Login or Register for best CarDekho experience
Login

लद्दाख में कमर्शियल शूट के दौरान नजर आई नई महिंद्रा थार

प्रकाशित: सितंबर 10, 2020 01:03 pm । भानुमहिंद्रा थार

  • 2 अक्टूबर को लॉन्च होगा ये लाइफस्टाइल व्हीकल, 10 लाख रुपये से लेकर 13.50 लाख रुपये के बीच हो सकती है प्राइस
  • फोर्स गुरखा और मारुति जिम्नी से होगा मुकाबला

महिंद्रा (Mahindra) ने थार के न्यू जनरेशन मॉडल से 15 अगस्त के दिन पर्दा उठाया था। तब से लेकर अब ​तक ये गाड़ियों के शौकीन लोगों और पूरे ऑटोमोबाइल जगत में चर्चा का विषय बनी हुई है। वैसे तो हम इस कार से जुड़ी बारीक से बारीक जानकारी आपसे शेयर करते आए हैं, मगर हाल ही में घुम्मकड़ों का स्वर्ग कहे जाने वाले लद्दाख में इस एसयूवी को टीवी कमर्शियल शूटिंग के दौरान देखा गया है जिसके बाद हम आप तक ये जानकारी शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाए।

महिंद्रा ने थार की ऑफ रोडिंग क्षमताओं का प्रदर्शन करने के लिए ना जाने कितने ही कमर्शियल्स विज्ञापन बना डाले हैं। मगर हम ये भी जानते हैं कि इस अपकमिंग एसयूवी में ऑफ रोडिंग के अलावा भी बहुत कुछ मिलने जा रहा है जिसके लिए बस 2 अक्टूबर तक का इंतजार करना पड़ेगा। बता दें कि नई महिद्रा थार पेट्रोल और डीजल दानों इंजन ऑप्शन में मिलेगी। पहली बार इसमें कंपनी पेट्रोल इंजन भी शामिल कर रही है।

पेट्रोल यूनिट के तौर पर इसमें 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलेगा, जो 150 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। डीजल मॉडल में 2.2 लीटर इंजन दिया जाएगा, जिसका पावर आउटपुट 130पीएस/320एनएम होगा। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा। नई थार ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ आएगी।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार 2020 के किस रूफ व इंजन ऑप्शन को इंस्टाग्राम वोटिंग में मिले सबसे ज्यादा वोट, जानिए यहां

नई महिंद्रा थार की सबसे अच्छी बात ये है कि अब यह लंबी यात्राओं के दौरान भी काफी अच्छी साबित होगी और इसके लिए इसमें पहले से ज्यादा फीचर्स मिलेंगे। इसमें वॉटर रेस्सिटेंट इंटीरियर,एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और मल्टी इंफॉर्मेशन ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: न्यू महिंद्रा थार इमेज गैलरी: तस्वीरों के जरिए डालिए इस अपकमिंग एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर पर एक नजर

महिंद्रा नई थार की प्राइस 10 लाख रुपये से लेकर 13.5 लाख रुपये के बीच रख सकती है। इसका मुकाबला फोर्स गुरखा और मारुति सुजुकी जिम्नी से होगा।

यह भी पढ़ें: नई महिंद्रा थार में मिलेगा इन 6 कलर का ऑप्शन, 2 अक्टूबर को होगी लॉन्च

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 4749 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा थार पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत