इस कॉन्सर्ट को ‘हुंडई स्पॉटलाइट’ नाम दिया गया है जो पुणे, चंडीगढ़, दिल्ली, कोलकाता और बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा

Hyundai

आप और हम जैसे कार के शौकीन लोगों के कान अपनी पसंदीदा गाड़ियों पर डिस्काउंट, नए फीचर लोडेड वेरिएंट के बारे में जानकारी या फिर खुद की गाड़ी का साउंड कुछ भी सुनने के लिए तैयार रहते हैं। लेकिन अब हुंडई अपने ग्राहकों के लिए एक म्यूजिक कॉन्सर्ट का आयोजन करने जा रही है, जिसमें कई जाने-माने सिंगर परफॉर्म करेंगे। यह कॉन्सर्ट भारत की पांचों मेट्रो सिटी में आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: हुंडई एक्सटर का नया डिजाइन स्केच हुआ जारी, एक्सटीरियर की दिखी झलक

यहां देखिए किस मेट्रो सिटी में किस तारीख को होगा म्यूजिक कॉन्सर्टः

Hyundai Spotlight

तारीख

शहर

आर्टिस्ट

13 मई

पुणे

अमित त्रिवेदी

21 मई

चंडीगढ़

हार्डी संधू

27 मई

दिल्ली

जुबिन नौटियाल

3 जून

कोलकाता

पापोन लाइव

10 जून

बेंगलुरु

सोनू निगम

हुंडई ने इस म्यूजिक कॉन्सर्ट को ‘हुंडई स्पॉटलाइट’ नाम दिया है। यह कॉन्सर्ट खासतौर पर हुंडई के ग्राहकों के लिए आयोजित किया जा रहा है और इसके लिए वे  https://hyundaispotlight.in/ पर जाकर अपने व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर और आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) से रजिस्टर कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के दौरान ग्राहक अपने साथ 2 गेस्ट तक ले जाने का ऑप्शन चुन सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 2023 हुंडई वरना का कौनसा वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेस्ट, जानिए यहां

यह म्यूजिक कॉन्सर्ट इस साल 13 मई से 10 जून तक आयोजित होगा। इसमें जाने-माने सिंगर और म्यूजिशयन: अमित त्रिवेदी, हार्डी संधू, जुबिन नौटियाल, पापोन और सोनू निगम परफॉर्म करेंगे।

हुंडई मोटर इंडिया के सीओओ तरूण गर्ग ने इस पर बात करते हुए कि कहा कि “हुंडई स्पॉटलाइट एक अनूठी पहल है जो खासतौर पर हमारे प्यारे मौजूदा ग्राहकों के लिए आयोजित की गई है। इस इवेंट का उद्देश्य उनका हमारे प्रति भरोसा और मजबूत रिश्ता को सेलिब्रेट करना है।”

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience