1 अप्रैल से 3 प्रतिशत तक बढ़ जाएंगे फोर्ड की इन कारों के दाम
प्रकाशित: मार्च 26, 2021 02:25 pm । भानु । फोर्ड इकोस्पोर्ट
- 4K Views
- Write a कमेंट
- अपने लाइनअप में मौजूद सभी कारों के दाम बढ़ाने जा रही है फोर्ड
- 3 प्रतिशत तक बढ़ेंगे दाम
- 1 अप्रैल को जारी हो जाएगी नई प्राइस लिस्ट
1 अप्रैल 2021 से नया वित्तीय वर्ष शुरू होने जा रहा है जिसे देखते हुए अब लगभग सभी कार मैन्युफैक्चरर अपनी कारों के दाम बढ़ाने का मन बना चुके हैं। इस लिस्ट में फोर्ड मोटर्स भी शामिल है जो 1 अप्रैल से अपने मॉडल्स पर 3 प्रतिशत तक दाम बढ़ाने जा रही है। कंपनी के मॉडल लाइनप और उनकी मौजूदा प्राइस लिस्ट पर डाल लेते हैं एक नजर:
मॉडल |
मौजूदा कीमत |
फिगो |
5.64 लाख रुपये से लेकर 8.19 लाख रुपये |
एस्पायर |
7.24 लाख रुपये से लेकर 8.69 लाख रुपये |
फ्रीस्टाइल |
7.09 लाख रुपये से लेकर 8.84 लाख रुपये |
इकोस्पोर्ट |
7.99 लाख रुपये से लेकर 11.49 लाख रुपये |
एंडेवर |
29.99 लाख रुपये से लेकर 35.45 लाख रुपये |
फोर्ड के मॉडल्स पर बढ़ने जा रही प्राइस की जानकारी से 1 अप्रैल के दिन पर्दा उठाया जाएगा। इस वक्त भारत में फोर्ड की 5 कारें: फिगो, एस्पायर, फ्रीस्टाइल, इकोस्पोर्ट और एंडेवर मौजूद हैं।
हाल ही में फोर्ड ने इको स्पोर्ट की वेरिएंट लिस्ट में टॉप मॉडल एस पर बेस्ड नया वेरिएंट एसई शामिल किया है। इस नए वेरिएंट में इकोस्पोर्ट का ट्रेडमार्क बूट माउंटेड स्पेयर व्हील जैसे कुछ फीचर्स नहीं दिए गए हैं। हालांकि इसमें एस वेरिएंट वाले काफी फीचर्स दिए गए हैं और ये इस वेरिएंट से 50,000 रुपये सस्ता भी है।
यह भी पढ़ें:भारत में जल्द लॉन्च होने वाली अपकमिंग एसयूवी कारें
इसके अलावा फोर्ड, महिंद्रा एक्सयूवी500 की तर्ज पर एक मिड साइज एसयूवी कार पर भी काम कर रही है जिसे भारतीय बाजार में 2022 तक लॉन्च किया जा सकता है। इसमें काफी सारे प्रीमियम फीचर्स, पेट्रोल डीजल इंजन के ऑप्शन और एक्सयूवी500 की तरह ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जा सकता है। इस अपकमिंग एसयूवी का मुकाबला टाटा हैरियर, महिंद्रा एक्सयूवी500 और एमजी हेक्टर से होगा।
यह भी पढ़ें:फोर्ड की नई एसयूवी कार की तस्वीरें हुईं लीक, महिंद्रा एक्सयूवी500 2021 पर बेस्ड हो सकती है ये गाड़ी
0 out ऑफ 0 found this helpful