पहली बार नज़र आया 7-सीटर टाटा हैरियर का इंटीरियर, जानिए क्या है स्पेशल
प्रकाशित: अक्टूबर 29, 2019 08:59 pm । भानु । टाटा हैरियर
- 479 व्यूज़
- Write a कमेंट
- टाटा हैरियर के 5 सीटर वर्जन जैसा ही है 7-सीटर का इंटीरियर
- हैरियर के 7-सीटर वर्जन को डीज़ल-ऑटोमैटिक में किया जाएगा पेश
- टाटा हैरियर 5 सीटर में भी दिया जाएगा ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन
- अपकमिंग 7-सीटर हैरियर इसके रेग्यूलर मॉडल से ज्यादा लंबी और उंची होगी। साथ ही इसमें ज्यादा फीचर्स भी दिए जाएंगे।
- 7-सीटर हैरियर की प्राइस रेग्यूलर मॉडल से 1 लाख रुपये ज्यादा रहने के आसार
- 2020 ऑटो एक्सपो के दौरान किया जा सकता है लॉन्च
टाटा मोटर्स अपनी हैरियर एसयूवी के 7-सीटर वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे काफी बार टेस्टिंग के दौरान देखा जाता रहा है। हालांकि, तब इस कार के केवल बाहरी डिज़ाइन की ही तस्वीरें कैमरे में कैद हुई थी मगर, इस बार के कार के इंटीरियर से जुड़ी तस्वीरें भी सामने आई है। 7-सीटर हैरियर के डैशबोर्ड का लेआउट रेग्यूलर 5 सीटर हैरियर के समान ही है। मगर लीक हुई तस्वीरों में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी नज़र आया है। ऐसे में माना जा सकता है कि अपकमिंग 7-सीटर हैरियर, हुंडई के 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक से लैस होगी।
कार के डैशबोर्ड के बीच में एपल कारप्ले एवं एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी वाला 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसके नीचे क्लाइमेट कंट्रोल भी दिया गया है। इसके ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के लिवर का उपरी हिस्सा ब्लैक कलर का है जहां सिल्वर इंसर्ट भी दिए गए हैं वहीं सेंट्रल कंट्रोल पियानो ब्लैक फिनिशिंग लिए हुए नज़र आया है।
टाटा हैरियर 7-सीटर में 2.0 लीटर, 4 सिलेंडर बीएस6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस कार में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया जाएगा। 7-सीटर हैरियर की लॉन्चिंग के साथ ही हैरियर 5 सीटर का ऑटोमैटिक वर्जन भी लॉन्च किया जाएगा।
7-सीटर हैरियर के साइज़ की बात करें तो ये रेग्यूलर मॉडल के मुकाबले 63 मिलीमीटर ज्यादा लंबी, 80 मिलीमीटर ज्यादा उंची होगी मगर, दोनों की चौड़ाई बराबर ही रहेगी। दोनों कारों का व्हीलबेस 2741 एमएम समान ही है। 7-सीटर हैरियर बड़ा विंडो एरिया, रूफ स्पॉयलर, अपडेट टेललैंप, नई डिज़ाइन का टेलगेट,बड़ी पैनोरमिक सनरूफ और टाटा बज़र्ड जेनेवा एडिशन में दिए गए 19 इंच के अलॉय व्हील नज़र आएंगे।
7-सीटर टाटा हैरियर को 2020 ऑटो एक्सपो के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। जेनेवा शो में इसे बजर्ड नाम से शोकेस किया गया था मगर,भारत में इसे किसी दूसरे नाम के साथ उतारा जा सकता है। टाटा हैरियर 7-सीटर वर्जन की प्राइस इसके रेग्यूलर मॉडल के मुकाबले 1 लाख रुपये ज्यादा हो सकती है। हैरियर का रेग्यूलर मॉडल 13 लाख रुपये से लेकर 16.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उपलब्ध है।
- Renew Tata Harrier Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful