Login or Register for best CarDekho experience
Login

स्कोडा कायलाक में महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ के मुकाबले मिलता है इन 5 फीचर का एडवांटेज, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: नवंबर 16, 2024 11:23 am । स्तुति
2495 Views

इन दोनों सब-4 मीटर एसयूवी कारों को 2024 में लॉन्च किया गया है और यह दोनों फीचर लोडेड कारें हैं, लेकिन स्कोडा कायलाक में महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ के मुकाबले कई ज्यादा काम के फीचर मिलते हैं

स्कोडा कायलाक और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ दोनों नई सब-4 मीटर एसयूवी कारें हैं जिन्हें 2024 में लॉन्च किया गया है। इन दोनों कारों में सेगमेंट फर्स्ट फीचर दिए गए हैं। महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ एक फीचर लोडेड कार है, जबकि स्कोडा कायलाक में भी कई काम के फीचर दिए गए हैं। यहां हम बात करेंगे स्कोडा कायलाक के उन पांच फीचर की जो इसे महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ से आगे रखते हैं:

फ्रंट पावर्ड सीट

पावर्ड ड्राइवर सीट सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की कारों (जैसे टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू) में मिलने वाला कोई नया फीचर नहीं है, लेकिन स्कोडा कायलाक में यह फीचर दोनों फ्रंट सीटों पर 6-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टेबिलिटी के साथ मिलता है। वहीं, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में केवल ड्राइवर सीट पर मैनुअल हाइट एडजस्टेबिलिटी मिलती है।

वेंटिलेटेड फ्रंट सीट

वेंटिलेटेड सीट फीचर गर्मियों के दिनों में सबसे ज्यादा काम आता है। स्कोडा कायलाक में वेंटिलेटेड सीट फीचर ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए दिया गया है। अनुमान है कि कंपनी यह फीचर इसके केवल टॉप वेरिएंट में दे सकती है।

यह भी पढ़ें : स्कोडा कायलाक में मिलते हैं स्कोडा कुशाक वाले ये टॉप 10 फीचर, देखिए पूरी लिस्ट

पैडल शिफ्टर

स्कोडा कायलाक कार में केवल 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट में गियरशिफ्ट के दौरान कंट्रोल रखने के लिए पैडल शिफ्टर्स भी दिए गए हैं। वहीं, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में दो टर्बो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन दिया गया है जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं। इस गाड़ी के किसी भी वेरिएंट के साथ पैडल शिफ्टर्स नहीं मिलते हैं।

एम्बिएंट लाइटिंग

स्कोडा कायलाक एसयूवी में एम्बिएंट लाइटिंग फीचर दिया गया है जो इसके टॉप वेरिएंट में उपलब्ध हो सकता है। कंपनी का फिलहाल इस बात को कंफर्म करना बाकी है कि इसमें दी जाने वाली लाइटिंग सिंगल कलर में आएगी या फिर इसे मल्टीपल कलर में दिया जाएगा।

डिस्क ब्रेक वाइपिंग

स्कोडा कायलाक में ब्रेक डिस्क वाइपिंग फीचर दिया गया है जो ब्रेक्स में से पानी को हटाता है। यह ब्रेक लगाने पर कार की रुकने की दूरी को कम करने में मदद करता है।

स्कोडा कायलाक से जुड़ी ज्यादा जानकारी

स्कोडा कायलाक कंपनी की भारत में सबसे सस्ती कार है। इस गाड़ी की कीमत 7.98 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) से शुरू है। इस सब-4 मीटर एसयूवी कार की बुकिंग 2 दिसंबर से शुरू होगी और इसी दिन कंपनी इसकी फुल वेरिएंट-वाइज प्राइस लिस्ट भी जारी क्रैग। कंपनी इस एसयूवी कार की डिलीवरी 27 जनवरी 2025 से देनी शुरू करेगी।

सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर जैसी सब-4 मीटर एसयूवी कारों से रहेगा।

क्या आप महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ के मुकाबले स्कोडा कायलाक को चुनना पसंद करेंगे? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।

यह भी पढ़ें : स्कोडा कायलाक ऑन रोड प्राइस

Share via

स्कोडा कायलाक पर अपना कमेंट लिखें

R
rajesh masurkar
Nov 17, 2024, 5:51:05 PM

Everything seems to be good. Now hopefully the price is right for the amt variant.

explore similar कारें

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

4.5278 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल18.89 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

स्कोडा कायलाक

4.7240 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल19.68 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.46.89 - 48.69 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.10 - 19.52 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.17.49 - 22.24 लाख*
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत