जून 2023 में रेनो की कारों पर पाएं 67,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर

प्रकाशित: जून 05, 2023 03:37 pm । स्तुतिरेनॉल्ट क्विड

  • 417 Views
  • Write a कमेंट

यह सभी डिस्काउंट ऑफर्स रेनो के 2022 और 2023 दोनों मॉडल्स पर मान्य हैं

Renault Cars

  • रेनो काइगर पर अधिकतम 67,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
  • इस महीने रेनो ट्राइबर पर 62,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
  • क्विड हैचबैक पर 57,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।
  • यह सभी डिस्काउंट ऑफर्स जून 2023 के अंत तक तक ही मान्य हैं।

रेनो अपनी सभी कारों पर डिस्काउंट ऑफर्स लेकर आई है। इस महीने काइगर कार पर सबसे ज्यादा फायदे मिल रहे हैं और फिर ट्राइबर और क्विड हैचबैक पर अच्छी छूट दी जा रही है। कंपनी अपने सभी मॉडल्स पर रूरल डिस्काउंट ऑफर्स और स्क्रैपेज बेनिफिट की पेशकश भी कर रही है। यह सभी डिस्काउंट ऑफर्स रेनो के 2022 और 2023 दोनों मॉडल्स पर मान्य हैं।

यहां देखें रेनो के सभी मॉडल वाइज़ डिस्काउंट ऑफर्स:

नोट: 2022 में मैन्युफैक्चर हुई कारों की रीसेल वैल्यू 2023 में तैयार हुई कारों से कम हो सकती है।

क्विड

Renault Kwid

ऑफर्स 

राशि 

बीएस6 फेज़ I 2022 मॉडल

बीएस6 फेज़ II 2023 मॉडल

नकद डिस्काउंट 

25,000 रुपये तक 

15,000 रुपये तक  

एक्सचेंज बोनस  

20,000 रुपये तक 

20,000 रुपये तक 

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

12,000 रुपये तक 

12,000 रुपये तक 

लॉयल्टी बोनस 

-

10,000 रुपये तक 

कुल लाभ 

57,000 रुपये तक 

57,000 रुपये तक  

  • ऊपर बताया गया 25,000 रुपये का नकद डिस्काउंट इस गाड़ी के केवल एएमटी वेरिएंट्स के साथ ही मिल रहा है, जबकि इसके मैनुअल वेरिएंट्स पर 20,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • रेनो क्विड के 2023 मॉडल पर 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी मिल रहा है।
  • भारत में रेनो क्विड की कीमत 4.70 लाख रुपये से 6.33 लाख रुपये के बीच है।

ट्राइबर

Renault Triber

ऑफर्स 

राशि 

 

बीएस6 फेज़ I 2022 मॉडल

बीएस6 फेज़ I 2023 मॉडल

बेस6 फेज़ II 2023 मॉडल

नकद डिस्काउंट 

25,000 रुपये तक 

15,000 रुपये तक 

15,000 रुपये तक 

एक्सचेंज बोनस 

25,000 रुपये तक 

25,000 रुपये तक 

  20,000 रुपये तक 

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

12,000 रुपये तक 

12,000 रुपये तक 

  12,000 रुपये तक 

लॉयल्टी बोनस 

-

-

10,000 रुपये तक 

कुल लाभ 

62,000 रुपये तक 

52,000 

57,000 रुपये तक 

  • ट्राइबर के 2022 मॉडल पर 25,000 रुपये तक का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि इसके बीएस6 फेज़1 2023 मॉडल पर 15,000 रुपये तक के डिस्काउंट मिल रहे हैं।
  • इस एमपीवी कार के बीएस6 फेज़ II 2023 मॉडल्स पर 10,000 रुपये का लॉयल्टी डिस्काउंट ऑफर भी दिया जा रहा है जो इसकी बीएस6 फेज़1 यूनिट्स के साथ नहीं मिल रहा है।
  • ट्राइबर की मॉडल ईयर'23 यूनिट्स पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
  • भारत में ट्राइबर की कीमत 6.33 लाख रुपये से 8.97 लाख रुपये के बीच है।

काइगर

Renault Kiger

ऑफर्स 

राशि 

बीएस6 फेज़ I (2022 मॉडल और 2023 मॉडल)  

बीएस6 फेज़  II 2023 मॉडल

नकद डिस्काउंट 

25,000 रुपये तक 

25,000 रुपये तक 

एक्सचेंज बोनस 

25,000 रुपये तक 

20,000 रुपये तक 

कॉर्पोरेट डिस्काउंट  

12,000 रुपये तक 

12,000 रुपये तक 

लॉयल्टी बोनस 

-

10,000 रुपये तक 

कुल लाभ 

62,000 रुपये तक 

67,000 रुपये तक 

  • ऊपर बताया नकद डिस्काउंट काइगर के केवल एनर्जी एएमटी वेरिएंट्स पर ही मान्य हैं, जबकि इसके एनर्जी एमटी और टर्बो वेरिएंट्स पर 15,000 रुपये तक का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • काइगर के बीएस6 फेज़2 मॉडल्स के आरएक्सटी और आरएक्सटी (ओ) टर्बो वेरिएंट्स पर 25,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि इसके आरएक्सजेड वेरिएंट पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • भारत में काइगर की कीमत 6.50 लाख रुपये से 11.23 लाख रुपये के बीच है।
द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रेनॉल्ट क्विड पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

Used Cars Big Savings Banner

found ए कार यू want से buy?

Save upto 40% on Used Cars
  • quality पुरानी कारें
  • affordable prices
  • trusted sellers

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience