भारत में अगले 6 महीनों में आएंगी ये 17 नई एसयूवी
संशोधित: अक्टूबर 30, 2019 05:02 pm | सोनू
- Write a कमेंट
यदि आप इस दिवाली अपने सपनों की एसयूवी लेने से चूक गए हैं और थोड़ा इंतजार कर सकते हैं तो आपके पास आने वाले समय में कुछ अच्छे मौके आएंगे। दरअसल अगले 6 महीनो के भीतर भारत में कुछ बेहद ही शानदार एसयूवी लॉन्च होगी। ऐसे में हमने आपके लिए इन अपकमिंग एसयूवी की एक पूरी लिस्ट तैयार की है।
इन अपकमिंग एसयूवी कारों में अगले साल अप्रेल से लागू होने जा रहे बीएस6 नॉर्म्स के अनुसार अपग्रेड किए गए इंजन दिए जाएंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि इसी के साथ इनमें कुछ नए फीचर भी दिए जा सकते हैं। चलिए डालते हैं इन कारों पर एक नज़र
2020 हुंडई क्रेटा
संभावित कीमत: 10 से 17 लाख रुपये
संभावित लॉन्च : फरवरी मार्च 2020
हुंडई क्रेटा को 2015 में लॉन्च किया गया था। शुरूआत में तो इस कार को ग्राहकों का ज़ोरदार रेस्पॉन्स मिला मगर, इस सेगमेंट में कुछ और अच्छी कारों के आ जाने से इसकी मांग में कम आती गई। ऐसे में अब हुंडई मोटर्स इस कार के न्यू जनरेशन मॉडल पर काम कर रही है जो किया सेल्टोस पर बेस्ड है। अपकमिंग क्रेटा 2020 में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे।
टाटा हैरियर 7 सीटर
संभावित कीमत: 14 से 18 लाख रुपये
संभावित लॉन्च: फरवरी 2020
टाटा मोटर्स ने 2019 जेनेवा मोटर शो में इस कार को शोकेस किया था। अब अगले साल कंपनी हैरियर के इस तीन रो वाले वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसी के साथ कंपनी 5 सीटर हैरियर डीज़ल ऑटोमैटिक वर्जन को भी लॉन्च करेगी।
एमजी हेक्टर 7 सीटर
संभावित कीमत: 13.50 लाख रुपये से लेकर 18 लाख रुपये
संभावित लॉन्च: फरवरी 2020
एमजी मोटर्स भी हेक्टर के 7 सीटर वर्जन पर काम कर रही है। इसकी फीचर लिस्ट हेक्टर के रेग्यूलर मॉडल के समान ही होगी मगर स्टाइलिंग में कुछ फर्क नज़र आ सकता है। बता दें कि आने वाले समय में एमजी मोटर्स भारत में 5 नए प्रॉडक्ट लॉन्च करने के साथ 2020 तक कुछ दूसरी एसयूवी कारें भी उतारेगी।
एमजी ज़ेडएस ईवी इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी
संभावित प्राइस: 22 लाख रुपये
संभावित लॉन्च: फरवरी 2020
एमजी मोटर्स दिसंबर 2019 में ज़ेडएस ईवी से पर्दा उठाएगी। इस कार का मुकाबला हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से होगा। कंपनी ने इस कार की रेंज 400 किलोमीटर बताई है।
टाटा नेक्सन ईवी इलेक्ट्रिक सब कॉम्पैक्ट एसयूवी
संभावित प्राइस: 15 लाख रुपये
संभावित लॉन्च: फरवरी 2020
इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में टाटा मोटर्स भी काफी सारी कारें पेश करने की योजना है। ऐसे में कंपनी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन के इलेक्ट्रिक वर्जन लेकर आएगी जिसकी रेंज 250 300 किलोमीटर होगी। नेक्सन ईवी, टाटा द्वारा अगले 12 से 18 महीनों के भीतर लॉन्च की जाने वाली 4 इलेक्ट्रिक कारों में से एक है।
महिंद्रा थार 2020
संभावित कीमत: 10 लाख रुपये
संभावित लॉन्च: फरवरी 2020
2020 महिंद्रा थार को काफी बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। लीक हुई तस्वीरों के ज़रिए इस कार में नए अलॉय व्हील, बेंच सीट और मॉर्डन इंटीरियर जैसे काफी बदलाव देखे गए हैं। महिंद्रा अपकमिंग नई थार से ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान पर्दा उठाएगी।
किया सब 4 मीटर एसयूवी
संभावित कीमत: 7 लाख रुपये से शुरू
शोकेस: 2020 की पहली छमाही तक
यदि आपको हुंडई वेन्यू की स्टाइलिंग पसंद आई है तो फिर आपको किया मोटर्स की इस अपकमिंग सब-4 मीटर एसयूवी ज़रूर पसंद आएगी। इस कार को काफी बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है और माना जा रहा है कि इस कार में इंजन और फीचर वेन्यू वाले ही होंगे। हालांकि, स्टाइलिंग के मोर्चे पर ये वेन्यू से अलग हो सकती है।
स्कोडा कामिक
संभावित कीमत: 10 लाख रुपये से शुरू
शोकेस: ऑटो एक्सपो 2020
इंडियन कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में स्कोडा की कोई भी कार मौजूद नहीं है। ऐसे में कंपनी इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, निसान किक्स, किया सेल्टोस जैसी कारों को कड़ी टक्कर देने के लिए कामिक को लॉन्च करेगी। इस कार में ज्यादा फीचर्स के साथ एक अलग स्टाइलिंग भी देखने को मिलेगी।
शोकेस: ऑटो एक्सपो 2020
अपकमिंग स्कोडा कामिक की तर्ज पर फॉक्सवैगन भी टी-क्रॉस के रूप में एक एसयूवी लॉन्च करेगी। इस कार की स्टाइलिंग कामिक से अलग होगी मगर, इसका प्लेटफॉर्म, इंजन और फीचर लिस्ट कामिक के समान ही होंगे जिनमें डायनैमिक इंडिकेटर के साथ एलईडी हेडलैंप, साइज़ेबल डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है।
मारुति विटारा ब्रेज़ा और एस-क्रॉस पेट्रोल
संभावित कीमत : 8 लाख रुपये
संभावित लॉन्च: ऑटो एक्सपो 2020
मारुति की विटारा ब्रेज़ा और एस-क्रॉस एसयूवी अभी केवल डीजल इंजन में उपलब्ध है। कंपनी जल्द ही इन कारों को बीएस6 पेट्रोल इंजन पर शिफ्ट करने वाली है। कंपनी इनमें अर्टिगा और सियाज वाला 1.5 लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दे सकती है। यह इंजन बीएस6 मानकों पर अपग्रेड किया हुआ होगा। चर्चाएं हैं कि इंजन के साथ कंपनी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दे सकती है।
संभावित कीमत: 20 लाख रुपये
संभावित लॉन्च: फरवरी 2020
स्कोडा ने अपने 2.0 बिजनेस प्लान के तहत कुछ समय पहले हुंडई क्रेटा की टक्कर में कामिक को उतारा था। अब कंपनी की योजना जीप कंपास और हुंडई ट्यूसॉन के मुकाबले में कारॉक एसयूवी को पेश करने की है। स्कोडा कारों की रेंज में इसे कोडिएक के नीचे पोजिशन किया जाएगा।
हुंडई ट्यूसॉन फेसलिफ्ट
संभावित कीमत: 18 लाख से 26 लाख रुपये
संभावित लॉन्च: 2020 की शुरूआत में
हुंडई ट्यूसॉन को ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है, यही वजह है कि अब कंपनी इसमें कुछ बदलाव कर इसका फेसलिफ्ट मॉडल लाने की योजना बना रही है। फेसलिफ्ट हुंडई ट्यूसॉन में फुल एलईडी हेडलैंप, पहले से ज्यादा बड़े अलॉय व्हील और पहले से बेहतर इंटीरियर मिलेगा। चर्चाएं हैं कि इस में मौजूदा मॉडल वाले 2.0 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन दिए जा सकते हैं।
टाटा एच2एक्स (हॉर्नबिल)
संभावित कीमत: पांच लाख रुपये
संभावित लॉन्च: ऑटो एक्सपो 2020
टाटा मोटर्स इन दिनों नई माइक्रो एसयूवी एच2एक्स पर काम कर रही है। इसे अल्फा-आर्किटेक्चर प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। यह रेग्यूलर इंजन के अलावा इलेक्ट्रिक अवतार में भी आएगी। कंपनी इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी ऑटो एक्सपो-2020 में दे सकती है।
महिन्द्रा एक्सयूवी300 ईवी
संभावित कीमत: 15 लाख रुपये
संभावित लॉन्च: 2020
महिन्द्रा इन दिनों अपनी लोकप्रिय सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी300 के इलेक्ट्रिक अवतार पर काम कर रही है। चर्चाएं हैं कि कंपनी इसके प्रोडक्शन मॉडल को ऑटो एक्सपो 2020 में दुनिया के सामने पेश करेगी। भारत में इसे 2020 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है।
संभावित कीमत: 6.5 लाख रुपये
संभावित लॉन्च: ऑटो एक्सपो 2020
रेनो जल्द ही सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में एक नई कार उतारने वाली है। इसे एचबीसी नाम दिया जाएगा। यह रेनो ट्राइबर की तरह सीएमएफ-ए प्लेटफार्म पर बनी होगी।
ग्रेट वॉल हवल एच9
संभावित लॉन्च: ऑटो एक्सपो 2020
भारत के कार बाजार में एक नई चाइनीज कंपनी ग्रेट वॉल भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की योजना बना रही है। इसके लिए कंपनी ने गुजरात स्थित सानंद में मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट का अधिग्रहण करने की तैयारियां भी शुरू कर दी है। भारत में ग्रेट वॉल की पहली कार हवल एच9 हो सकती है, जो टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर को टक्कर दे सकती है।
यह भी पढ़ें: पहली बार नज़र आया 7-सीटर टाटा हैरियर का इंटीरियर, जानिए क्या है स्पेशल