• English
  • Login / Register

हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन रेगुलर मॉडल से कितना है अलग, जानिए यहां

प्रकाशित: नवंबर 26, 2024 04:48 pm । सोनूहुंडई एक्सटर

  • 126 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन के एक्सटीरियर और इंटीरियर में ब्लैक एलिमेंट्स और केबिन में एडिशनल रेड एलिमेंट दिए गए हैं

हुंडई एक्सटर भारत में कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी कार है, जो अपनी दमदार डिजाइन, अच्छी फीचर लिस्ट, कॉम्पैक्ट साइज और प्रेक्टिकेलिटी के चलते ग्राहकों की फेवरेट कार बन चुकी है। जो लोग कुछ यूनीक कार चाहते हैं उनके लिए एक्सटर नाइट एडिशन में बोल्ड डिजाइन अपग्रेड दिए गए हैं जो इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर को रेगुलर मॉडल से अलग रखते हैं। यहां हमनें एक्सटर नाइट एडिशन की उन खूबियों को बताया है जो इसे रेगुलर एक्सटर कार से शानदार पैकेज बनाते हैं:

आकर्षक एक्सटीरियर डिजाइन

Hyundai Exter Knight Edition Launched, Prices Start From Rs 8.38 Lakh

हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन में रेगुलर एक्सटर वाली बोल्ड स्टाइल दी गई है, हालांकि इसके एक्सटीरियर में आकर्षक ब्लैक एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है। इसमें आगे ब्लैक हुंडई लोगो और ब्लैक एक्सटर बैजिंग दी गई है। इसकी आगे वाली ब्लैक स्किड प्लेट को होरिजोंटल रेड असेंट के साथ ज्यादा आकर्षक और स्पोर्टी बनाया गया है। इसमें हेलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइटें और एच-शेप्ड एलईडी डीआरएल दी गई है।

एक्सटर नाइट एडिशन की साइड प्रोफाइल में ब्लैक असेंट दिए गए हैं। इसमें ब्लैक रूफ रेल्स और 15-इंच ब्लैक अलॉय व्हील दिए गए हैं। स्पोर्टी फील के लिए इसमें फ्रंट ब्रेक क्लिपर्स पर रेड कलर दिया गया है।

पीछे की तरफ टेलगेट के नीचे एक रेड स्ट्रिप दी गई है जो एक्सटर नाइट एडिशन को स्पोर्टी टच देती है। इसमें एलईडी टेल लाइट और ब्लैक रियर स्किड प्लेट भी दी गई है। पीछे की तरफ हुंडई लोगो, और एक्सटर बैजिंग को ब्लैक कलर में रखा गया है। इसमें नाइट एडिशन बैजिंग भी दी गई है।

यह पांच एक्सटीरियर कलर में उपलब्ध है जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है:

स्टारी नाईट

एटलस व्हाइट

रेंजर खाकी (एबिस ब्लैक रूफ के साथ भी उपलब्ध)

एबिस ब्लैक (एक्सक्लूसिव)

शैडो ग्रे (एक्सक्लूसिव: एबिस ब्लैक रूफ के साथ भी उपलब्ध)

यह भी पढ़ें: हुंडई वेन्यू के लेवल 1 एडीएएस फीचर में क्या है खास? जानिए यहां

स्पोर्टी केबिन

एक्सटर नाइट एडिशन में ब्लैक इंटीरियर थीम के साथ एसी वेंट्स और कंट्रोल्स पर रेड असेंट दिया गया है जो इसे अंदर से स्पोर्टी बनाते हैं। इस स्पेशल एडिशन कार में रेड फुटवेल इल्लुमिनेशन, ब्लैक लेदरेट सीट पर रेड असेंट, और सीट, स्टीयरिंग व्हील व गियर लिवर पर रेड स्टिचिंग दी गई है। इसमें ब्लैक डोर हैंडल और मेटल स्कफ प्लेट भी दी गई है। ये सभी खूबियां इसके केबिन को आकर्षक और स्टाइलिश बनाती है।

इसकी फीचर लिस्ट में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वॉइस एक्टिवेटेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, और वायरलेस फोन चार्जर शामिल है। इसके अलावा रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डिंग ओआरवीएम, कूल्ड ग्लवबॉक्स, और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इस वेरिएंट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेडल शिफ्टर्स भी दिए गए हैं।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ईबीडी के साथ एबीएस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा ड्यूल कैमरा डैशकैम, रियर वाइपर और वाशर, रियर डिफॉगर, बर्गलर अलार्म, और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं।

दो इंजन ऑप्शन

Hyundai Exter AMT

हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन दिया गया है, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

इंजन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल+सीएनजी

पावर

83 पीएस

69 पीएस

टॉर्क

114 एनएम

95 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी*

5-स्पीड एमटी

*एएमटी - ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन

यह भी पढ़ें: हुंडई एक्सटर: इन 10 खूबियों के चलते माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में सबसे अलग है ये कार

कीमत में थोड़ा इजाफा

Hyundai Exter Knight Edition Launched, Prices Start From Rs 8.38 Lakh

यह मानना स्वाभिक है कि हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन की कीमत रेगुलर मॉडल से ज्यादा होगी। हालांकि इसकी कीमत में मामूली इजाफा हुआ है, जिसकी डिटेल्स नीचे दी गई है:

वेरिएंट

हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन

हुंडई एक्सटर

अंतर

एसएक्स एमटी

8.38 लाख रुपये

8.23 लाख रुपये

+ 15,000 रुपये

एसएक्स ड्यूल-टोन एमटी

8.62 लाख रुपये

8.47 लाख रुपये

+ 15,000 रुपये

एसएक्स एएमटी

9.05 लाख रुपये

8.90 लाख रुपये

+ 15,000 रुपये

एसएक्स ड्यूल-टोन एएमटी

9.30 लाख रुपये

9.15 लाख रुपये

+ 15,000 रुपये

एसएक्स सीएनजी एमटी

9.38 लाख रुपये

9.16 लाख रुपये

+ 15,000 रुपये

एसएक्स(ओ) कनेक्ट एमटी

9.71 लाख रुपये

9.56 लाख रुपये

+ 15,000 रुपये

एसएक्स(ओ) कनेक्ट ड्यूल-टोन एमटी 

9.86 लाख रुपये

9.71 लाख रुपये

+ 15,000 रुपये

एसएक्स(ओ) कनेक्ट एएमटी

10.15 लाख रुपये

10 लाख रुपये

+ 15,000 रुपये

एसएक्स(ओ) कनेक्ट ड्यूल-टोन एएमटी

10.43 लाख रुपये

10.28 लाख रुपये

+ 15,000 रुपये

हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन की कीमत रेगुलर मॉडल से 15,000 रुपये ज्यादा है और आकर्षक स्टाइल व स्पोर्टी एलिमेंट्स इसकी बढ़ी हुई कीमत को वाजिब ठहराते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हुंडई एक्सटर की कीमत 6 लाख रुपये से 10.43 लाख रुपये के बीच है।

सभी कीमत एक्स-शोरूम नई दिल्ली के अनुसार है।

यह भी देखेंः हुंडई एक्सटर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई एक्सटर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience