• English
  • Login / Register

अक्टूबर 2023 में मारुति बलेनो, सियाज और इग्निस पर पाएं 75,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर

संशोधित: अक्टूबर 05, 2023 11:40 am | स्तुति | मारुति इग्निस

  • 474 Views
  • Write a कमेंट

 मारुति प्री-नवरात्रि बुकिंग बोनस भी दे रही है जो 14 अक्टूबर तक बुक की गई कारों पर ही मान्य है

यदि आप इस महीने मारुति कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काफी काम की है। मारुति अक्टूबर 2023 में इग्निस, बलेनो और सियाज़ जैसी नेक्सा कारों पर डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है। ग्राहक इस महीने मारुति की नेक्सा कारों पर प्री-नवरात्रि बुकिंग बोनस भी प्राप्त कर सकेंगे जो 14 अक्टूबर तक ही मान्य है। यहां देखें मारुति के सभी मॉडल वाइज़ डिस्काउंट ऑफर:

इग्निस

Maruti Ignis

ऑफर्स 

राशि 

इग्निस (सभी वेरिएंट्स) 

इग्निस स्पेशल एडिशन 

नकद डिस्काउंट 

20,000 रुपये 

15,500 रुपये तक 

प्री-नवरात्रि बुकिंग बोनस 

15,000 रुपये 

-

एक्सचेंज बोनस 

15,000 रुपये 

15,000 रुपये 

एडिशनल एक्सचेंज बोनस 

10,000 रुपये तक 

10,000 रुपये तक 

स्क्रेपेज बोनस 

5,000 रुपये 

5,000

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

4,000 रुपये 

4,000

फेस्टिवल कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

6,000 रुपये तक 

6,000 रुपये तक 

कुल लाभ 

75,000 रुपये तक 

55,500 रुपये तक 

  • ऊपर दी गई टेबल में बताए गए डिस्काउंट ऑफर्स इग्निस के रेगुलर वेरिएंट्स पर मान्य हैं।
  • यदि आप पुरानी ऑल्टो, ऑल्टो के10 और वैगन आर को एक्सचेंज करके नई इग्निस खरीदते हैं तो आपको 10,000 रुपये का एडिशनल एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा।
  • इग्निस स्पेशल एडिशन के डेल्टा और सिग्मा वेरिएंट को खरीदने के लिए कस्टमर्स को क्रमशः 19,500 रुपये और 29,990 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे।
  • डेल्टा स्पेशल एडिशन पर नकद डिस्काउंट 15,500 रुपये का रखा गया है, जबकि सिग्मा पर 5,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • इग्निस स्पेशल एडिशन वेरिएंट्स पर प्री-नवरात्रि बुकिंग बोनस नहीं मिल रहा है।
  • मारुति इग्निस की कीमत 5.84 लाख रुपये से 8.16 लाख रुपये के बीच है।

यह भी पढ़ेंः सितंबर 2023 में इन टॉप 10 कंपनियों ने बेची सबसे ज्यादा कारें

बलेनो

Maruti Baleno

ऑफर्स 

राशि 

नकद डिस्काउंट 

10,000 

प्री-नवरात्रि बुकिंग बोनस 

10,000 रुपये 

एक्सचेंज बोनस 

10,000 रुपये 

एडिशनल एक्सचेंज बोनस 

10,000 रुपये तक 

स्क्रेपेज बोनस 

5,000 रुपये 

कुल लाभ 

45,000 रुपये तक 

  • ऊपर बताए गए डिस्काउंट ऑफर्स मारुति बलेनो के सभी वेरिएंट्स पर मान्य हैं।
  • मारुति इग्निस के मुकाबले बलेनो कार पर कॉर्पोरेट और फेस्टिवल कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर्स नहीं दिए जा रहे हैं।
  • यदि आप पुरानी स्विफ्ट और वैगन आर को एक्सचेंज करके नई बलेनो कार को खरीदते हैं तो ऐसे में आपको 10,000 रुपये का अतिरिक्त कैश एक्सचेंज बोनस मिलेगा।
  • मारुति बलेनो की कीमत 6.61 लाख रुपये से 9.88 लाख रुपये के बीच है।

सियाज

Maruti Ciaz

ऑफर्स 

राशि 

प्री-नवरात्रि बुकिंग बोनस 

10,000 रुपये 

एक्सचेंज बोनस 

25,000 रुपये तक 

स्क्रेपेज बोनस 

5,000 रुपये 

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

3,000 रुपये 

कुल लाभ 

43,000 रुपये तक 

  • मारुति सियाज कार पर कोई नकद डिस्काउंट, एडिशनल एक्सचेंज बोनस और फेस्टिवल कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
  • हालांकि, सियाज के सभी वेरिएंट पर बाकी दूसरे फायदे जरूर मिल रहे हैं।
  • मारुति सियाज की कीमत 9.30 लाख रुपये से 12.29 लाख रुपये के बीच है।

नोट:

  • फेस्टिवल कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर केवल सरकारी अधिकारियों के लिए ही मान्य है
  • कॉर्पोरेट ऑफर कस्टमर्स की योग्यता के आधार पर निर्भर कर सकते हैं।
  • ऊपर बताए सभी डिस्काउंट ऑफर राज्य व शहर अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं, ऐसे में ऑफर्स की सही जानकारी के लिए नजदीकी मारुति नेक्सा डीलरशिप पर संपर्क करें।

सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

यह भी देखेंः मारुति बलेनो ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

मारुति इग्निस पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience