• English
  • Login / Register

हुंडई एक्सटर: इन 10 खूबियों के चलते माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में सबसे अलग है ये कार

प्रकाशित: नवंबर 08, 2024 12:59 pm । sponsoredहुंडई एक्सटर

  • 1.7K Views
  • Write a कमेंट

आकर्षक लुक्स और प्रीमियम केबिन एक्सपीरियंस के अलावा हुंडई एक्सटर एसयूवी की ड्राइविंग भी काफी अच्छी है

हुंडई एक्सटर ने माइक्रो एसयूवी सगमेंट में 2021 में एंट्री ली थी और तब से लेकर यह गाड़ी ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर है। अपने दमदार लुक्स, कॉम्पैक्ट साइज और लंबी फीचर लिस्ट के चलते यह भारत की एक अच्छी स्मॉल एसयूवी कार साबित होती है। एक्सटर में क्या कुछ मिलता है खास जो इसे सेगमेंट की दूसरी कारों से हट कर बनाता है, चलिए जानते हैं इसके बारे में आगे:

शानदार लुक्स 

Hyundia Exter Frontएक्सटर कार अपनी माइक्रो एसयूवी डिजाइन के साथ काफी ऊंची लगती है। इसमें एच-शेप्ड एलईडी डीआरएल्स, सिग्नेचर टेललाइट्स और आगे व पीछे की तरफ सिल्वर स्किड प्लेट जैसे कई मॉडर्न एलिमेंट्स दिए गए हैं जो इसे आकर्षक लुक देते हैं। इस गाड़ी में बड़ा विंडो एरिया, साइड क्लैडिंग, 16-इंच अलॉय व्हील्स और रूफ रेल्स भी मिलते हैं जो इस एसयूवी कार को दमदार लुक देते हैं।

ग्राउंड क्लियरेंस 

Hyundai Exter Side

इन दिनों लोगों का एसयूवी कार के प्रति रुझान काफी बढ़ने लगा है, इसका सबसे बड़ा कारण भारत की खराब रोड कंडीशन है। एक्सटर अपने 185 मिलीमीटर ग्राउंड क्लियरेंस के साथ लोगों में विश्वास पैदा करती है। तेज स्पीड पर भी यह गाड़ी स्पीड ब्रेकर या फिर गड्ढों को आसानी से पार कर लेती है। 

प्रीमियम केबिन एक्सपीरियंस

Hyundai Exter Cabinहुंडई कार अपनी शानदार इंटीरियर क्वालिटी और अच्छी डिटेलिंग के लिए जानी जाती है, एक्सटर भी इसमें से एक है। इस माइक्रो एसयूवी कार में ऑल ब्लैक डैशबोर्ड के साथ कॉन्ट्रास्ट कलर इंसर्ट दिए गए हैं जो इसके एक्सटीरियर पेंट के साथ काफी जच रहे हैं। केबिन के अंदर कंसोल और स्टीयरिंग व्हील पर दिए गए बटन की क्वालिटी भी बहुत अच्छी है। इसमें अच्छी क्वालिटी के प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है।

फीचर के साथ कोई समझौता नहीं

Hyundai Exter Infotainment Systemहुंडई की माइक्रो एसयूवी कार में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें पैडल शिफ्टर (केवल एएमटी में), कूल्ड ग्लवबॉक्स और सनरूफ जैसे प्रीमियम फीचर भी मिलते हैं।

सेफ्टी फीचर : कोई कमी नहीं 

Hyundai Exter 6 Airbagsसुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और सभी सीटों के लिए 3 पॉइंट सीट बेल्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट में रियर पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और ड्यूल कैमरा डैशकैम जैसे फीचर भी मिलते हैं।

अच्छा ड्राइविंग एक्सपीरियंस

एक्सटर कार में हुंडई की दूसरी कारों की तरह 1.2-लीटर 4-सिलेंडर कप्पा पेट्रोल इंजन दिया गया है जो काफी रिफाइंड है। इस गाड़ी का एनवीएच (नॉइस, वाइब्रेशन और हार्शनैस) लेवल काफी लो है जिसके चलते केबिन के अंदर इसमें एकदम शांत और स्मूद एक्सपीरियंस मिलता है।

दमदार परफॉर्मेंस 

Hyundai Exter

हुंडई एक्सटर में नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 83 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। इसके इंजन की पावर डिलीवरी काफी स्मूद है। यह गाड़ी सिटी राइड्स के दौरान काफी कम्फर्टेबल लगती है।

सीएनजी का ऑप्शन

Hyundai Exterएक्सटर एसयूवी को जो चीज सेगमेंट की दूसरी कारों से अलग बनाती है वो है इसमें मिलने वाले कई सारे पावरट्रेन ऑप्शंस। यदि आप लो रनिंग कॉस्ट वाली कार चाहते हैं तो ऐसे में एक्सटर सीएनजी को चुनना आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा। एक्सटर सीएनजी में लगा इंजन 69 पीएस की पावर और 95.2 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

ड्यूल सिलेंडर टेक्नोलॉजी 

Hyundai Exter dual-cylinder CNG technology

एक्सटर सीएनजी वेरिएंट में ड्यूल-सिलेंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इस सेटअप में दो स्मॉल सीएनजी टैंक को बूट फ्लोर के नीचे की तरफ पोजिशन किया गया है जिससे गाड़ी में अच्छा बूट स्पेस मिलता है, जबकि स्पेयर व्हील को गाड़ी के नीचे की तरफ माउंट किया गया है।

प्राइस

शानदार लुक्स और कई प्रीमियम फीचर से लैस होने के बावजूद हुंडई एक्सटर कार की कीमत 6 लाख रुपये से 10.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। आप इस माइक्रो एसयूवी कार के बारे में क्या सोचते हैं? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।

यह भी देखें: हुंडई एक्सटर ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

हुंडई एक्सटर पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience