Login or Register for best CarDekho experience
Login

मारुति वैगन-आर समेत इस महीने ग्राहक कॉम्पैक्ट हैचबैक कारों पर कुल कितनी कर सकते हैं बचत, जानिए यहां

संशोधित: मई 18, 2020 12:21 pm | स्तुति | मारुति सेलेरियो 2017-2021
  • ग्राहक मारुति सेलेरियो पर 47,000 रुपए तक की अधिकतम बचत कर सकेंगे।
  • टाटा टियागो पर 25,000 रुपए तक का सबसे कम डिस्काउंट मिल रहा है।
  • सभी ऑफर्स 31 मई 2020 तक मान्य हैं।

भारत में कोरोनावायरस महामारी का सबसे ज्यादा प्रभाव ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर पड़ा है। इसी वजह से अप्रैल महीने में कारों की बिक्री भी शून्य रही। अब तमाम कार निर्माता कंपनियां अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए मई के महीने में आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही हैं। इस महीने किस कॉम्पैक्ट हैचबैक पर कितनी मिल रही है छूट, इसके बारे में हम जानेंगे यहां:-

मारुति सेलेरियो (4.41 लाख से 5.58 लाख रुपये)

ऑफर

राशि

कंज़्यूमर ऑफर

25,000 रुपए

एक्सचेंज बोनस

20,000 रुपए

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

2,000 रुपए

कुल लाभ

47,000 रुपए तक

  • मारुति अपनी सेलेरियो हैचबैक के एमटी (मैनुअल) और एएमटी (ऑटोमैटिक) दोनों वेरिएंट्स पर सभी डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है।
  • ऊपर दिए गए ऑफर्स सेलेरियो एक्स (Celerio X) के सभी वेरिएंट्स पर भी मान्य हैं।
  • सेलेरियो के सीएनजी वेरिएंट्स पर कोई कंज़्यूमर डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। जबकि एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट इस पर भी रेगुलर वेरिएंट के बराबर मिलेगा।

हुंडई सैंट्रो (4.57 लाख से 6.25 लाख रुपए)

  • हुंडई सैंट्रो के बेस वेरिएंट 'एरा' पर 30,000 रुपए तक का लाभ मिल रहा है।
  • सैंट्रो के अन्य वेरिएंट (बेस वेरिएंट को छोड़कर) खरीदने पर ग्राहक कुल 40,000 रुपए तक की बचत कर सकेंगे।
  • हुंडई की ओर से अपनी इस हैचबैक पर 'ईएमआई एश्योरेंस' प्रोग्राम की पेशकश भी की जा रही है। यदि कोरोनावायरस महामारी के कारण कोई कार ओनर अपनी नौकरी खो देता है तो उनको इस प्रोग्राम के तहत तीन महीने की ईएमआई का कवर मिलेगा।

यह भी पढ़ें : इस महीने इन एंट्री लेवल हैचबैक कारों को खरीदकर आप भी बचा सकते हैं 42000 रुपये

मारुति वैगन-आर (4.45 लाख से 5.94 लाख रुपए)

ऑफर

राशि

कंज़्यूमर ऑफर

10,000 रुपए

एक्सचेंज बोनस

20,000 रुपए

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

2,000 रुपए

कुल लाभ

32, 000 रुपए तक

  • मारुति अपनी वैगन-आर के पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट्स पर ऊपर दिए गए सभी डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है।

टाटा टियागो (4.60 लाख से 6.60 लाख रुपये)

  • टियागो हैचबैक पर 15,000 रुपए का कंज़्यूमर ऑफर और 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। ऐसे में ग्राहकों को इस कार पर कुल 25,000 रुपए तक का लाभ मिल सकेगा। इसके अलावा कंपनी चुनिंदा कॉपोरेट कर्मचारियों को कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है।

यह भी पढ़ें : इस महीने स्विफ्ट समेत इन हैचबैक कारों पर मिल रही है भारी छूट, 48,000 रुपये तक हो सकता है फायदा

कुल मिलाकर, कॉम्पैक्ट हैचबैक सेगमेंट में इस महीने मारुति सेलेरियो पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके बाद सबसे ज्यादा छूट सैंट्रो, वैगन-आर और टियागो पर मिल रहा है। हालांकि, मारुति इग्निस और डैटसन गो भी इसी सेगमेंट का हिस्सा है। लेकिन, मई के महीने में इन दोनों ही कारों पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। बता दें कि डैटसन ने गो हैचबैक के बीएस6 वर्जन को हाल ही में लॉन्च किया है। यह गाड़ी सेगमेंट की पहली कार है जो सीवीटी गियरबॉक्स के साथ पेश की गई है।

यह भी पढ़ें : टाटा भी लाई डिस्काउंट ऑफर्स, जानिए कुल कितनी कर सकते हैं बचत

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 1010 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति सेलेरियो 2017-2021 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

मारुति सेलेरियो

पेट्रोल25.24 किमी/लीटर
सीएनजी34.43 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View April ऑफर

टाटा टियागो

पेट्रोल20.09 किमी/लीटर
सीएनजी26.49 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View April ऑफर

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत