कीमत के मामले में दूसरी कारों को कितनी टक्कर देती है नई ग्रैंड आई10, जानिये यहां

संशोधित: फरवरी 07, 2017 04:12 pm | akas | हुंडई ग्रैंड आई10

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई ने भारतीय कार बाजार में नई ग्रैंड आई10 को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरूआती कीमत 4.58 लाख रूपए है, जो 7.32 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। इसका मुकाबला मारूति इग्निस, स्विफ्ट और फोर्ड फीगो से है। यहां हमने कीमत और फीचर लिस्ट के मोर्चे पर ग्रैंड आई10 के हर वेरिएंट की तुलना मुकाबले में मौजूद कारों के वेरिएंट से की है,

तो क्या रहे तुलना के नतीजे, जानने के लिए बढ़ते हैं आगे...

एरा

यह हुंडई ग्रैंड का बेस वेरिएंट है, इसके पेट्रोल वर्जन की कीमत 4.58 लाख रूपए है, इसके मुकाबले में इग्निस सिग्मा (4.59 लाख रूपए), स्विफ्ट एलएक्सआई (4.76 लाख रूपए) और फीगो बेस (4.66 लाख रूपए) है। एरा डीज़ल की कीमत 5.68 लाख रूपए है, इसका मुकाबला स्विफ्ट एलडीआई (5.97 लाख रूपए) और फीगो बेस (5.71 लाख रूपए) से है। इग्निस के बेस वेरिएंट में डीज़ल इंजन का विकल्प नहीं रखा गया है।

इग्निस इकतौली कार है जिस में ड्यूल एयरबैग और एबीएस फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए गए हैं, जबकि ग्रैंड आई10, फीगो और स्विफ्ट में केवल सिंगल ड्राइवर एयरबैग स्टैंडर्ड दिया गया है, हालांकि स्विफ्ट में पैसेंजर एयरबैग और एबीएस का विकल्प भी रखा गया है। ग्रैंड आई10 में मैनुअल एसी और फ्रंट पावर विंडो स्टैंडर्ड मिलेंगे, वहीं फीगो में पावर विंडो नहीं दी गई है, जबकि बाकी कारों में यह फीचर मिलता है। ग्रैंड आई10 एरा में ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील नहीं दिया गया है, जबकि बाकी तीनों कारों में यह फीचर मौजूद है। यहां स्विफ्ट ही इकलौती कार है, जिस में पीछे की तरफ फोल्ड होने वाली सीटों का विकल्प मिलेगा।

मैग्ना

यह एरा से ऊपर का वेरिएंट है। इसके मैनुअल ट्रांसमिशन वाले पेट्रोल वर्जन की कीमत 5.22 लाख रूपए है, इसका मुकाबला इग्निस डेल्टा (5.19 लाख रूपए), स्विफ्ट एलएक्सआई ऑप्शनल (4.81 लाख रूपए) और फीगो एम्बिएंट (5.06 लाख रूपए) से है। ग्रैंड आई10 के ऑटोमैटिक वर्जन की कीमत 5.98 लाख रूपए है, इसका मुकाबला इग्निस डेल्टा ऑटोमैटिक (5.74 लाख रूपए) से है।

मैग्ना डीज़ल की कीमत 6.15 लाख रूपए है, इसका मुकाबला इग्निस डेल्टा (6.39 लाख रूपए), फीगो एम्बिएंट (6.2 लाख रूपए) और स्विफ्ट एलडीआई (5.97 लाख रूपए) से है।

मैग्ना वेरिएंट में एरा वेरिएंट वाले फीचर के अलावा अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। इन में फ्रंट फॉग लैंप्स, व्हील कवर, रियर पावर विंडो और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल आउटसाइड मिरर दिए गए हैं। इस में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, जबकि पेट्रोल वर्जन में 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी रखा गया है।

ग्रैंड आई10 में पैसेंजर साइड एयरबैग नहीं मिलेगा, जबकि बाकी कारों में यह फीचर दिया गया है। ग्रैंड आई10 में आपको रियर एसी वेंट्स भी मिलेंगे, जो बाकी कारों में मौजूद नहीं है। यहां इग्निस और स्विफ्ट ही ऐसी कारें हैं, जिनमें ऑडियो सिस्टम के साथ स्पीकर्स दिए गए हैं। फीगो में इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल रियर व्यू मिरर नहीं दिया गया है, जबकि बाकी कारों में यह फीचर दिया गया है।

स्पोर्ट्ज/स्पोर्ट्ज (ओ)

स्पोर्ट्ज वेरिएंट में रियर पार्किंग सेंसर, पैसेंजर एयरबैग, 5.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और कूल्ड ग्लोवबॉक्स दिया गया है। यह भी पेट्रोल और डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। पेट्रोल वर्जन की कीमत 5.65 लाख रूपए और डीज़ल वर्जन की कीमत 6.58 लाख रूप्ए है।

स्पोर्ट्ज (ओ/ऑप्शनल) वेरिएंट में कुछ अतिरिक्त फीचर भी मिलेंगे, इन में एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और मिररलिंक सपोर्ट करने वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रिक फोल्डेबल ओआरवीएम शामिल हैं। इसके पेट्रोल वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प रखा गया है। मैनुअल वर्जन की कीमत 5.96 लाख रूपए और ऑटोमैटिक वर्जन की कीमत 6.82 लाख रूपए है। डीज़ल वर्जन में केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है, इसकी कीमत 6.89 लाख रूपए है।

ग्रैंड आई10 मैनुअल ट्रांसमिशन (पेट्रोल) वाले स्पोर्ट्ज और स्पोर्ट्ज (ओ) का मुकाबला इग्निस ज़ेटा (5.75 लाख रूपए), स्विफ्ट वीएक्सआई (5.52 लाख रूपए) और फीगो टाइटेनियम (5.82 लाख रूपए) से है।

डीज़ल वर्जन का मुकाबला स्विफ्ट वीडीआई (6.44 लाख रूपए), फीगो टाइटेनियम (6.67 लाख रूपए) और इग्निस ज़ेटा (6.91 लाख रूपए) से है। वहीं, स्पोर्ट्ज (ओ) ऑटोमैटिक का मुकाबला इग्निस ज़ेटा ऑटोमैटिक (6.3 लाख रूपए) और 1.5 फीगो टाइटेनियम (7.44 लाख रूपए) से है।

जहां तक बात है फीचर की, यहां ग्रैंड आई10 ही इकलौती कार है जिसमें एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें और रिवर्स कैमरा की सुविधा दी गई है। इग्निस में सेगमेंट फर्स्ट फीचर के तौर पर पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप फीचर दिया गया है, फीगो में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है। ये फीचर बाकी कारों में नहीं मिलेंगे। ग्रैंड आई10 के इस वेरिएंट में एबीएस का मौजूद ना होना थोड़ा खलता है, जबकि दूसरी कारों में यह फीचर दिया गया है।

एस्टा

यह टॉप वेरिएंट है, इस में स्पोर्ट्ज/स्पोर्ट्ज (ओ) वाले फीचर के अलावा कई अतिरिक्त फीचर जोड़े गए हैं। इस में पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एबीएस और रियर स्पॉइलर जैसे फीचर भी मिलेंगे। यह भी पेट्रोल और डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। पेट्रोल वर्जन की कीमत 6.39 लाख रूपए है, इसका मुकाबला इग्निस अल्फा (6.69 लाख रूपए), फीगो टाइटेनियम प्लस (6.36 लाख रूपए) और स्विफ्ट जेडएक्सआई (6.37 लाख रूपए) से है। डीज़ल वर्जन की कीमत 7.32 लाख रूपए है, इसका मुकाबला इग्निस अल्फा (7.80 लाख रूपए), स्विफ्ट जेडडीआई (7.44 लाख रूपए) और फीगो टाइटेनियम प्लस (7.26 लाख रूपए) से है।

फीगो टाइटेनियम प्लस में 4.2 इंच की इंटफोटेंमेंट डिस्प्ले दी गई है, यहां ग्रैंड आई10 ही इकलौती कार है जिसमें एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा। फीगो में पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप नहीं मिलेगा जबकि बाकी कारों में यह फीचर मौजूद है। सभी कारों में ड्यूल फ्रंट एयरबैग और एबीएस दिया गया है, यहां फीगो ही इकलौती कार है जिसमें साइड और कर्टन एयरबैग भी दिए गए हैं। अगर कीमत के लिहाज से देखा जाए तो इग्निस सभी से महंगी है, लेकिन इस में दिए गए नए फीचर इस कीमत को जायज़ भी ठहराते हैं।

हुंडई ग्रैंड आई10 की बात करें तो कंफर्ट और फीचर के लिहाज़ से यह अच्छी फैमिली कार है, जो बड़े सर्विस नेटवर्क का भरोसा भी देती है, लेकिन पैसेंज़र सेफ्टी के मामले में यह थोड़ा मायूस करती है। अब ड्यूल एयरबैग और एबीएस जैसे सेफ्टी फीचरों को ग्राहक काफी अहमियत देने लगे हैं और नए दौर की कारों में ये फीचर करीब-करीब स्टैंडर्ड आने लगे हैं, ऐसे में अगर कंपनी कुछ कॉस्मेटिक फीचर को कम कर इन्हें देती तो यह कदम ज्यादा अच्छा रहता।

यह भी पढ़ें : नई हुंडई ग्रैंड आई10 के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर, यहां जानिये…

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई ग्रैंड आई10 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News
Used Cars Big Savings Banner

found ए कार यू want से buy?

Save upto 40% on Used Cars
  • quality पुरानी कारें
  • affordable prices
  • trusted sellers

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience