• English
  • Login / Register

अप्रैल में रेनो की कारों पर पाएं 72,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर

प्रकाशित: अप्रैल 07, 2023 10:05 am । स्तुतिरेनॉल्ट क्विड

  • 426 Views
  • Write a कमेंट

रेनो अप्रैल में अपनी कारों पर नकद डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है

  • रेनो काइगर और ट्राइबर पर अधिकतम 72,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।
  • क्विड पर 67,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
  • यह ऑफर्स बीएस6 फेज़1 और फेज़2 दोनों मॉडल्स पर मान्य हैं।
  • सभी डिस्काउंट ऑफर्स इस महीने के अंत तक ही लागू होते हैं।

रेनो अपनी कारों पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स लेकर आई है। अप्रैल में कंपनी अपने बीएस6 फेज़1 और फेज़2 दोनों कारों पर नकद डिस्काउंट, एक्सचेंज व कॉर्पोरेट डिस्काउंट और स्क्रेपेज बेनिफिट्स दे रही है। सभी डिस्काउंट ऑफर्स इस महीने के अंत तक ही मान्य हैं।

यहां देखें रेनो के सभी मॉडल वाइज़ डिस्काउंट ऑफर्स:

क्विड

Renault Kwid

ऑफर्स 

बीएस6 फेज़ 1 (मॉडल ईयर22)

बीएस6 फेज़ 2 (मॉडल ईयर23)

नकद डिस्काउंट 

25,000 रुपये तक 

5,000 रुपये तक 

एक्सचेंज बेनिफिट 

20,000 रुपये तक 

10,000 रुपये तक 

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

12,000 रुपये तक 

  12,000 रुपये तक 

स्क्रेपेज बेनिफिट 

10,000 रुपये तक 

10,000 रुपये तक 

कुल लाभ

67,000 रुपये तक 

37,000 रुपये तक 

  • क्विड बीएस6 फेज़1 मॉडल ईयर'22 के चुनिंदा वेरिएंट्स पर ही नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है। इनमें एएमटी वेरिएंट्स पर 25,000 रुपये और मैनुअल वेरिएंट्स पर 20,000 रुपये शामिल है।
  • बीएस6 फेज़1 यूनिट्स पर एक्सचेंज बेनिफिट 20,000 रुपये तक का मिल रहा है, जबकि बीएस6 फेज़2 मॉडल ईयर'23 के सभी वेरिएंट्स पर एक्सचेंज बेनिफिट 10,000 रुपये तक का दिया जा रहा है।
  • क्विड के बीएस6 फेज़1 (मॉडल ईयर 22) और फेज़2 (मॉडल ईयर 23) दोनों मॉडल्स पर एक जैसा कॉर्पोरेट डिस्काउंट (चुनिंदा वेरिएंट पर) और स्क्रेपेज डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • भारत में रेनो क्विड की कीमत 4.70 लाख रुपये से 6.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

काइगर

Renault Kiger

ऑफर्स 

बीएस6 फेज़ 1 (मॉडल ईयर 22  और मॉडल ईयर 23)

बीएस6 फेज़ 2 (मॉडल ईयर 23)

