लॉन्च से पहले हुंडई ग्रैंड आई10 निओस के प्रोडक्शन मॉडल से उठा पर्दा
संशोधित: सितंबर 13, 2019 11:41 am | भानु | हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023
- 1.1K Views
- Write a कमेंट
लेटेस्ट अपडेट: हुंडई ने 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम इंडिया) की शुरुआती कीमत पर ग्रैंड आई10 निओस को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। दोनों इंजन के साथ मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
हुंडई मोटर्स अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट हैचबैक ग्रैंड आई10 के नए जनरेशन मॉडल को पेश करने जा रही है। इसे 20 अगस्त 2019 के दिन बाज़ार में उतारा जाएगा। कंपनी ने इसका नाम ग्रैंड आई10 निओस रखा है। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इसकी एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। हुंडई के चेन्नई स्थित श्रीपेरांबदुर प्लान्ट में इसके पहले प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा उठाया गया है।
यह ग्रैंड आई10 का थर्ड जनरेशन मॉडल है जिसमें नई एक्सटीरियर और इंटीरियर स्टाइलिंग दी गई है। कार के नए एक्सटीरियर डिज़ाइन में सबसे ज्यादा आकर्षक फीचर बूमरैंग शेप वाली एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप हैं।
ग्रैंड आई10 निओस 2019 में नए डैशबोर्ड पर दिए गए कुछ फीचर्स हुंडई और किया मोटर्स की कुछ कारों से लिए गए हैं। इनमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंस्टरुमेंट क्लस्टर और नया स्टीयरिंग व्हील शामिल है।
न्यू ग्रैंड आई10 निओस 1.2 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन में उपलब्ध होगी। दोनों इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। यह गाड़ी कुल 5 वेरिएंट एरा, मैग्ना, स्पोर्ट्ज़, स्पोर्ट्ज़ ड्यूल टोन और अस्टा में उपलब्ध होगी।
हुंडई निओस के साथ साथ ही ग्रैंड आई का मौजूदा वर्जन भी बाज़ार में उपलब्ध रहेगा। इसकी कीमत 5.2 लाख रुपये से लेकर 7.7 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला मारुति स्विफ्ट, इग्निस, फोर्ड फिगो और निसान माइक्रा से होगा।
यह भी पढ़ें: हुंडई ग्रैंड आई10 निओस का करें इंतज़ार या चुनें सेगमेंट की अन्य कारों में से कोई बेहतर विकल्प
0 out ऑफ 0 found this helpful