• English
  • Login / Register

ये हैं भारत में उपलब्ध टॉप सीएनजी कारें

संशोधित: मई 10, 2021 06:03 pm | सोनू | मारुति वैगन आर 2013-2022

  • 988 Views
  • Write a कमेंट

भारत में इन दिनों पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में सीएनजी कारें ग्राहकों के लिए सस्ता ऑप्शन हो साबित हो सकती है। सीएनजी कारें रेगुलर पेट्रोल और डीजल गाड़ियों से ज्यादा माइलेज भी देती है, हालांकि इसके साथ यह समस्या आती है कि आपको हर जगह सीएनजी गैस आसानी से उपलब्ध नहीं होती है। अगर आपके शहर में सीएनजी की व्यवस्था है और आप अपने लिए सीएनजी कार लेना चाहते हैं तो यहां देखिए भारत में उपलब्ध टॉप सीनएजी कारों की लिस्टः-

मारुति सुजुकी ऑल्टो 800

Maruti Suzuki Alto

 

0.8-लीटर सीएनजी

0.8-लीटर पेट्रोल

पावर

40पीएस

47पीएस

टॉर्क

60एनएम

69एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड मैनुअल

5-स्पीड मैनुअल

माइलेज

31.59किलोमीटर प्रति किलोग्राम

22.05 किलोमीटर प्रति लीटर

कीमत

4.56 लाख से 4.60 लाख रुपये

3.76 लाख से 3.80 लाख रुपये

  • ऑल्टो में 800सीसी इंजन के साथ सीएनजी का ऑप्शन दिया गया है। इसके सीएनजी मॉडल का पावर आउटपुट 40पीएस/60एनएम है।
  • इसके सीएनजी मॉडल का माइलेज 31,59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है, वहीं इसका रेगुलर पेट्रोल मॉडल 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
  • ऑल्टो के एलएक्सआई और एलएक्सआई (ओ) वेरिएंट में ही सीएनजी का ऑप्शन मिलता है, जिसके लिए रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट से करीब 80,000 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे।

मारुति एस-प्रेसो

 

1.0-लीटर सीएनजी

1.0-लीटर पेट्रोल

पावर

57पीएस

67पीएस

टॉर्क

78एनएम

90एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड मैनुअल

5-स्पीड मैनुअल/5-स्पीड एएमटी

माइलेज

31.2किलोमीटर प्रति किलोग्राम

21.7 किलोमीटर प्रति लीटर

कीमत

4.96 लाख से 5.26 लाख रुपये

4.16 लाख से 4.46 लाख रुपये

  • एस-प्रेसो में 1.0 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका सीएनजी मॉडल 57 पीएस की पावर और 78 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
  • इसके सीएनजी मॉडल का माइलेज 31.2 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है, जबकि इसका रेगुलर पेट्रोल पेट्रोल मॉडल 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
  • एस-प्रेसो के एलएक्सआई, एलएक्सआई (ओ), वीएक्सआई और वीएक्सआई (ओ) वेरिएंट्स में ही सीएनजी किट का ऑप्शन रखा गया है। इसका सीएनजी मॉडल रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट से करीब 80,000 रुपये तक महंगा है।

मारुति सुजुकी वैगनआर

 

1.0-लीटर सीएनजी

1.0-लीटर पेट्रोल / 1.2-लीटर पेट्रोल

पावर

57पीएस

67पीएस / 83पीएस 

टॉर्क

78एनएम

90एनएम / 113एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड मैनुअल

5-स्पीड मैनुअल / 5-स्पीड एएमटी

माइलेज

32.52किलोमीटर प्रति किलोग्राम

21.79 किलोमीटर प्रति लीटर / 20.52 किलोमीटर प्रति लीटर

कीमत

5.60 लाख से 5.67 लाख रुपये

4.80 लाख से 4.87 लाख रुपये

  • वैगनआर में 1.0 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट ऑप्शनल दी गई है जिसका पावर आउटपुट 57पीएस/78एनएम है।
  • वहीं इसके पेट्रोल वेरिएंट में दो इंजनः 1.0 लीटर (67पीएस) और 1.2 लीटर (83पीएस) की चॉइस मिलती है।
  • वैगनआर सीएनजी 32.52 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है और ये भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है।
  • इसके एलएक्सआई और एलएक्सआई (ओ) वेरिएंट में सीएनजी का ऑप्शन रखा गया है। इसके सीएनजी मॉडल की कीमत रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट्स से करीब 80,000 रुपये ज्यादा है।

मारुति सुजुकी सेलेरियो

Maruti Suzuki Celerio

 

1.0-लीटर सीएनजी

1.0-लीटर पेट्रोल

पावर

57पीएस

67पीएस

टॉर्क

78एनएम

90एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड मैनुअल

5-स्पीड मैनुअल / 5-स्पीड एएमटी

माइलेज

30.47किलोमीटर प्रति किलोग्राम

21.63 किलोमीटर प्रति लीटर

कीमत

5.85 लाख से 5.90 लाख रुपये

5.05 लाख से 5.10 लाख रुपये

  • सेलेरियो में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट का ऑप्शन मिलता है, जिसका पावर आउटपुट 57पीएस/78एनएम है।
  • सेलेरियो सीएनजी का माइलेज 30.47 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। वहीं इसका रेगुलर पेट्रोल मॉडल 21.63 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
  • इसके वीएक्सआई और वीएक्सआई (ओ) वेरिएंट में सीएनजी का ऑप्शन रखा गया है। इसके सीएनजी वेरिएंट के लिए रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में करीब 80,000 रुपये ज्यादा देने होंगे।

