• English
  • Login / Register

हुंडई एक्सटर एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में क्या कुछ मिलता है खास, तस्वीरों के जरिये जानिए यहां

प्रकाशित: जुलाई 18, 2023 03:02 pm । सोनूहुंडई एक्सटर

  • 574 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई एक्सटर का केबिन काफी हद तक ग्रैंड आई10 निओस से मिलता-जुलता है

Hyundai Exter

  • एक्सटर ग्रैंड आई10 निओस पर बेस्ड है जिसका केबिन डिजाइन भी इसी जैसा है।
  • इसके आगे और पीछे की तरफ एच-शेप्ड लाइट सिग्नेचर के साथ बोल्ड एसयूवी डिजाइन दी गई है।
  • इसमें सेमी-लेदरेट अपहोल्स्ट्री के साथ ऑल-ब्लैक केबिन दिया गया है।
  • इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर मिलते हैं।
  • यह 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है जिसका पावर आउटपुट 83पीएस और 114एनएम है।
  • हुंडई एक्सटर की कीमत 6 लाख रुपये से 10.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

हुंडई एक्सटर माइक्रो एसयूवी भारत में हुंडई की नई कार है जिसकी कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह ग्रैंड आई10 निओस हैचबैक पर बेस्ड है, जिसका केबिन डिजाइन इसी जैसा है लेकिन इसे एसयूवी कार वाला लुक दिया गया है। यहां हम तस्वीरों के जरिए जानेंगे हुंडई एक्सटर कार में क्या कुछ मिलता है खासः

एक्सटीरियर

फ्रंट

Hyundai Exter Front

हुंडई एक्सटर आगे से काफी बोल्ड और बॉक्सी लगती है। इसमें टेक्सचर ग्रिल दी गई है, जिसके दोनों ओर स्कवायर शेप वाली प्रोजेक्टर हेडलाइटें लगी है। इसका फ्रंट बंपर भी काफी स्टाइलिश लग रहा है। इसकी स्किड प्लेट काफी बड़ी है जो इसे रग्ड लुक दे रही है।

Hyundai Exter Headlamps and DRLs

इस माइक्रो एसयूवी कार में एच-शेप्ड एलईडी डीआरएल दी गई जो इसकी बोनट लाइन से टच है।

साइड

Hyundai Exter Side

हुंडई एक्सटर की साइड प्रोफाइल देखकर आपको पूरा आइडिया मिल जाएगा कि यह वास्तव में कितनी ऊंची है। साइड से यह काफी साफ-सुथरी दिखाई देती है और यहां पर कार को रग्ड लुक देने के लिए एक्सट्रा क्लेडिंग का इस्तेमाल हुआ है। फोटो में दिखाई दे रहा एक्सटर का टॉप मॉडल है जिसमें ब्लैक पिलर और रूफ रेल्स जैसे कुछ प्रीमियम टच दिए गए हैं।

Hyundai Exter C-Pillar

इसके सी-पिलर पर भी ग्रिल जैसे छोटे टेक्सचर दिए गए हैं।

Hyundai Exter Alloy Wheels

हुंडई एक्सटर एसयूवी में राइडिंग के लिए 15-इंच ड्यूल-टोन डायमंड-कट अलॉय व्हील दिए गए हैं, जिन पर 175-सेक्शन रबड़ टायर चढ़े हैं।

रियर

Hyundai Exter Rear

पीछे से भी ये कार आगे की तरह काफी बोल्ड नजर आती है और यहां इसका डिजाइन थीम फ्रंट प्रोफाइल से काफी मैच हो रहा है। पीछे से एक्सटर मस्क्यूलर लग रही है और यहां इसमें बड़ा बंपर और ऊंची सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है।

Hyundai Exter Tail lamp
Hyundai Exter

इसकी टेललैंप्स में भी एच-शेप्ड एलईडी एलिमेंट्स और कनेक्टेड ब्लैक स्ट्रीप दी गई है, जिस पर ग्रिल की तरह टेक्सचर लुक और हुंडई लोगो दिखाई देता है।

