जुलाई 2023 में मारुति वैगन आर, स्विफ्ट, सेलेरियो, एस-प्रेसो और ऑल्टो के10 पर पाएं 59,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर
संशोधित: जुलाई 10, 2023 02:35 pm | स्तुति | मारुति वैगन आर
- 3.1K Views
- Write a कमेंट
इस महीने मारुति की सबसे सस्ती कार ऑल्टो के10 पर सबसे ज्यादा फायदे मिल रहे हैं
- मारुति ऑल्टो के10 पर 59,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- वैगनआर पर 49,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।
- सेलेरियो हैचबैक पर 54,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- मारुति स्विफ्ट कार 50,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है।
- इस महीने ब्रेजा एसयूवी और अर्टिगा एमपीवी पर कोई डिस्काउंट ऑफर्स नहीं दिए जा रहे हैं।
मारुति अपने चुनिंदा एरीना मॉडल्स पर जुलाई 2023 में डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है। इस महीने मारुति ऑल्टो के10, वैगन आर, सेलेरियो, ईको, स्विफ्ट और डिजायर कार पर नकद डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। हालांकि, मारुति अर्टिगा और ब्रेजा जैसे प्रीमियम मॉडल्स पर इस महीने कोई फायदे नहीं मिल रहे हैं।
यहां देखें मारुति के जुलाई 2023 महीने के मॉडल-वाइज डिस्काउंट ऑफर्स:
मारुति ऑल्टो के10
ऑफर्स |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
40,000 रुपये तक |
एक्सचेंज ऑफर |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
4,000 रुपये तक |
कुल डिस्काउंट |
59,000 रुपये तक |
- ऊपर बताए गए डिस्काउंट ऑफर्स मारुति ऑल्टो के10 के मैनुअल वेरिएंट पर दिए जा रहे हैं। इस गाड़ी के एएमटी और सीएनजी वेरिएंट्स पर 20,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है।
- ऑल्टो के10 के सीएनजी वेरिएंट्स पर कोई कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
- इस एंट्री-लेवल हैचबैक कार की कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.96 लाख रुपये के बीच है।
मारुति एस-प्रेसो
ऑफर्स |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
39,000 रुपये तक |
एक्सचेंज ऑफर |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
4,000 रुपये तक |
कुल डिस्काउंट |
58,000 रुपये तक |
- मारुति एस-प्रेसो के टॉप वेरिएंट वीएक्सआई+ पर सबसे ज्यादा 39,000 रुपये तक का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- इस हैचबैक कार के वीएक्सआई और सीएनजी वेरिएंट्स पर 35,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि इसके स्टैंडर्ड, एलएक्सआई और एएमटी वेरिएंट्स पर 30,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- एस-प्रेसो के सीएनजी वेरिएंट्स पर कोई कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
- मारुति एस-प्रेसो की कीमत 4.27 लाख रुपये से 6.12 लाख रुपये के बीच है।
मारुति ईको
ऑफर्स |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये |
एक्सचेंज ऑफर |
10,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
4,000 रुपये तक |
कुल डिस्काउंट |
29,000 रुपये तक |
- मारुति ईको एमपीवी पर 24,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।
- इस गाड़ी के सीएनजी वेरिएंट्स पर कोई कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
- मारुति ईको की कीमत 5.27 लाख रुपये से 6.53 लाख रुपये के बीच है।
मारुति वैगन आर
ऑफर्स |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
25,000 रुपये तक |
एक्सचेंज ऑफर (7 साल से कम पुरानी कारें) |
20,000 रुपये |
एक्सचेंज ऑफर (7 साल तक या उससे ज्यादा पुरानी कारें) |
15,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
4,000 रुपये |
कुल लाभ |
49,000 रुपये तक |
- मारुति वैगन आर के मैनुअल वेरिएंट पर 25,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि इसके एएमटी वेरिएंट्स पर केवल 15,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है।
- यदि आप अपनी सात साल पुरानी कार को एक्सचेंज कर नई वैगन आर से लेते हैं तो ऐसे में आपको 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। वहीं, यदि आप अपनी सात साल या उससे ज्यादा पुरानी कार को एक्सचेंज करते हैं तो आपको 15,000 रुपये का ऑफर मिल सकेगा।
- वैगन आर के सीएनजी वेरिएंट्स पर कोई कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
- मारुति वैगन आर की कीमत 5.54 लाख रुपये से 7.43 लाख रुपये के बीच है।
सेलेरियो
ऑफर्स |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
35,000 रुपये |
एक्सचेंज ऑफर |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
4,000 रुपये तक |
कुल डिस्काउंट |
54,000 रुपये तक |
- मारुति सेलेरियो के वीएक्सआई, जेडएक्सआई, जेडएक्सआई+ और एएमटी वेरिएंट्स पर सबसे ज्यादा फायदे मिल रहे हैं।
- इस गाड़ी के बेस वेरिएंट एलएक्सआई और सीएनजी वेरिएंट्स पर 30,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- सेलेरियो के सीएनजी वेरिएंट्स पर कोई कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
- इस हैचबैक कार की कीमत 5.37 लाख रुपये से 7.14 लाख रुपये के बीच है।
स्विफ्ट
ऑफर्स |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
25,000 रुपये तक |
एक्सचेंज ऑफर (7 साल से कम पुरानी कारें) |
20,000 रुपये |
एक्सचेंज ऑफर (7 साल तक या उससे ज्यादा पुरानी कारें) |
15,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
5,000 रुपये |
कुल लाभ |
50,000 रुपये तक |
- ऊपर बताए गए ऑफर्स मारुति स्विफ्ट के वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई+ वेरिएंट्स के साथ मिल रहे हैं।
- इस गाड़ी के बेस एलएक्सआई वेरिएंट पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।
- इस कार के सीएनजी वेरिएंट्स पर केवल नकद डिस्काउंट ही दिया जा रहा है।
- यदि आप स्विफ्ट स्पेशल एडिशन खरीदते हैं तो ऐसे में आपको अतिरिक्त 8,400 रुपये खर्च करने होंगे। इस गाड़ी पर एक्सचेंज ऑफर और कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
- स्विफ्ट हैचबैक की कीमत 5.99 लाख रुपये से 9.03 लाख रुपये के बीच है।
डिजायर
ऑफर्स |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
- |
एक्सचेंज ऑफर |
10, 000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
- |
कुल डिस्काउंट |
10, 000 रुपये तक |
- मारुति अपनी डिजायर कार पर सबसे कम फायदे दे रही है। इस गाड़ी पर नकद डिस्काउंट या कॉर्पोरेट बेनिफिट नहीं दिए जा रहे हैं।
- इस सबकॉम्पेक्ट सेडान की कीमत 6.52 लाख रुपये से 9.39 लाख रुपये के बीच है।
ऊपर बताए गए सभी डिस्काउंट ऑफर्स लोकेशन अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं, ऐसे में ऑफर्स की सही जानकारी के लिए मारुति एरीना डीलरशिप पर जाकर संपर्क करें। यह डिस्काउंट ऑफर्स 31 जुलाई तक ही मान्य है।
सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।