हुंडई सैंट्रो

Hyundai Santro

 

1.1-लीटर सीएनजी

1.1-लीटर पेट्रोल

पावर

60पीएस

69पीएस

टॉर्क

85एनएम

99एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड मैनुअल

5-स्पीड मैनुअल / 5-स्पीड एएमटी

माइलेज

30.48किलोमीटर प्रति किलोग्राम

20.3 किलोमीटर प्रति लीटर

कीमत

5.92 लाख से 6.06 लाख रुपये

5.20 लाख से 5.56 लाख रुपये

  • सैंट्रो में 1.1 लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट मिलती है जिसका पावर आउटपुट 60पीएस/85एनएम है।
  • सैंट्रो सीएनजी का माइलेज 30.48 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है, वहीं इसका रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
  • इसके मैग्ना और स्पोर्ट्ज वेरिएंट के साथ सीएनजी का ऑप्शन मिलता है, जिनकी प्राइस 5.92 लाख से 6.06 लाख रुपये के बीच है।
  • सीएनजी वेरिएंट के लिए रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट्स की तुलना में 50,000 से 70,000 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे।

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

Hyundai Grand i10 Nios In Pictures: Interiors, Features & More

 

1.2-लीटर सीएनजी

1.2-लीटर पेट्रोल

पावर

69पीएस

83पीएस

टॉर्क

95एनएम

113एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड मैनुअल

5-स्पीड मैनुअल / 5-स्पीड एएमटी

माइलेज

28.5किलोमीटर प्रति किलोग्राम

20.7 किलोमीटर प्रति लीटर

कीमत

6.84 लाख से 7.38 लाख रुपये

5.99 लाख से 6.61 लाख रुपये

  • ग्रैंड आई10 निओस में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट मिलती है, जिसका पावर आउटपुट 69पीएस/95एनएम है।
  • इसका माइलेज 28.5 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है, वहीं इसका रेगुलर पेट्रोल मॉडल 20.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
  • इसके मैग्ना और स्पोर्ट्ज वेरिएंट के साथ सीएनजी का ऑप्शन रखा गया है, जिनकी प्राइस 6.84 लाख से 7.38 लाख रुपये के बीच है।
  • सीएनजी मॉडल के लिए रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट्स की तुलना में 77,000 से 85,000 रुपये ज्यादा देने होंगे।

हुंडई ऑरा

 

1.2-लीटर सीएनजी

1.2-लीटर पेट्रोल

पावर

69पीएस

83पीएस

टॉर्क

95एनएम

113एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड मैनुअल

5-स्पीड मैनुअल / 5-स्पीड एएमटी

माइलेज

28किलोमीटर प्रति किलोग्राम

20.5 किलोमीटर प्रति लीटर / 20.1  किलोमीटर प्रति लीटर

कीमत

7.56 लाख रुपये

6.77 लाख रुपये

  • ऑरा में 1.2 लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट मिलती है जिसका पावर आउटपुट 69पीएस/95एनएम है।
  • औरा सीएनजी का माइलेज 28 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।
  • इसके केवल एस वेरिएंट में ही सीएनजी किट का ऑप्शन रखा गया है जिसके लिए रेगुलर पेट्रोल मॉडल से 79,000 रुपये ज्यादा देने होंगे।

मारुति सुजुकी अर्टिगा

Maruti Suzuki Ertiga

 

1.5-लीटर सीएनजी

1.5-लीटर पेट्रोल

पावर

91पीएस

104पीएस

टॉर्क

122एनएम

138एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड मैनुअल

5-स्पीड मैनुअल / 4-स्पीड एटी

माइलेज

26.08किलोमीटर प्रति किलोग्राम

18 किलोमीटर प्रति लीटर / 19 किलोमीटर प्रति लीटर

कीमत

9.36 लाख रुपये

8.56 लाख रुपये

  • मारुति सुजुकी अर्टिगा इस लिस्ट में सबसे बड़ी और महंगी सीएनजी कार है।
  • इसमें 1.5 लीटर इंजन के साथ सीएनजी का ऑप्शन मिलता है, जिसका पावर आउटपुट 91पीएस/122एनएम है।
  • इसका माइलेज 26.08 किलोमीटर प्रति किलोग्रोम है जो रेगुलर पेट्रोल मॉडल से 7-8 किलोमीटर प्रति लीटर ज्यादा है।
  • इसके केवल वीएक्सआई वेरिएंट में सीएनजी का ऑप्शन रखा गया है जिसकी प्राइस वीएक्सआई पेट्रोल से करीब 80,000 रुपये ज्यादा है।
द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति वैगन आर 2013-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience