इस फेस्टिव सीजन पर लॉन्च होंगी ये टॉप 5 अपकमिंग कार, देखिए पूरी लिस्ट
प्रकाशित: सितंबर 19, 2022 02:01 pm । स्तुति । टाटा टियागो ईवी
- 180 Views
- Write a कमेंट
भारत में फेस्टिव सीजन पर कस्टमर नई कार लेना ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में कंपनियां ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए कारों पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स देती है। साथ ही इस मौके पर कई नई कारों को भी लॉन्च किया जाता है। इस बार भी फेस्टिव सीजन पर कई नई कारें लॉन्च होने वाली हैं जिनमें ईवी, हाइब्रिड एसयूवी और कई नए लिमिटेड एडिशंस शामिल होंगे।
यहां देखें इस फेस्टिव सीजन कौनसी टॉप 5 कारों पर रहेगी सबकी नज़र:-
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा
मारुति ग्रैंड विटारा कॉम्पेक्ट एसयूवी को नवरात्रि के मौके पर लॉन्च करेगी। ये टोयोटा हाइराइडर का ही सुजुकी बैजिंग वाला वर्जन है। हाइराइडर के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट की प्राइस 15.11 लाख रुपए से 18.99 लाख रुपए के बीच रखी गई है। अनुमान है कि ग्रैंड विटारा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड की प्राइस भी इससे मिलती-जुलती ही रखी जा सकती है। मारुति की इस अपकमिंग कार में सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन दी जाएंगी। इसका सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन 27.97 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगा। इसके सेगमेंट-फर्स्ट हाइलाइट में ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन शामिल होगी जिसे माइल्ड हाइब्रिड मैनुअल वेरिएंट के साथ दिया जाएगा।
टाटा टियागो ईवी
टाटा टियागो ईवी से भारत में नवरात्रि के मौके पर 28 सितंबर को पर्दा उठेगा। यह भारत की सबसे अफोर्डेबल मास-मार्केट ईवी कार होगी। इसकी प्राइस 10 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। टियागो ईवी में टिगॉर ईवी से छोटा बैटरी पैक लगा हो सकता है। वर्तमान में टिगॉर ईवी में 26 किलोवाट आवर का बैटरी पैक लगा है जिसके जरिये यह गाड़ी 306 किलोमीटर की रेंज तय करती है। अनुमान है कि यह अपकमिंग इलेक्ट्रिक हैचबैक कार 200 से 250 किलोमीटर के बीच की रेंज दे सकती है।
महिंद्रा एक्सयूवी300 स्पोर्टज़
अनुमान है कि महिंद्रा एक्सयूवी300 स्पोर्टज़ एडिशन को दिवाली के मौके पर लॉन्च कर सकती है। इसमें 1.2-लीटर टी-जीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 130 पीएस की पावर जनरेट करेगा। इस लिहाज से यह गाड़ी पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले 20 पीएस की ज्यादा पावर देगी। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर पर कई कॉस्मेटिक बदलाव भी किए जा सकते हैं। यह गाड़ी सबकॉम्पेक्ट एसयूवी एक्सयूवी300 के टॉप वेरिएंट पर बेस्ड हो सकती है।
मर्सिडीज़ बेंज ईक्यूएस 580
मर्सिडीज़ बेंज की भारत में दूसरी इलेक्ट्रिक कार परफॉर्मेंस-फोकस्ड एएमजी ईक्यूएस 53 थी और अब जल्द भारत में ईक्यूएस 580 की बिक्री भी शुरू हो जाएगी। ईक्यूएस 580 कंपनी की पहली लोकल असेम्ब्ल ईवी कार होगी। इसमें 107.8 किलोवाट आवर का बैटरी पैक लगा होगा जिसके जरिए यह गाड़ी 770 किलोमीटर तक की रेंज तय करेगी। इसमें लगी ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर 523 पीएस की पावर और 856 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी। चूंकि यह इलेक्ट्रिक एस-क्लास कार है, ऐसे में इसमें सीट मसाजर, गेस्चर कंट्रोल्स, रियर सीट एंटरटेनमेंट पैकेज और कई रियर सीट कम्फर्ट भी मिलेंगे।
बीवायडी अट्टो 3
ई6 एमपीवी के साथ प्राइवेट व्हीकल सेगमेंट में एंट्री लेने के बाद अब बीवायडी इंडिया जल्द अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक एसयूवी अट्टो 3 को लॉन्च करने वाली है। अट्टो 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी कार की प्राइस 30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के करीब रखी जा सकती है। सेगमेंट में यह हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी ज़ेडएस ईवी के मुकाबले एक महंगा ऑप्शन साबित होगा। इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शंस 50 किलोवाट आवर और 60 किलोवाट आवर दिए जा सकते हैं। डब्ल्यूएलटीपी के अनुसार, यह ईवी कार इन बैटरी पैक्स के साथ क्रमशः 345 किलोमीटर और 420 किलोमीटर की रेंज तय करने में सक्षम हो सकती है। इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में एडीएएस, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड फ्रंट सीटें और रोटेटिंग टचस्क्रीन सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
अन्य अपडेट
- एमजी अपनी ज़ेडएस ईवी रेंज को बेस वेरिएंट एक्साइट की लॉन्चिंग के साथ ज्यादा अफोर्डेबल बनाने की तैयारी कर रही है। इस गाड़ी के इंजन ऑप्शंस में बदलाव शायद ही होगा, लेकिन कंपनी इसमें से कई फीचर्स जरूर हटा सकती है।
- कई कार कंपनियां इस फेस्टिव सीजन अपने लिमिटेड एडिशन वेरिएंट भी उतारेंगी। इन नए एडिशन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए जा सकते हैं, साथ ही इनमें नए फीचर्स भी शामिल हो सकते हैं।