नकद डिस्काउंट 

25,000 रुपये तक  

10,000 रुपये तक 

एक्सचेंज बेनिफिट 

25,000 रुपये तक 

20,000 रुपये तक 

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

12,000 रुपये तक  

12,000 रुपये तक 

स्क्रेपेज बेनिफिट 

10,000 रुपये तक 

10,000 रुपये तक 

कुल लाभ 

72,000 रुपये तक 

52,000 रुपये तक 

  • काइगर के बीएस6 फेज़1 मॉडल (मॉडल ईयर 22  और मॉडल ईयर 23) के नेचुरली एस्पिरेटेड एएमटी वेरिएंट्स पर 25,000 रुपये और नेचुरली एस्पिरेटेड मैनुअल और टर्बो वेरिएंट्स पर  15,000 रुपये तक का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, बीएस6 फेज़2 यूनिट्स के चुनिंदा वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये तक का नकद डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है।
  • काइगर की बीएस6 फेज़1 यूनिट्स पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है, जबकि फेज़2 यूनिट्स (दोनों मॉडल्स के चुनिंदा वेरिएंट्स पर) पर 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
  • काइगर के बीएस6 फेज़1 मॉडल के बेस आरएक्सई वेरिएंट पर कोई नकद डिस्काउंट या एक्सचेंज बेनिफिट नहीं दिया जा रहा है।
  • काइगर के बीएस6 फेज़1 और फेज़2 दोनों मॉडल्स के सभी वेरिएंट्स पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट और स्क्रेपेज बेनिफिट एक जैसा मिल रहा है।
  • भारत में काइगर की कीमत 6.50 लाख रुपये से 11.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

ट्राइबर

Renault Triber

ऑफर्स 

बीएस6 फेज़ 1 

बीएस6 फेज़ 2 (मॉडल ईयर 23)

मॉडल ईयर 22 

मॉडल ईयर 23

नकद डिस्काउंट 

25,000 रुपये तक  

15,000 रुपये तक  

10,000

 रुपये तक  

एक्सचेंज बेनिफिट 

25,000 रुपये तक  25,000

25,000 रुपये तक  

20,000 रुपये तक  

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

12,000 रुपये तक  

12,000 रुपये तक   

12,000

 रुपये तक  

स्क्रेपेज बेनिफिट 

10,000

रुपये तक  

रुपये तक  10,000

10,000

रुपये तक  

कुल लाभ 

72,000 रुपये तक  

62,000

रुपये तक 

52,000

रुपये तक  

  • ट्राइबर की बीएस6 फेज़1 यूनिट्स पर 25,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि बीएस6 फेज़2 यूनिट्स के चुनिंदा वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।
  • इस एमपीवी कार की बीएस6 फेज़1 यूनिट्स पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है, जबकि फेज़2 यूनिट्स पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
  • बीएस6 फेज़1 और फेज़2 दोनों यूनिट्स पर एक जैसा कॉर्पोरेट और स्क्रेपेज डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • भारत में ट्राइबर की कीमत 6.33 लाख रुपये से 8.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

नोट:

  • ऊपर बताए सभी डिस्काउंट ऑफर्स लोकेशन और चुने गए वेरिएंट अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में ऑफर्स की सही जानकारी के लिए नज़दीकी रेनो डीलरशिप पर जाकर संपर्क करें।
  • इन सभी मॉडल्स पर 5,000 रुपये का रूरल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। ग्राहक रूरल डिस्काउंट या कॉर्पोरेट डिस्काउंट में से किसी एक ऑप्शन को चुन सकते हैं।
  • क्विड के बीएस6 फेज़2 मॉडल के बेस आरएक्सई वेरिएंट और काइगर व ट्राइबर के बीएस6 फेज़ 1 और फेज़ 2 दोनों मॉडल्स के बेस आरएक्सई वेरिएंट पर केवल लॉयल्टी बेनिफिट ही दिया जा रहा है।
  • लॉयल्टी बेनिफिट के तहत 10,000 रुपये तक की नकद छूट, 5.31 लाख रुपये तक के लोन के लिए लागू 3.99 प्रतिशत ब्याज दर, तीन साल या 60,000 किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी (जो भी पहले हो), तीन साल की रोड असिस्टेंस सुविधा और तीन साल या 30,000 किलोमीटर का एनुअल मेंटेनेंस केयर पैकेज शामिल है।
द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रेनॉल्ट क्विड पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
  • Kia Syros
    Kia Syros
    Rs.6 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : मार, 2025
  • बीवाईडी सीगल
    बीवाईडी सीगल
    Rs.10 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : जनव, 2025
  • एमजी 3
    एमजी 3
    Rs.6 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : फरव, 2025
  • लेक्सस एलबीएक्स
    लेक्सस एलबीएक्स
    Rs.45 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : दिस, 2024
  • निसान लीफ
    निसान लीफ
    Rs.30 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : फरव, 2025
×
We need your सिटी to customize your experience