हुंडई वेन्यू और हुंडई वेन्यू नाइट एडिशन में हैं ये 5 बड़े अंतर, आप भी डालिए एक नजर
प्रकाशित: नवंबर 04, 2024 05:37 pm । सोनू । हुंडई वेन्यू
- 670 Views
- Write a कमेंट
वेन्यू नाइड एडिशन को रेगुलर वेन्यू के स्पेशल एडिशन मॉडल के तौर पर पेश किया गया है और इसमें पांच बड़े अंतर हैं
इसमें कोई संदेह नहीं है कि हुंडई वेन्यू भारत की सबसे स्टाइलिश सब-4 मीटर एसयूवी कार में से एक है। हाल ही में इसके ज्यादा स्टाइलिश वर्जन वेन्यू नाइट एडिशन को पेश किया गया है। इस स्पेशल एडिशन मॉडल का डिजाइन रेगुलर वेन्यू जैसा है, लेकिन इसमें ब्लैक एलिमेंट्स और कुछ नए फीचर दिए गए हैं। ऐसे में कुछ लोगों के मन में यह सवाल आ रहे हैं कि रेगुलर वेन्यू और वेन्यू नाइट एडिशन में से किसे चुना जाए, अगर आप भी इसी उलझन में है तो यहां हमनें आपकी सुविधा के लिए नाइट एडिशन के ऐसे पांच बड़े अंतर का जिक्र किया है जो इसे रेगुलर मॉडल से अलग और खास बनाते हैं।
स्पोर्टी एक्सटीरियर स्टाइल
अगर आपको चमक-दमक वाली चीजें पसंद नहीं है तो फिर आप रेगुलर वेन्यू लेने पर विचार कर सकते हैं। हालांकि, अगर आप ऐसा चाहते हैं कि आपकी कार भीड़ में सबसे अलग नजर आए तो फिर आपको वेन्यू नाइट एडिशन लेना चाहिए।
हुंडई वेन्यू का आगे से डिजाइन काफी बोल्ड है और इसके लिए इसमें बड़ी ग्रिल पर क्रोम एलिमेंट्स, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइटें और 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं। वहीं वेन्यू नाइट एडिशन में डार्क क्रोम एलिमेंट्स और ग्रिल पर ब्लैक हुंडई लोगो दिया गया है। इसके अलावा बंपर पर भी ब्रास कलर इनसर्ट दिया गया है जो इसे स्पोर्टी टच देता है।
साइड प्रोफाइल की बात करें तो दोनों मॉडल में 16-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं, लेकिन नाइट एडिशन में ब्लैक रिम के साथ ब्रास कलर इनसर्ट दिया गया है। व्हील के पीछे ध्यान से देखने पर आपको नाइट एडिशन में रेड ब्रेक क्लिपर्स भी नजर आएंगे जो इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। इसके अलावा फ्रंट फेंडर पर नाइट एडिशन बैजिंग भी दी गई है, जिससे इसे पहचानना आसान हो जाता है।
पीछे वाले डिजाइन की बात करें तो यहां दोनों वेन्यू में कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट सेटअप और ऊंचा बंपर दिया गया है। हालांकि वेन्यू नाइट एडिशन में ब्लैक स्किड प्लेट और रियर बंपर पर ब्रास इनसर्ट दिया गया है।
दोनों वर्जन कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध है जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है:
रेगुलर हुंडई वेन्यू |
हुंडई वेन्यू नाइट एडिशन |
फियरी रेड (एबिस ब्लैक रूफ के साथ भी उपलब्ध) |
फियरी रेड (एबिस ब्लैक रूफ के साथ भी उपलब्ध) |
टाइटन ग्रे |
टाइटन ग्रे |
एटलस व्हाइट |
एटलस व्हाइट |
एबिस ब्लैक |
एबिस ब्लैक |
टाइफून सिल्वर |
|
डेनिम ब्लू |
|
अपडेट केबिन
रेगुलर वेन्यू में ड्यूल-टोन ब्लैक और ग्रे केबिन थीम और सीटें, और मॉडर्न डिजाइन डैशबोर्ड दिया गया है। वेन्यू नाइट एडिशन में भी यही लेआउट दिया गया है, लेकिन इसमें ऑल-ब्लैक केबिन थीम दी गई है और डोर हैंडल, एसी वेंट्स व गियर लीवर समेत कई जगह पर कॉन्ट्रास्ट ब्रास कलर टच दिया गया है जो इसके एक्सटीरियर को कॉम्लिमेंट देता है।
इसकी सीटें काफी क्लासी है और इन पर ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री के साथ बैकरेस्ट पर ब्रास असेंट दिया गया है। इसमें 3डी मैट भी दिया गया है और नजदीक से देखने पर केबिन को स्पोर्टी टच देने के लिए मेटल पेडल भी दिए गए हैं।
अतिरिक्त फीचर
हुंडई वेन्यू में काफी सारे अच्छे फीचर दिए गए हैं और वेन्यू नाइट एडिशन में भी यही फीचर मिलते हैं। इनमें 8-इंच टचस्क्रीन, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सिंगल-पैन सनरूफ, और वायरलेस फोन चार्जर शामिल है। इसमें रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, एयर प्यूरीफायर, 4 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
हालांकि वेन्यू नाइट एडिशन में अतिरिक्त फीचर के तौर पर ड्यूल-कैमरा सेटअप के साथ एक डैशकैम भी दिया गया है जो सेफ्टी को थोड़ा ज्यादा पुख्ता करता है।
वेन्यू में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और पार्किंग सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें सभी पैसेंजर के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर के साथ थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट भी दिए गए हैं। वेन्यू में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग और ड्राइवर अटेंशन वार्निंग जैसे फीचर मिलते हैं। वेन्यू नाइट एडिशन में ये सभी सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
पावरफुल पेट्रोल इंजन ऑप्शन
हुंडई वेन्यू तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जबकि नाइट एडिशन दो पावरफुल पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। यहां देखिए नाइट एडिशन के दोनों इंजन की डिटेल्स:
इंजन |
1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
पावर |
83 पीएस |
120 पीएस |
टॉर्क |
114 एनएम |
172 एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड मैनुअल |
6-स्पीड मैनुअल / 7-स्पीड डीसीटी* |
*डीसीटी - ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि रेगुलर वेन्यू में 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प भी मिलता है जो 116 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
यह सभी चीजें थोड़े से प्रीमियम पर उपलब्ध
वेन्यू नाइट एडिशन की कीमत रेगुलर मॉडल से थोड़ी ज्यादा है। कितनी ज्यादा है? ये हम जानेंगे आगे:
वेरिएंट |
हुंडई वेन्यू नाइट एडिशन |
हुंडई वेन्यू |
अंतर |
एस (ओ) एमटी 1.2 पेट्रोल |
10.13 लाख रुपये |
9.89 लाख रुपये |
24,000 रुपये |
एसएक्स एमटी 1.2 पेट्रोल |
11.38 लाख रुपये |
11.05 लाख रुपये |
33,000 रुपये |
एसएक्स एमटी 1.2 पेट्रोल ड्यूल टोन |
11.53 लाख रुपये |
11.20 लाख रुपये |
33,000 रुपये |
एसएक्स(ओ) एमटी 1.0 टर्बो पेट्रोल |
12.65 लाख रुपये |
12.44 लाख रुपये |
21,000 रुपये |
एसएक्स(ओ) एमटी 1.0 टर्बो पेट्रोल ड्यूल टोन |
12.80 लाख रुपये |
12.59 लाख रुपये |
21,000 रुपये |
एसएक्स(ओ) डीसीटी 1.0 टर्बो |
13.33 लाख रुपये |
13.23 लाख रुपये |
10,000 रुपये |
एसएक्स (ओ) डीसीटी 1.0 टर्बो ड्यूल टोन |
13.48 लाख रुपये |
13.38 लाख रुपये |
10,000 रुपये |
सभी कीमत एक्स-शोरूम, नई दिल्ली के अनुसार है।
वेन्यू नाइट एडिशन की कीमत रेगुलर वेन्यू से 33,000 रुपये तक ज्यादा है और इसमें दी गई सभी खूबियां इसकी बढ़ी हुई प्राइस को वाजिब ठहराती है। हुंडई वेन्यू की कीमत 7.94 लाख रुपये से 13.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम नई दिल्ली) के बीच है।
आप हुंडई वेन्यू नाइट एडिशन और रेगुलर वेन्यू में से कौनसी कार खरीदना पसंद करेंगे? हमें कमेंट में बताइए।
यह भी देखें: हुंडई वेन्यू ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful