Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई एक्सटर को इन एसेसरीज से बनाएं और भी खास, देखिए सभी की प्राइस लिस्ट

प्रकाशित: जुलाई 24, 2023 01:22 pm । स्तुतिहुंडई एक्सटर

हुंडई अपनी एक्सटर माइक्रो एसयूवी के साथ कोई एसेसरी पैक नहीं दे रही है, लेकिन आप इस कार के साथ इंडिविजुअल एसेसरीज जरूर चुन सकते हैं

  • हुंडई एक्सटर पांच वेरिएंट ईएक्स, एस, एसएक्स, एसएक्स (ओ) और एसएक्स (ओ) कनेक्ट में उपलब्ध है।
  • इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।
  • इस माइक्रो एसयूवी कार में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल पेन सनरूफ और ड्यूल कैमरा डैश कैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • हुंडई एक्सटर की कीमत 6 लाख रुपये से 10.10 लाख रुपये (इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम) के बीच है।

हुंडई एक्सटर माइक्रो एसयूवी भारत में लॉन्च हो चुकी है। यह गाड़ी पांच वेरिएंट ईएक्स, एस, एसएक्स, एसएक्स (ओ) और एसएक्स (ओ) कनेक्ट में उपलब्ध है। यह एसयूवी कार बॉक्सी लेआउट में आती है और लुक्स के मामले में यह कार काफी यूनीक है, लेकिन अगर आप इस कार को ज्यादा मॉडर्न और स्टाइलिश बनाना चाहते हैं तो एसेसरीज का इस्तेमाल करके इसे अपने अनुसार पर्सनलाइज भी करवा सकते हैं। हुंडई एक्सटर के साथ मिलने वाली एक्सटीरियर और इंटीरियर एसेसरीज और उनकी कीमतों के बारे में जानेंगे आगे:

एक्सटीरियर

यदि आप अपनी एक्सटर एसयूवी को बाहर से कुछ अलग दिखाना चाहते हैं तो इन इंडिविजुअल एसेसरीज से इसे एसेसराइज करवा सकते हैं:

एसेसरी

राशि

रियर विंडशील्ड गार्निश

1,299 रुपये

डोर हैंडल क्रोम

1,249 रुपये

ओआरवीएम - पियानो ब्लैक

1,499 रुपये

ट्विन हुड स्कूप

999 रुपये

डोर ऐज गार्ड

337 रुपये से 399 रुपये

फ्रंट एंड रियर स्कूप

1,299 रुपये

बंपर कॉर्नर प्रोटेक्टर

912 रुपये से 1,399 रुपये

डोर फिंगर गार्ड फिल्म

399 रुपये

मड गार्ड

329 रुपये

यह भी पढ़ें: हुंडई एक्सटर Vs टाटा पंच Vs सिट्रोएन सी3 Vs मारुति इग्निस Vs रेनो काइगर Vs निसान मैग्नाइट: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

इंटीरियर

आप एक्स्टर कार का केबिन इन इंडिविजुअल एसेसरीज से कस्टमाइज करवा कर सकते हैं:

एसेसरी

राशि

सनशेड रो ए + बी

2,740 रुपये

सनशेड रो आर

1,499 रुपये

स्कफ प्लेट नॉन-इल्युमिनेटेड

1,189 रुपये

नैक रेस्ट एंड कुशन किट

2,699 रुपये

हेड रेस्ट कुशन

1,299 रुपये

3डी बूट मैट

1,489 रुपये

कुशन पिलो

724 रुपये से 1,707 रुपये

नैक रेस्ट

464 रुपये से 975 रुपये

हाइट एडजस्टर

1,481 रुपये

सीट बेल्ट कवर

474 रुपये

प्रीमियम कुशन लंबर सपोर्ट

977 रुपये

सीट रैप

1,751 रुपये

नॉन-स्लिप डैश मैट

171 रुपये

यह भी पढ़ें: हुंडई एक्सटर एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में क्या कुछ मिलता है खास, तस्वीरों के जरिये जानिए यहां

अन्य एसेसरीज

इसके अलावा आप इस कार के साथ यह एसेसरीज भी चुन सकते हैं:

एसेसरीज

राशि

स्पीकर

2,450 रुपये से 14,790 रुपये

एम्प्लिफायर

7,990 रुपये से 19,990 रुपये

सबवूफर

4,490 रुपये से 11,740 रुपये

एक्टिव सबवूफर

10,990 रुपये से 18,990 रुपये

रिवर्स कैमरा

2,190 रुपये से 3,190 रुपये

इमरजेंसी सेफ्टी किट

5,150 रुपये

यूमिडिफायर

1,513 रुपये

वैक्यूम क्लीनर

1,999 रुपये

कार केबिन एयर एंड सरफेस के लिए स्टरलाइजर

10,099 रुपये

3 इन 1 केबल के साथ ड्यूल पोर्ट चार्जर

Rs 882 रुपये

बूट ऑर्ग्रेनाइजर

1,787 रुपये

टायर इन्फ्लेटर

3,291 रुपये

हैंगिंग कार्ड परफ्यूम

69 रुपये

टायर पंक्चर किट

359 रुपये

कप होल्डर टाइप कार एयर प्यूरीफायर

4,484 रुपये

कार केयर किट

272 रुपये से 1,609 रुपये

भारत में हुंडई एक्सटर की कीमत 6 लाख रुपये से 10.10 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस गाड़ी का सीधा मुकाबला टाटा पंच और मारुति इग्निस से है। इसके अलावा इसका कंपेरिजन सिट्रोएन सी3, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर से भी है।

यह भी देखेंः हुंडई एक्सटर ऑन रोड प्राइस

Share via

हुंडई एक्सटर पर अपना कमेंट लिखें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
फेसलिफ्ट
Rs.1.03 करोड़*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.11 - 20.42 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.15.50 - 27.25 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत