• English
    • Login / Register

    जून 2023 में मारुति की नेक्सा कारों पर पाएं 69,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर

    संशोधित: जून 06, 2023 11:17 am | स्तुति

    593 Views
    • Write a कमेंट

    मई 2023 के मुकाबले इस महीने मारुति की नेक्सा कारों पर अच्छी-खासी बचत की जा सकती है, हालांकि जून में फ्रॉन्क्स, एक्सएल6 और ग्रैंड विटारा जैसी कारों पर कोई फायदे नहीं मिल रहे हैं

    Maruti Nexa Offers June 2023

    • मारुति बलेनो पर 35,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
    • इस महीने सियाज़ कार पर 33,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।
    • इग्निस पर सबसे ज्यादा 69,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स मिल रहे हैं, इसमें 35,000 रुपये का नकद डिस्काउंट भी शामिल हैं।
    • फ्रॉन्क्स, एक्सएल6 और ग्रैंड विटारा जैसे पॉपुलर मॉडल्स पर कोई डिस्काउंट ऑफर्स नहीं दिए जा रहे हैं।

    मारुति सुजुकी अपनी नेक्सा लाइनअप की कारों पर नकद डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और स्पेशल आईएसएल ऑफर की पेशकश कर रही है। जून 2023 में बिक्री के लिए उपलब्ध छह नेक्सा कारों में से केवल तीन कारों इग्निस, सियाज़ और बलेनो पर ही डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

    यहां देखें मारुति के सभी मॉडल वाइज़ डिस्काउंट ऑफर्स:

    मारुति बलेनो

    Maruti Baleno​​​

    ऑफर्स 

    राशि 

    नकद डिस्काउंट 

    20,000 रुपये तक 

    एक्सचेंज ऑफर 

    10,000 रुपये 

    स्क्रेपेज बोनस 

    5,000 रुपये 

    कुल लाभ 

    35,000 रुपये तक 

    • ऊपर बताए गए डिस्काउंट ऑफर्स मारुति बलेनो के मिड वेरिएंट डेल्टा एमटी और एएमटी वेरिएंट्स के साथ मिल रहे हैं।
    • इस गाड़ी के बाकी वेरिएंट्स (सीएनजी समेत) पर 10,000 रुपये तक का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।
    • बलेनो कार के सभी वेरिएंट्स पर फ्लैट 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का स्क्रेपेज बेनिफिट स्टैंडर्ड दिया जा रहा है।
    • भारत में इस हैचबैक कार की कीमत 6.61 लाख रुपये से 9.88 लाख रुपये के बीच है।

    सियाज़ 

    Maruti Ciaz

    ऑफर्स 

    राशि 

    नकद डिस्काउंट 

    -

    एक्सचेंज बोनस 

    25,000 रुपये 

    स्क्रेपेज बोनस 

    5,000  रुपये 

    आईएसएल ऑफर 

      3,000  रुपये 

    कुल लाभ 

    33,000  रुपये तक 

    • इस सेडान कार पर कोई नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है, लेकिन इस पर एक्सचेंज बोनस और स्क्रेपेज बेनिफिट जरूर मिल रहे हैं। ऊपर बताए गए ऑफर्स मारुति सियाज़ के सभी वेरिएंट्स पर मान्य हैं।
    • आईपीएल सीजन को सेलिब्रेट करने के लिए मारुति 3,000 रुपये का स्पेशल आईएसएल डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है।
    • सियाज़ सेडान की कीमत 9.30 लाख रुपये से 12.29 लाख रुपये के बीच है।

    मारुति इग्निस

    Maruti Ignis

    ऑफर्स  

    इग्निस 

    इग्निस लिमिटेड एडिशन 

    नकद डिस्काउंट 

    35,000 रुपये 

    15,500 रुपये तक 

    एक्सचेंज डिस्काउंट 

    15,000 रुपये 

    15,000 रुपये 

    एक्सचेंज बोनस 

    10,000 रुपये 

    10,000 रुपये 

    स्क्रेपेज बोनस 

    5,000 रुपये 

    5,000 रुपये 

    आईएसएल ऑफर 

    4,000 रुपये

      4,000 रुपये

    कुल लाभ 

    69,000 रुपये तक 

    49,500 रुपये तक 

    • इग्निस के रेगुलर वेरिएंट्स पर सबसे ज्यादा 69,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इस गाड़ी के सभी वेरिएंट्स पर 35,000 रुपये तक का नकद डिस्काउंट मिल रहा है।
    • यदि आप पुरानी वैगनआर या फिर ऑल्टो को नई इग्निस से एक्सचेंज करते हैं तो ही आपको इस कार पर एक्सचेंज बोनस मिल सकेगा।
    • इग्निस लिमिटेड एडिशन सिग्मा और डेल्टा वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध है, जिसके लिए कस्टमर्स को अतिरिक्त क्रमशः 29,990 रुपये और 19,500 रुपये का भुगतान करना होगा। 
    • मारुति इग्निस की कीमत 5.84 लाख रुपये से  8.16 लाख रुपये के बीच है। 

     सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।

    नोट: यह सभी ऑफर्स चुनिंदा मॉडल्स और वेरिएंट्स पर ही मान्य हैं और यह राज्य अनुसार अलग-अलग भी हो सकते हैं। ऑफर्स की सही जानकारी के लिए नज़दीकी मारुति नेक्सा डीलरशिप पर संपर्क करें।

    was this article helpful ?

    मारुति बलेनो पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience