फेसलिफ्ट टोयोटा ग्लैंजा का टीज़र हुआ जारी, 15 मार्च को होगी लॉन्च
प्रकाशित: मार्च 03, 2022 03:25 pm । स्तुति । टोयोटा ग्लैंजा
- 1.1K Views
- Write a कमेंट
- नई टोयोटा ग्लैंजा का ऑफिशियल टीज़र जारी हुआ है। तस्वीरों में इसके फ्रंट डिजाइन की झलक देखने को मिली है।
- इस हैचबैक कार में पतली ग्रिल, बड़ा एयर डैम और स्पोर्टी फ्रंट बंपर दिया गया है।
- इसकी फीचर लिस्ट मारुति बलेनो 2022 से मिलती जुलती हो सकती है। इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
- फेसलिफ्ट ग्लैंजा में नई बलेनो कार वाली ही पेट्रोल पावरट्रेन मैनुअल और एएमटी ऑप्शंस के साथ मिलेगी।
- भारत में नई टोयोटा ग्लैंजा की प्राइस 8 लाख रुपए से 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।
टोयोटा ग्लैंजा को जल्द फेसलिफ्ट अपडेट मिलने वाला है। कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले इस गाड़ी का ऑफिशियल टीज़र भी जारी कर दिया है। यह पहले ही कन्फर्म हो चुका है कि टोयोटा की इस अपकमिंग हैचबैक कार का लुक बलेनो से थोड़ा अलग होगा।
टीज़र में फेसलिफ्ट ग्लैंजा के फ्रंट डिजाइन की झलक देखने को मिली है। तस्वीरों में इस कार में पतली ग्रिल और स्पोर्टी बंपर बड़े एयर डैम के साथ दिए गए हैं। यह गाड़ी नई बलेनो 2022 पर बेस्ड है, लेकिन इसका फ्रंट लुक इससे काफी अलग है। इसके अलॉय व्हील की डिज़ाइन भी एकदम नई लगती है। फोटोज़ में इस कार के रियर साइड की झलक नज़र नहीं आई है, लेकिन अनुमान है कि इसका लुक बलेनो के रियर से मिलता जुलता हो सकता है।
नई टोयोटा ग्लैंजा में 2022 बलेनो वाले ही इंटीरियर अपडेट्स दिए गए हैं जिनमें नए डिज़ाइन का डैशबोर्ड और 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। हालांकि, टोयोटा की इस अपकमिंग कार के केबिन में बलेनो से अलग कलर थीम ब्लैक और बेज दी जाएगी। अनुमान है कि इसमें नई बलेनो वाले ही फीचर्स दिए जा सकते हैं, लेकिन अब तक ग्लैंजा में केवल कनेक्टेड टेक्नोलॉजी फीचर का देना ही कन्फर्म हुआ है। चूंकि हम इसके टीज़र में फ्रंट कैमरे को भी स्पॉट कर सके हैं, ऐसे में हमें लगता है कि यह अपडेटेड टोयोटा हैचबैक कार 360 डिग्री कैमरा व्यू के साथ भी सकती है। उम्मीद है कि ग्लैंजा का एंट्री लेवल वेरिएंट दमदार फीचर्स से लैस हो सकता है। इस गाड़ी के साथ बलेनो से ज्यादा बेहतर आफ्टरसेल्स पैकेज मिल सकता है।
फेसलिफ्ट ग्लैंजा में बलेनो वाले 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ आइडल स्टार्ट स्टॉप स्टैंडर्ड दिया जाएगा। मारुति बलेनो की तरह ही इसमें भी इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। इसके अलावा इसमें पुराने सीवीटी गियरबॉक्स को एएमटी गियरबॉक्स से रिप्लेस किया जाएगा। कंपनी ने इसमें से माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का ऑप्शन हटा दिया है, ऐसे में इस गाड़ी का माइलेज फिगर अब 1.5 किलोमीटर/लीटर कम हो जाएगा।
भारत में 2022 टोयोटा ग्लैंजा की प्राइस मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में ग्लैंजा की कीमत 7.70 लाख से 9.66 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। भारत में इस कार को 15 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति बलेनो, टाटा अल्ट्रोज़, हुंडई आई20 और होंडा जैज़ से होगा।
यह भी देखें: टोयोटा ग्लैंजा ऑन रोड प्राइस