हुंडई कार डिस्काउंट ऑफरः अप्रैल में आई20, ऑरा, वेन्यू और ग्रैंड आई10 निओस पर पाएं 48,000 रुपये तक की छूट
प्रकाशित: अप्रैल 08, 2024 10:44 am । सोनू । हुंडई ग्रैंड आई10 निओस
- 169 Views
- Write a कमेंट
इस महीने चार में से केवल दो कार पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है
-
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस पर सबसे ज्यादा 48,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
-
हुंडई ऑरा पर 33,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।
-
हुंडई आई20 और वेन्यू पर 35,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर मिल रहे हैं।
-
यह डिस्काउंट ऑफर अप्रैल 2024 के आखिर तक मान्य है।
अगर आप अप्रैल में हुंडई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस महीने हुंडई अपनी वेन्यू एसयूवी समेत चार गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है, जिसके चलते ग्राहक इन पर 48,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। दो मॉडल्स पर कुछ ग्राहक कॉर्पोरेट डिस्काउंट का फायदा भी ले सकते हैं। यहां देखिए हुंडई की किस कार पर मिल रही है कितनी छूटः
ग्रैंड आई10 निओस
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
35,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
3,000 रुपये तक |
कुल बचत |
48,000 रुपये तक |
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस पर सबसे ज्यादा छूट दी जा रही है।
इस हैचबैक कार की कीमत 5.92 लाख रुपये से 8.56 लाख रुपये के बीच है।
ऑरा
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
20,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
3,000 रुपये तक |
कुल बचत |
33,000 रुपये तक |
-
अगर आप हुंडई ऑरा को खरीदते हैं तो आपको ग्रैंड आई10 निओस के मुकाबले इस पर नकद डिस्काउंट 15,000 रुपये कम मिलेगा।
-
इस हुंडई कार की कीमत 6.49 लाख रुपये से 9.05 लाख रुपये के बीच है।
आई20
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
25,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये तक |
कुल बचत |
35,000 रुपये तक |
-
ग्रैंड आई10 निओस और ऑरा सेडान की तरह हुंडई आई20 पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
-
हुंडई आई20 एन लाइन पर भी कोई डिस्काउंट ऑफर नहीं दिया जा रहा है।
-
हुंडई की इस प्रीमियम हैचबैक कार की कीमत 7.04 लाख रुपये से 11.21 लाख रुपये के बीच है।
यह भी पढ़ें: स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी टेस्टिंग के दौरान आई नजर, 2025 की शुरुआत में होगी लॉन्च
वेन्यू
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
25,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये तक |
कुल बचत |
35,000 रुपये तक |
-
हुंडई वेन्यू पर आई20 वाले ही ऑफर मिल रहे हैं।
-
हुंडई ने वेन्यू एन लाइन पर कोई ऑफर नहीं निकाले हैं।
-
इसकी कीमत 7.94 लाख रुपये से 13.48 लाख रुपये के बीच है।
नोट
-
ऊपर बताए डिस्काउंट ऑफर आपके राज्य, शहर और वेरिएंट अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। कृपया ऑफर की सही जानकारी के लिए अपने नजदीकी हुंडई डीलरशिप पर संपर्क करें।
-
सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।
यह भी पढ़ेंः हुंडई ग्रैंड आई10 निओस