केबिन

डैशबोर्ड

Hyundai Exter Dashboard

हुंडई एक्सटर का डैशबोर्ड लेआउट ग्रैंड आई10 निओस जैसा ही है, केवल बदलाव इसके कलर शेड में है। एक्सटर में ऑल-ब्लैक केबिन दिया गया है जबकि रूफ लाइन और अंदर की तरफ पिलर पर ग्रे टच दिया गया है। इसमें एक्सटीरियर कलर बेस्ड केबिन टच भी मिलते हैं।

Hyundai Exter Dashboard Pattern

डैशबोर्ड पर पैसेंजर साइड की तरफ डायमंड पेटर्न दिया गया है। इसके अलावा इसमें एसी वेंट्स के चारों ओर ब्लू इनसर्ट और मैचिंग कॉस्मिक ब्लू एक्सटीरियर शेड (एक्सटीरियर शेड के हिसाब से अलग-अलग कलर) भी देखा जा सकता है। इसमें एक छोटा सा स्पेस भी दिया गया है, जहां छोटे आइटम रखे जा सकते हैं।

Hyundai Exter Steering Wheel

इसका इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ग्रैंड आई10 निओस से अलग है। इस माइक्रो एसयूवी कार में 4.2-इंच टीएफटी मल्टी-इंफोर्मेशन डिस्प्ले के साथ डिजिटल सेटअप मिलता है। इसके टॉप वेरिएंट में लेदर रेप्ड स्टीयरिंग दिया गया है, जिस पर एक्सटीरियर से मैच होती कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग दी गई है।

Hyundai Exter Dashcam

एक्सटर में आईआरवीएम के पीछे थोड़ा बाएं तरफ ड्यूल कैमरा डैशकैम दिया दिया गया है, जिससे ड्राइवर को सड़क का व्यू देखने में कोई परेशान नहीं आती है।

Hyundai Exter AMT Transmission
Hyundai Exter Paddle Shifters

हुंडई ने इसमें सेगमेंट फर्स्ट पडल शिफ्टर के साथ एएमटी का ऑप्शन भी दिया है।

इंफोटेनमेंट और क्लाइमेट कंट्रोल

Hyundai Exter Infotainment System

एक्सटर में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटनेमेंट सिस्टम दिया गया है जो ग्रैंड आई10 निओस में भी मिलता है।

Hyundai Exter Automatic Climate Control

ऑटो एसी के लिए दिया क्लाइमेट कंट्रोल (रियर एसी वेंट्स के साथ) ग्रैंड आई10 निओस ग्रैंड आई10 निओस जैसा ही है। इसमें सर्कुलर एसी वेंट्स की तरह डायल्स के चारों ओर ब्राइट टच दिए गए हैं।

Hyundai Exter Wireless Phone Charger

क्लाइमेट कंट्रोल के नीचे की तरफ इसमें वायरलेस चार्जिंग पैडल, यूएसबी टायप-सी और टायप-ए पोर्ट और 12वॉट पावर सॉकेट दिया गया है।

सीट

Hyundai Exter Seats

इसमें सीटों पर सेमी-लेदर अपहोल्स्ट्री दी गई है जिसके बीच में फेब्रिक और साइड में लेदर एलिमेंट्स दिए गए हैं। फेब्रिक बैकरेस्ट का कलर एक्सटीरियर शेड के हिसाब से अलग-अलग रखा गया है। यहां कॉस्मिक ब्लू पेंट वाले मॉडल की फोटो दिखाई गई है जिसमें इसी कलर से मैच होती स्टीचिंग की गई है।

Hyundai Exter Sunroof

इन सीटों के साथ आप वॉइस कंट्रोल्ड सिंगल-पैन सनरूफ को भी एक्सेस कर सकते हैं। यह हुंडई एक्सटर का हाइलाइट फीचर है और अभी माइक्रो-एसयूवी सेगमेंट में यह इस फीचर वाली एकमात्र कार है।

Hyundai Exter

हुंडई एक्सटर की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है और 10.10 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसका सीधा मुकाबला टाटा पंच और मारुति इग्निस से है। इस माइक्रो एसयूवी कार को मारुति फ्रॉन्क्स, सिट्रोएन सी3, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट के विकल्प में भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः हुंडई एक्सटर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई एक्सटर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience