जीप मेरिडियन लॉन्गिट्यूड फोटो गैलरी: एसयूवी कार के बेस मॉडल में क्या कुछ मिलता है खास, जानिए यहां
जीप मेरिडियन के बेस मॉडल में सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें, और एडीएएस जैसे फीचर का अभाव है, हालांकि इसमें टचस्क्रीन, ऑटो एसी, और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर दिए गए हैं
हाल ही में जीप मेरिडियन एसयूवी कार को नया अपडेट मिला है। इसे कुछ नए फीचर और दो नए एंट्री-लेवल वेरिएंट्स: लॉन्गिट्यूड और लॉन्गिट्यूड प्लस के साथ पेश किया गया है। जीप मेरिडियन की कीमत 24.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) से शुरू होती है। इसके बेस मॉडल लॉन्गिट्यूड में क्या कुछ खास मिलता है, तस्वीरों के जरिए जानेंगे आगे:
आगे का डिजाइन
जीप एसयूवी कार के नए बेस मॉडल का लुक करीब-करीब टॉप वेरिएंट्स जैसा ही है। इसमें एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइटें, क्रोम फिनिश 7-स्लोट सिग्नेचर ग्रिल, और हेडलाइट व बंपर पर क्रोम गार्निश दी गई है। इसमें फ्रंट फॉग लैंप्स का अभाव है।
साइड
यहां ए-पिलर से लेकर आखिर तक विंडो लाइन को क्रोम ट्रीटमेंट दिया गया है, इसे कॉम्प्लीमेंट देती सिल्वर फिनिश रूफ रेल्स और साइड बॉडी क्लेडिंग भी दी गई है। कार के दोनों फ्रंट फेंडर के नीचले पोर्शन पर ‘मेरिडियन’ बैजिंग भी दी गई है।
मेरिडियन के नए बेस वेरिएंट में सनरूफ की कमी है।
राइडिंग के लिए इसमें 18-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं।
पीछे का डिजाइन
2024 मेरिडियन लॉन्गिट्यूड वेरिएंट में पीछे की तरफ पतली एलईडी टेल लाइट दी गई है जो एक क्रोम स्ट्रीप से कनेक्टेड है, जिस पर ‘जीप’ नाम लिखा हुआ है। इसमें एक एक्सटेंडेड रूफ स्पॉइलर भी दिया गया है। इसके पीछे वाले बंपर पर सिल्वर स्किड प्लेट इंटीग्रेट की गई है जो इसे पीछे से स्पोर्टी लुक देती है।
यह भी पढ़ें: 2024 निसान मैग्नाइट में हुंडई एक्सटर के मुकाबले मिलता है इन 6 फीचर का एडवांटेज
केबिन और फीचर
जीप मेरिडियन लॉन्गिट्यूड में ड्यूल-टोन ब्लैक और व्हाइट डैशबोर्ड दिया गया है। इसकी सीटों पर व्हाइट लेदरेट अपहोल्स्ट्री चढ़ी है, वहीं सेंटर कंसोल पर कुछ पियानो ब्लैक असेंट दिए गए हैं। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि मेरिडियन का यह वेरिएंट केवल 5 सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है।
जीप मेरिडियन की फीचर लिस्ट में 10.1-इंच टचस्क्रीन, ऑटोमैटिक एसी, और ऑटोमैटिक हेडलाइट शामिल है। इसमें वेंटिलेटेड सीटें, 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर का अभाव है। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, रियर डिफॉगर, रियर वाइपर, और वाशर, और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
2024 मेरिडियन टॉप मॉडल में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे फंक्शन मिलते हैं।
इंजन और गियरबॉक्स
जीप मेरिडियन एसयूवी 2-लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:
इंजन |
2-लीटर डीजल |
पावर |
170 पीएस |
टॉर्क |
350 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी |
ड्राइवट्रेन |
2-व्हील-ड्राइव |
टॉप वेरिएंट्स में 9-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प भी दिया गया है।
प्राइस और कंपेरिजन
2024 जीप मेरिडियन की कीमत 24.99 लाख रुपये से 36.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लोस्टर, और स्कोडा कोडिएक से है।
यह भी देखें: जीप मेरिडियन ऑन रोड प्राइस