• English
  • Login / Register

हुंडई वेन्यू के लेवल 1 एडीएएस फीचर में क्या है खास? जानिए यहां

संशोधित: नवंबर 20, 2024 10:59 am | cardekho | हुंडई वेन्यू

  • 324 Views
  • Write a कमेंट

अपने स्टाइलिश डिजाइन, प्रीमियम इंटीरियर और टेक्नोलॉजी से लोडेड होने के कारण हुंडई वेन्यू भारत में सब कॉम्पैक्ट एसयूवी की काफी पॉपुलर कार है। 2023 में हुंडई ने एक अहम कदम उठाते हुए सेफ्टी के लिए अपनी सभी भारतीय कारों में 6 एयरबैग्स को स्टैंंडर्ड कर दिया। यही नहीं हुंडई भारत में पहली ऐसी कंपनी बनी जिसने अपनी कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया, जिसे 'हुंडई स्मार्टसेंस' नाम दिया गया। सेफ्टी के मोर्चे पर हुंडई वेन्यू क्यों हैं अपने सेगमेंट में अलग, ये जानिए आगे:

हुंडई वेन्यू के स्मार्टसेंस में दिए गए फीचर्स इस प्रकार से है:

फॉरवर्ड कॉलिजन वार्निंग

हुंडई वेन्यू में फॉरवर्ड कॉलिजन वार्निंग सिस्टम दिया गया है जो आपके व्हीकल के आगे मौजूद किसी भी ऑब्जेक्ट को डिटेक्ट कर लेता है, जिससे संभावित तौर पर आपके व्हीकल की टक्कर लगने की स्थिति बन रही हो। कैमरा और राडार के इस्तेमाल से हुंडई की स्मार्टसेंस टेक्नोलॉजी आपको टक्कर लगने की स्थिति में ब्रेक लगाने और कार को धीमा करने का अलर्ट भेजती है।

फॉरवर्ड कॉलिजन अवॉइडेंस असिस्टेंस 

फॉरवर्ड कॉलिजन अवॉइडेंस असिस्ट आपकी कार के आगे चल रहे किसी भी व्हीकल, पैदल चल रहे शख्स या साइकिल पर जा रहे व्यक्ति को डिटेक्ट कर लेता है और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर वार्निंग का मैसेज और वार्निंग साउंड दे देता है। ये टकराव की स्थिति में व्हीकल को धीमा करने में भी मदद करता है।

लेन कीपिंग और फॉलोईंग असिस्ट

हुंडई ने वेन्यू में लेन कीपिंग असिस्ट और लेन फॉलोईंग असिस्ट फीचर्स भी दिए हैं। लेन कीप असिस्ट का फीचर विंडशील्ड पर लगे कैमरा की मदद से लेन मार्किंग को डिटेक्ट करता है और अपाकी कार को लेन में बने रहने के लिए स्टीयरिंग व्हील को असिस्ट करता है। लेन फॉलोईंग भी यही तरीका अपनाता है और कार को लेन के बीच में चलते रहने में मदद करता है।

नोट: लेन कीपिंग और फॉलोईंग असिस्ट फीचर को व्हीकल को लेन में बने रहने के लिए डिजाइन किया गया है। ध्यान रहे कि ये ऑटोनॉमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी नहीं है, ऐसे में आपको जरूरत के समय स्टीयरिंग को संभालना ही होगा। 

यह भी पढ़ें: हुंडई वेन्यू और हुंडई वेन्यू नाइट एडिशन में हैं ये 5 बड़े अंतर, आप भी डालिए एक नजर

लेन डिपार्चर वार्निंग

लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम लेन मार्कर्स की मॉनिटरिंग करता है और व्हीकल को लेन में चलते रहने में मदद करता है। यदि व्हीकल लेन से किसी कारण से बाहर हो जाता है तो सिस्टम ड्राइवर ​को अलर्ट कर देता है।

लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट 

हुंडई का लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट एक ऐसा सेफ्टी फीचर है जो ट्रैफिक में आगे चल रहे व्हीकल के बढ़ने पर ड्राइवर को नोटिफिकेशन देता है। इससे ट्रैफिक में कार का फ्लो स्मूद रहता है।

ड्राइवर अटेंशन वार्निंग

ड्राइवर अटेंशन वार्निंग सिस्टम ड्राइवर के बिहेवियर को मॉनिटर करते हुए आंख लगने या ध्यान भटकने की स्थिति को डिटेक्ट कर लेता है। यदि आपका अटेंशन लेवल कम होता है तो ये सिस्टम आपको नोटिफिकेशन दे देता है और दुर्घटना से बचाता है।

हाई बीम असिस्ट

वेन्यू में हाई बीम असिस्ट का फीचर भी दिया गया है जो सामने से आ रहे हाई और लो बीम वाली हेडलाइट्स को डिटेक्ट कर लेता है। सामने से किसी व्हीकल के पास आने पर ये आपके व्हीकल की हेडलाइट को लो बीम पर ले आता है। एकबार जब रोड क्लीयर हो जाती है तो ये फिर से हाई बीम पर ले आता है। इस फीचर की मदद से दूसरे ड्राइवर पर लाइट का प्रभाव नहीं पड़ता है जिससे दुर्घटना की रोकथाम होती है।

तो ये थे 7 हुंडई स्मार्टसेंस एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स जो हुंडई वेन्यू में दिए गए हैं। आपको इनमें से कौनसा फीचर आया पसंद और क्यों? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।

यह भी देखें: हुंडई वेन्यू ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

हुंडई वेन्यू पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience