• English
    • Login / Register

    रेनो कार डिस्काउंट ऑफरः इस दिवाली क्विड, ट्राइबर और काइगर पर पाएं 77,000 रुपये तक की छूट

    प्रकाशित: नवंबर 06, 2023 11:07 am । स्तुतिरेनॉल्ट क्विड

    • 143 Views
    • Write a कमेंट

    नवंबर 2023 में रेनो काइगर पर सबसे ज्यादा फायदे मिल रहे हैं और फिर ट्राइबर व क्विड पर ज्यादा छूट दी जा रही है

    Renault Kwid, Kiger and Triber

    • रेनो काइगर कार पर अधिकतम 77,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।

    • इस महीने रेनो क्विड और ट्राइबर कार पर 62,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।

    • इन तीनों कारों के अर्बन नाइट एडिशन पर भी फायदे मिल रहे हैं।

    • सभी डिस्काउंट ऑफर्स नवंबर 2023 के अंत तक मान्य हैं।

    यदि आप इस दिवाली रेनो कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काफी काम की है। इस महीने क्विड, ट्राइबर और काइगर जैसी कारों पर 77,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। यहां देखें नवंबर में रेनो की किस कार पर कितना मिल रहा है डिस्काउंट:

    क्विड

    Renault Kwid

    ऑफर्स 

    राशि 

    नकद डिस्काउंट 

    20,000 रुपये तक 

    एक्सचेंज बोनस 

    20,000 रुपये तक 

    लॉयल्टी बोनस 

    10,000 रुपये तक 

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

    12,000 रुपये तक 

    अधिकतम लाभ 

    62,000 रुपये तक 

    • ऊपर बताए गए फायदे रेनो क्विड के बेस वेरिएंट आरएक्सई को छोड़कर सभी वेरिएंट्स के साथ दिए जा रहे हैं।

    • इस एंट्री-लेवल हैचबैक कार के अर्बन नाइट एडिशन के साथ केवल लॉयल्टी बोनस और एक्सचेंज बेनिफिट दिए जा रहे हैं।

    • क्विड के बेस वेरिएंट आरएक्सई पर केवल 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस रखा गया है।

    • रेनो क्विड हैचबैक की कीमत 4.70 लाख रुपये से 6.45 लाख रुपये के बीच है।

    ट्राइबर

    Renault Triber

    ऑफर्स 

    राशि 

    नकद डिस्काउंट 

    20,000 रुपये तक 

    एक्सचेंज बोनस 

    20,000 रुपये तक 

    लॉयल्टी बोनस 

    10,000 रुपये तक 

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

    12,000 रुपये तक 

    अधिकतम लाभ 

    62,000 रुपये तक 

    • यह डिस्काउंट ऑफर्स रेनो ट्राइबर के बेस वेरिएंट आरएक्सई को छोड़कर सभी वेरिएंट्स के साथ मिल रहे हैं।

    • ट्राइबर के आरएक्सई वेरिएंट के साथ केवल 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है।

    • इस एमपीवी कार के अर्बन नाइट एडिशन के साथ केवल लॉयल्टी बोनस और एक्सचेंज बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।

    • रेनो ट्राइबर एमपीवी की कीमत 6.33 लाख रुपये से 8.97 लाख रुपये के बीच है।

    काइगर

    Renault Kiger

    ऑफर्स 

    राशि 

    नकद डिस्काउंट 

    25,000 रुपये 

    एक्सचेंज बोनस 

    20,000 रुपये तक 

    लॉयल्टी बोनस 

    20,000 रुपये तक 

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

    12,000 रुपये तक 

    अधिकतम लाभ 

    77,000 रुपये तक 

    • टेबल में बताए गए अधिकतम डिस्काउंट ऑफर्स काइगर कार के केवल मिड वेरिएंट आरएक्सटी और आरएक्सटी (ओ) टर्बो पेट्रोल वेरिएंट के साथ दिए जा रहे हैं। इस एसयूवी कार के टॉप वेरिएंट आरएक्सजेड के साथ 20,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है।

    • क्विड और ट्राइबर के मुकाबले काइगर कार पर 20,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है।

    • काइगर अर्बन नाइट एडिशन पर केवल लॉयल्टी बोनस और एक्सचेंज बोनस ही दिया जा रहा है।

    • रेनो काइगर कार की कीमत 6.50 लाख रुपये से 11.23 लाख रुपये के बीच है।

    नोट:

    • यदि आप रेनो के पुराने ग्राहक हैं और अब नई रेनो कार खरीदना चाहते हैं तो ऐसे में आपको 10,000 रुपये की मुफ्त एसेसरीज़ भी मिलेगी।

    • रेनो अपनी सभी कारों पर 5,000 रुपये का रूरल डिस्काउंट भी दे रही है, लेकिन ग्राहक रूरल ऑफर और कॉर्पोरेट डिस्काउंट में से कोई एक ऑप्शन चुन सकते हैं।

    • रेनो की सभी कारों पर 10,000 रुपये का स्क्रेपेज बेनेफिट भी दिया जा रहा है।

    • सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।

    यह भी देखेंः रेनो क्विड ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    रेनॉल्ट क्विड पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience